Loading election data...

लता मंगेशकर के निधन पर शोक में 7 फरवरी को महाराष्ट्र सरकार ने की अवकाश की घोषणा, बंगाल में भी छुट्टी

महान गायिका लता मंगेशकर का आज सुबह निधन हो गया. वे कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भरती हुईं थीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2022 4:51 PM

भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर महाराष्ट्र सरकार ने शोक व्यक्त करने के लिए सात फरवरी सोमवार को अवकाश घोषित किया है. वहीं बंगाल सरकार ने लता मंगेशकर के निधन के शोक में उन्हें सम्मान देने के लिए सात फरवरी को आधे दिन की छुट्टी घोषित की है.

कोरोना वायरस से संक्रमित थीं

गौरतलब है कि महान गायिका लता मंगेशकर का आज सुबह निधन हो गया. वे कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भरती हुईं थीं. कुछ दिन पहले उनकी तबीयत में सुधार हो रहा था लेकिन कल शाम उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी.

ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन

उनका पार्थिव शरीर रविवार को यहां कड़ी सुरक्षा के बीच ब्रीच कैंडी अस्पताल से उनके आवास लाया गया था. दिवंगत गायिका की अंतिम झलक पाने के लिए उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ अस्पताल के बाहर जुटी थी.


शाम 6.30 पर अंतिम संस्कार 

लता मंगेशकर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके बाद उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार आज शाम 6.30 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा.

पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि लता जैसी आत्माएं मानवता को सदियों में कभी-कभार वरदान की तरह मिलती हैं और उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है. उनके व्यक्तित्व का विस्तार सिर्फ गानों की संख्या पर सीमित नहीं था. मेरे जैसे अनेक लोग हैं जो गर्व से कहेंगे कि लता दीदी के साथ उनका निकट संबंध था.

Also Read: लता मंगेशकर ने क्यों नहीं की थी शादी, ‘स्वर कोकिला’ ने खुद बताई थी ये बड़ी वजह

Next Article

Exit mobile version