आंध्र प्रदेश के चित्तूर में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू का स्वागत करने के लिए एकत्र हुए टीडीपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. घटना के दौरान मंडल पार्टी की महिला अध्यक्ष भी घायल हो गई. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. गौरतलब है कि बीते दिन तेलुगु देशम पार्टी की एक रैली में भगदड़ मच गई थी. भगदड़ के कारण हुए हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी.
गौरतलब है कि घटना के बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सड़कों पर जन सभाएं और रैलियां करने पर रोक लगी दी है. बता दें, नेल्लोर में एक राजनीतिक रैली में हुई भगदड़ में 8 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद आंध्र सरकार ने यह फैसला लिया. वहीं आज यानी बुधवार को जब जब टीडीपी के कार्यकर्ता अपने नेता चंद्रबाबू नायडू के स्वागत के लिए इकठ्ठा हुए तो पुलिस ने लाठी चार्च कर दिया.
#WATCH | Andhra Pradesh: Police lathi-charged on TDP workers who gathered to welcome TDP president N Chandrababu Naidu in Chittoor district. During the incident Mandal party woman president was also injured, condition critical. pic.twitter.com/xcOsMlaiFn
— ANI (@ANI) January 4, 2023
सड़कों और गलियों में जनसभा करने पर प्रतिबंध: भगदड़ की घटना के बाद आंध्र सरकार ने गलियों और सड़कों पर सभा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने पुलिस कानून, 1861 की धारा 30 के तहत यह रोक लगाई है. प्रधान सचिव (गृह) हरीश कुमार गुप्ता ने सरकारी आदेश में संबधित जिला प्रशासन और पुलिस तंत्र से ऐसे स्थानों की पहचान करने के लिए कहा है जो जन सभाओं के लिए सार्वजनिक सड़कों से दूर हों, ताकि यातायात, लोगों की आवाजाही, आपात सेवाओं, आवश्यक सामान की आवाजाही आदि बाधित न हो.
सरकारी फैसले का विपक्ष ने की आलोचना: वहीं आंध्र प्रदेश सरकार के फैसले का विपक्षी दलों ने आलोचना की है. तेलुगु देशम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अत्चननाडू ने सभा पर रोक को लेकर कहा है कि विपक्ष सरकार की विफलताओं को उजागर कर रहा है, ऐसे में बस उसकी आवाज को कुचलने के लिए जगन मोहन रेड्डी शासन ने यह काला आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है.
भाषा इनपुट के साथ