15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Latest corona vaccine update: कैसे दी जायेगी कोरोना वैक्सीन, क्या होगी प्रक्रिया, सरकार ने जारी किया दिशा निर्देश

कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार है. सरकार ने इस संबंध में दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है. इस निर्देश के अनुसार प्रत्येक सत्र में 100- 200 लोगों को टीका दिया जायेगा. टीका देने के बाद तुरंत आपको घर वापस लौटने की इजाजत नहीं होगी.

कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार है. सरकार ने इस संबंध में दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है. इस निर्देश के अनुसार प्रत्येक सत्र में 100- 200 लोगों को टीका दिया जायेगा. टीका देने के बाद तुरंत आपको घर वापस लौटने की इजाजत नहीं होगी. वैक्सीन लेने के बाद 30 मिनट तक आपके स्वास्थ्य पर नजर रखी जायेगी. अगर आपके स्वास्थ्य पर असर नहीं पड़ता तो आपको घर जाने की इजाजत होगी.

जिस जगह पर वैक्सीन दिया जायेगा वहां एक व्यक्ति को ही प्रवेश करने की इजाजत होगी. जारी किये गये दिशा निर्देश के अनुसार कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (को-विन) प्रणाली को वैक्सीन केलिए तैयार की गयी सूची में लाभार्थियों का पता लगाने का भी निर्देश दिया है. जहां वैक्सीनेशन की तैयारी होगी वहां प्राथमिकता के आधार पर तय किये गये लोग को ही वैक्सीन दिया जायेगा. इसी जगह पर अन्य लोगों को आकर पंजीकरण कराना होगा.

जो कोरोना वैक्सीन तैयार किया गया है उसे सूरज की रौशनी से बचाकर रखना जरूरी है इसके लिए विशेष व्यस्था की गयी है. जिस वक्त वैक्सीन दिया जायेगा उसी वक्त वैक्सीन की शीशी खोली जायेगी और तुरंत टीका दे दिया जायेगा. वैक्सीन का सत्र खत्म होने के बाद उसे कोल्ड चेन स्थान पर वापस भेजना होगा.

Also Read: 6th pay commission की मांग को लेकर नर्सों ने की हड़ताल

यह टीकाकरण वृहद पैमाने पर होना है ‘‘भारत में 1.3 अरब से ज्यादा लोगों को यह वैक्सीन देना है यह बड़ी चुनौती है. लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं उन सवालों का जवाब भी समय- समय पर देना है. संबंध में सोशल मीडिया या मीडिया में अफवाह या नकारात्मक बातें भी फैलायी जा सकती है. ” टीकाकरण टीम में पांच सदस्य होंगे. हर दिन सत्र में 100 लोगों का टीकाकरण होना चाहिए . अगर टीकाकरण वाले स्थान पर समुचित व्यवस्था है और प्रतीक्षा कक्ष का इंतजाम है तो एक और सत्र का इंतजाम हो सकता है.

सरकार ने किन लोगों को कोरोना वैक्सीन में पहले प्राथमिकता दी जायेगी इसे लेकर स्पष्ट कर दिया है, स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 50 साल से अधिक्र उम्र के लोगों का टीकाकरण होना है. इसके बाद नंबर आयेगा गंभीर रोग से ग्रस्त 50 से कम उम्र के लोगों और महामारी की स्थिति और टीके की उपलब्धता के आधार पर अंत में बाकी आबादी का टीकाकरण हो सकेगा.

Also Read: Gmail,Youtube Down: डाउन हो गया यूट्यूब और जी मेल, गूगल ने कहा- हम काम कर रहे हैं

‘‘50 साल या उससे ज्यादा उम्र की आबादी को चिन्हित करने के लिए लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए नवीनतम मतदाता सूची का इस्तेमाल किया जाना है. पहले चरण में लगभग 30 करोड़ आबादी का टीकाकरण किये जाने की योजना है .इसके लिए मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और पेंशन दस्तावेज समेत 12 फोटो पहचान दस्तावेजों का इस्तेमाल किया जा सकेगा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें