मानसून की बारिश कई राज्यों के लिए आफत की बारिश बनकर आयी है इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश में आज लैंड स्लाइड की एक घटना हुई जिसमें नौ लोगों की मौत हो गयी है.
जानकारी के अनुसार सांग्ला-छितकुल इलाके में भूस्खलन हुआ और एक बड़ा चट्टान यात्रियों से भरे हुए टेंपो पर गिर गया, जिसकी वजह से नौ लोगों की मौत हुई. टेंपो में कुल 11 लाख सवार थे जिनमें से नौ की मौत हो गयी. मृतक छितकुल से सांग्ला की ओर जा रहे थे.
#WATCH | Himachal Pradesh: Boulders roll downhill due to landslide in Kinnaur district resulting in bridge collapse; vehicles damaged pic.twitter.com/AfBvRgSxn0
— ANI (@ANI) July 25, 2021
इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें यह दिख रहा है कि किस तरह सांग्ला घाटी में बड़े-बड़े चट्टान गिर रहे हैं. इस भूस्खलन में कई घर भी क्षतिग्रस्त हुए थे.
दुर्घटना में मारे गये लोग एक परिवार के नहीं थे.उनकी पहचान की जा रही है और परिवार को सूचित किया जा रहा है. किन्नौर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
I spoke to the Kinnaur district administration and inquired about the accident. The administration has started rescue operation at the spot & immediate relief is being provided there. I pray to God for speedy recovery of the injured: Himachal Pradesh CM Jairam Thakur pic.twitter.com/5oxHegLzv0
— ANI (@ANI) July 25, 2021
आईटीबीपी पुलिस की टीम बदसेरी गांव पहुंच गयी है जहां यह दुर्घटना हुई है. आईटीबीपी ने यह जानकारी दी है कि तीन लोग घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्होंने किन्नौर जिला प्रशासन से बात की है और दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि राहत कार्य शुरू कर दिया गया है.
दुर्घटना के संबंध में शुरुआत खबर आयी है, बताया जा रहा है कि दुर्घटना दोपहर में हुई है, अभी इस दुर्घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है. महाराष्ट्र के रायगढ़ में भी भूस्खलन की घटना हुई है जिसमें 73 लोगों की मौत हुई है.
Posted By : Rajneesh Anand