Moosewala Murder Case: लॉरेंस बिश्नोई ही है मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड, पंजाब पुलिस का दावा
Moosewala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने स्वीकार कर लिया है कि मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड वही है.
Moosewala Murder Case: आखिरकार लॉरेंस बिश्नोई ने मान लिया है कि पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड वही है. पंजाब पुलिस के एडीजीपी प्रमोद बान ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने स्वीकार किया है कि वह पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड था. उन्होंने कहा कि पिछले अगस्त से इसकी योजना बना रहा था.
एक और आरोपी बलदेव उर्फ निक्कू गिरफ्तार
गैंगस्टर रोधी कार्यबल के प्रमुख बान ने कहा कि एक अन्य आरोपी बलदेव उर्फ निक्कू को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया. शुभदीप सिंह सिद्धू, जिन्हें सिद्धू मूसेवाला के नाम से जाना जाता था, की पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इससे एक दिन पहले पंजाब सरकार ने गायक और 423 लोगों के सुरक्षा कवर में कटौती की थी.
Also Read: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई से होगी पूछताछ, मोहाली ले गई पंजाब पुलिस
अगस्त 2021 से रची जा रही थी साजिश
पंजाब पुलिस के एडीजीपी बान ने कहा, ‘हमने हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई को इस मामले में गिरफ्तार किया था और उसकी रिमांड 27 जून तक बढ़ा दी गयी थी. उसने स्वीकार किया है कि वह (मूसेवाला की हत्या में) मास्टरमाइंड था.’ एडीजीपी ने कहा, ‘हत्या को अंजाम देने की साजिश पिछले साल अगस्त से रची जा रही थी. हमारी जानकारी के मुताबिक, तीन बार रेकी की गयी थी. जनवरी में भी शूटर का एक अलग समूह मूसेवाला को मारने आया था, लेकिन सफल नहीं हुआ.’
पूरी साजिश का खुलासा हो गया है
उन्होंने यह भी कहा कि मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल किये गये वाहन में फतेहाबाद स्थित एक पेट्रोल पंप की 25 मई की एक रसीद मिली थी, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने कड़ियों को जोड़ा. बान ने कहा, ‘फतेहाबाद पेट्रोल पंप से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज से हमने आरोपी प्रियव्रत उर्फ फौजी की पहचान की. हमने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है और पूरी साजिश का खुलासा हो गया है.’
गोल्डी बरार के संपर्क में थे दो शूटर
मानसा की एक अदालत ने गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पूछताछ के लिए पिछले सप्ताह दिल्ली से पंजाब पुलिस द्वारा लाये गये गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की पुलिस रिमांड बढ़ा दी थी. दिल्ली पुलिस ने मामले में दो शूटर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने सोमवार को कहा था कि उनमें से एक घटना के समय कनाडा में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बरार के संपर्क में था.