चार युद्धों में मात खाने वाला PAK अब आतंकवाद के जरिये लड़ रहा प्रॉक्सी वार, किसी भी मुकाबले को भारत तैयार : राजनाथ सिंह

Defence Minister Rajnath Singh At The Combined Graduation Parade At Airforce Academy in Dundigal रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हैदराबाद के डुंडीगल में एयर फोर्स अकादमी में कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड का शनिवार को जायजा लिया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि अब तो भारत आतंकवादियों के खिलाफ देश के भीतर ही नहीं, बल्कि सीमा पार जाकर भी प्रभावी कारवाई कर रहा है. रक्षा मंत्री ने कहा, बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कारवाई करके सारी दुनिया को भारतीय सेना की ताकत और आतंक के खिलाफ उसके मजबूत इरादों से परिचित करा दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2020 11:32 AM
an image

Defence Minister Rajnath Singh At The Combined Graduation Parade At Airforce Academy in Dundigal रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हैदराबाद के डुंडीगल में एयर फोर्स अकादमी में कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड का शनिवार को जायजा लिया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि अब तो भारत आतंकवादियों के खिलाफ देश के भीतर ही नहीं, बल्कि सीमा पार जाकर भी प्रभावी कारवाई कर रहा है. रक्षा मंत्री ने कहा, बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कारवाई करके सारी दुनिया को भारतीय सेना की ताकत और आतंक के खिलाफ उसके मजबूत इरादों से परिचित करा दिया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पश्चिमी सेक्टर में पाकिस्तान से लगती सीमाओं पर आए दिन हमारा पड़ोसी कुछ न कुछ नापाक हरकतें करते रहता है. एक नहीं बल्कि चार युद्धों में मात खाने के बाद भी पाकिस्तान आतंकवाद के जरिये एक प्रॉक्सी वार लड़ रहा है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि दोनों देशों के बीच सैन्य और कूटनीतिक चैनल के जरिये बातचीत हो रही है. हम संघर्ष नहीं, बल्कि शांति चाहते हैं. मगर, देश के स्वाभिमान पर किसी भी तरह की चोट हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हम किसी भी स्थिति का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

रक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तरी क्षेत्र में हाल ही में हुए भारत-चीन गतिरोध से आप सभी परिचित हैं. कोविड जैसे संकट के समय में चीन का यह रवैया उस देश की नीयत को दिखाता है. हमने यह दिखा दिया है कि अब यह हमारा भारत कोई कमजोर भारत नहीं है.

राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में साथ ही कहा कि अब आप जिस संगठन के अंग हैं, उसका एक गौरवशाली इतिहास रहा है. देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा के लिए भारतीय वायुसेना ने जरूरत पड़ने पर, दुश्मनों के हौसले पस्त करने वाले शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया है.

Also Read: Corona Cases in India: कोरोना ने 1 करोड़ भारतीयों पर किया हमला, न हम लड़ने में रहे पीछे न तैयारी में कमजोर, एक नजर सफरनामे पर

Upload By Samir Kumar

Exit mobile version