Loading election data...

लॉकडाउन में मारुति को बना दी Lamborghini, अब फरारी बनाने की तैयारी

महंगी गाड़ियों का शौक किसे नहीं होता कुछ लोग इस सपने को पूरा करने के लिए खूब पैसे कमाने पर ध्यान देते हैं तो कुछ इस सपने को अपनी मेहनत के दम पर पूरा कर लेते हैं. Lamborghini पर कई गाने बने हैं. इस गाड़ी का क्रेज आप लोगों के साथ- साथ बॉलीवुड स्टार्स पर भी देखा जाता है. Lamborghini चलाने का शौक नूरुल हक को भी था.

By PankajKumar Pathak | June 21, 2021 6:39 AM

एक साधारण मैकेनिक ने Lamborghini का सपना पूरा किया और अब फरारी का सपना देख रहा है. हैरान करने वाली बात यह है कि वह इन गाड़ियों को विदेश से नहीं मंगवा रहा खुद तैयार कर रहा है.

महंगी गाड़ियों का शौक किसे नहीं होता कुछ लोग इस सपने को पूरा करने के लिए खूब पैसे कमाने पर ध्यान देते हैं तो कुछ इस सपने को अपनी मेहनत के दम पर पूरा कर लेते हैं. Lamborghini पर कई गाने बने हैं. इस गाड़ी का क्रेज आप लोगों के साथ- साथ बॉलीवुड स्टार्स पर भी देखा जाता है. Lamborghini चलाने का शौक नूरुल हक को भी था.

नूरुल हक असम के करीमगंज जिले के रहने वाले हैं. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की. पेशे से मैकेनिक का काम कर रहे नूरुल ने अपनी पुरानी मारुति सुजुकी स्विफ्ट को Lamborghini में बदल दिया.नूरुल हक ने बताया कि इस तैयार करने में लंबा वक्त लगा लगभग आठ महीने और छह लाख रुपये खर्च करके उन्होंने इसे तैयार किया है.

Also Read: Petrol Diesel Price: फिर लग गयी तेल की कीमत में आग,जानें आपके शहर का भाव

नूरुल ने यह काम अपने पिता से सीखा, उनके पिता भी मैकेनिक थे. नागालैंड के दीमापुर शहर में उनका एक गैरेज था. यहां उन्होंने लंबे समय तक काम किया. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने यह बात बतायी. नूरुल ने कहा, मुझे हमेशा से महंगी गाड़ियों का शौक रहा है.

कोरोना संक्रमण के इस दौर में जहां लॉकडाउन ने कई लोगों का रोजगार छिन लिया, कई काम बंद हो गये. इसी लॉकडाउन ने नूरुल को आइडिया दिया की वह घर बैठे अपने इस सपने पर काम कर सकते हैं. नूरुल बताते हैं कि लॉकडाउनके कारण जब वह घर बैठ गये तो उन्हें अपने इस सपने को पूरा करने का ख्याल आया. खुद की Lamborghini जैसी दिखने वाले गाड़ी बनाने का सोचा और इस पर काम करना शुरू कर दिया.

इस काम में उनकी मदद की यूट्यूब ने सबसे पहले उन्होंने सेकेंड हैंड मारुति कार खरीदी. यूट्यूब पर वीडियो देखकर उन्होंने काम शुरू किया. नूरुल धीरे- धीरे कार में खर्च करते रहे, जरूरी सामान लाते रहे उन्हें इस कार बनाने में 6,20,000 रुपये का खर्च हो गया.

Also Read:
कोरोना काल में वसीयत बनवाने वालों की भीड़ बढ़ी, तीसरी लहर के खौफ ने बढ़ायी भीड़

क्या इस् कार को वो अपने पास रखेंगे इस पर नूरुल ने जवाब दिया कि अगर कोई इस कार की कद्र करने वाला मिल जायेगा तो मैं उसे गाड़ी दे दूंगा लेकिन इसे खरीदने वाला मेरी तरह सपने देखने वाला और इसे पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश करने वाला होना चाहिए. अब इस सपने को पूरा करने के बाद वो Ferrari बनाना चाहते हैं लेकिन वो चाहते हैं कि पुलिस उन्हें परेशान ना करे और कार की सवारी करने दे.

Next Article

Exit mobile version