Land for Job Scam: पीएम मोदी को लिखे पत्र में तेजस्वी यादव का भी हस्ताक्षर, जानें संजय राउत ने क्या कहा
Land for Job Scam: कार्रवाई बदले की भावना से हो रही है. किरिट सौम्या ने जो विक्रांत घोटाला किया उसमें तो उन्हें क्लीन चिट मिल गयी. उनकी जांच बंद कर दी गयी. जानें क्या बोले संजय राउत
Land for Job Scam: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार की मुश्किलें जमीन के बदले नौकरी मामले में बढ़ती जा रही है. एक ओरजहां शुक्रवार को राजद सुप्रीमों के परिवार और करीबियों के पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देशभर में 24 ठिकानों पर छापेमारी की. वहीं दूसरी ओर आज तेजस्वी यादव को केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने पूछताछ के लिए बुलाया है. इस बीच मामले पर सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आयी है.
सांसद संजय राउत ने क्या कहा
सांसद संजय राउत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विपक्ष के द्वारा जो पत्र लिखा है उसमें महाराष्ट्र से शरद पवार और उद्धव ठाकरे है, उसमें तेजस्वी यादव के भी हस्ताक्षर हैं और अब यह कार्रवाई की जा रही है. 2 दिन से लालू यादव और उनके परिवार के पर यह रेड चल रही है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार आपातकाल नहीं बल्कि तानाशाही से भी उपर उठ कर यह कर रही है.
PM को विपक्ष ने जो पत्र लिखा है उसमें महाराष्ट्र से शरद पवार और उद्धव ठाकरे है,उसमें तेजस्वी यादव के भी हस्ताक्षर हैं और अब यह कार्रवाई हो रही।2 दिन से लालू यादव और उनके परिवार के पर यह रेड चल रही है। सरकार आपातकाल नहीं बल्कि तानाशाही से भी उपर उठ कर यह कर रही है: सांसद संजय राउत pic.twitter.com/XfwytuXsZc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2023
आगे सांसद संजय राउत ने कहा कि यह कार्रवाई बदले की भावना से हो रही है. किरिट सौम्या ने जो विक्रांत घोटाला किया उसमें तो उन्हें क्लीन चिट मिल गयी. उनकी जांच बंद कर दी गयी. ED सिर्फ BJP की विरोधी पार्टियों पर कार्रवाई के लिए जा रही है.
कांग्रेस की प्रतिक्रिया
इधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके ‘‘लोकतंत्र की हत्या का कुत्सित प्रयास’’ कर रही है. उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तथा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार के कई परिसर पर ईडी की छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए यह बात कही. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बिहार के कई शहरों में छापेमारी की.
पिछले 14 घंटे से मोदी जी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री @yadavtejashwi के घर पर ED बैठा रखी है।
उनकी गर्भवती पत्नी और बहनें को सताया जा रहा है। @laluprasadrjd जी बुजुर्ग हैं, बीमार हैं, तब भी मोदी सरकार ने उनके प्रति मानवता नहीं दिखाई।
अब पानी सिर के ऊपर से चला गया है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 10, 2023
खरगे ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार, विपक्षी नेताओं पर ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या का कुत्सित प्रयास कर रही है. जब देश के भगोड़े करोड़ों रुपये लेकर भागे तब मोदी सरकार की एजेंसियां कहां थी ? जब “परम मित्र” की संपत्ति आसमान छूती है तो जांच क्यों नहीं होती? इस तानाशाही का जनता मुंहतोड़ जवाब देगी !” खरगे ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा कि मोदी जी ने पिछले 14 घंटों से बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर ईडी को लगा रखा है. खरगे ने कहा, ‘‘उनकी गर्भवती पत्नी और बहनों को परेशान किया जा रहा है. लालू प्रसाद जी वृद्ध और बीमार हैं, फिर भी मोदी सरकार ने उनके प्रति इंसानियत नहीं दिखायी.
भाषा इनपुट के साथ