Jammu Kashmir: श्रीनगर के लाल बाजार में देर शाम आतंकी हमला, एक पुलिस जवान की मौत, तीन घायल

श्रीनगर के लाल बाजार में देर शाम आतंकवादियों ने एक नाके पर गोलीबारी की. इस दौरान पुलिस के सहायक उप निरीक्षक की मौत हो गयी जबकि तीन आरक्षक हमले में घायल हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2022 8:43 PM

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार शाम आतंकी हमला हो गया. जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार श्रीनगर शहर के लाल बाजार इलाके में आतंकियों ने पुलिस नाका पार्टी पर फायरिंग की. इस आतंकी घटना में एएसआई मुश्ताक अहमद ने दम तोड़ दिया जबकि तीन अन्य पुलिस के जवान घालय हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और पुलिस और सेना की संयुक्त सर्च अभियान जारी है.


भारतीय सेना ने आतंकियों के साजिश को किया नाकाम

वहीं, पुलवामा जिले के चौधरी बाग रोड में भारतीय सेना ने 5 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर और 5 किलोग्राम विस्फोटक से युक्त एक आईईडी बरामद किया है. भारतीय सेना के चिनार कोर के योद्धाओं ने इसे बरामद किया है. बताया जा रहा है कि आंतकी किसी बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, जिन्हें सेना के जवानों ने नाकाम किया है. इससे पहले सुरक्षा बलों की एक टुकड़ी ने जैश ए मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अवंतीपोरा इलाके के वांडकपोरा में सुरक्षा बलों द्वारा सर्च अभियान चलाने के बाद शुरू हुई. इस मुठभेड़ में कैसर कोका को जवानों ने मार गिराया.

Also Read: Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया
एक आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद

कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था. सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि एक जवान शहीद हो गया था. अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले के करनाह सेक्टर के गुरान नाला अमरोही में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि मौके से एक एके राइफल, तीन एके मैगजीन, 200 एके कारतूस, तीन पिस्तौल, चार पिस्तौल की मैगजीन और चार हथगोले बरामद किए गए थे.

Also Read: सुबह की न्यूज डायरी: जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर

Next Article

Exit mobile version