15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu And Kashmir: गुलमर्ग में 2 विदेशी नागरिकों की मौत, स्कीइंग के दौरान हुआ भूस्खलन

जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में भूस्खलन से 2 विदेशी नागरिकों की मौत की खबर , 19 विदेशी नागरिकों को रेस्क्यू कर लिया गया है.

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में भूस्खलन से 2 विदेशी नागरिकों की मौत की खबर सामने आयी है, जबकी 19 विदेशी नागरिकों को रेस्क्यू कर लिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गया. दरअसल यहां पर प्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट (Ski Resort) में अफरवात चोटी में स्कीइंग करने के दौरान ये हादसा हुआ.

हादसे में दो लोगों की मौत

जब यह घटना हुई, उस दौरान कुछ स्कियर स्कीइंग कर रहे थे, अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं की गई है, एसएसपी बारामुला (SSP Baramulla) ने मीडिया से बात करते हुए कहा, गुलमर्ग में हिमस्खलन में दो विदेशी नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 19 विदेशी नागरिकों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है, बचाव दल मौके पर मौजूद है.

सोमवार से हो रही भारी बर्फ़बारी

आपको बताएं की पिछले सोमवार से कश्मीर में भारी बर्फ़बारी (Snowfall) हो रही थी मगर मंगलवार को मौसम साफ़ होने की वजह से धूप निकली जिससे बर्फ पिघलने के बाद ये हादसा हुआ। फिलहाल अब भी भारी बर्फ़बारी की वजह से जम्मू कश्मीर में कई राज्य मार्ग बंद हैं. इससे पूर्व जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन से यातायात प्रभावित हो गया था जिस वजह से जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद करना पड़ा था , जिला प्रशासन अब भी यातायात सुचारु रूप से चालू करने में जुटा हुआ है.

वहीं इसे लेकर अधिकारियों ने दिशानिर्देश जारी कर लोगों से राजमार्ग पर यात्रा नहीं क करने की सलाह दी गयी है . बता दें कि राजमार्ग बाधित होने से उस पर कई जगह सैंकड़ो वाहन फंस गए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें