Anmol Bishnoi News : जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में है. इस खबर के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस अनमोल को वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण की कार्रवाई कर रही है. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना सहित कई हाई-प्रोफाइल मामलों में उसका नाम आ चुका है. पिछले महीने मुंबई पुलिस ने स्पेशल कोर्ट में प्रत्यर्पण कार्यवाही शुरू करने की अनुमति के लिए याचिका दायर की थी. 16 अक्टूबर को, उन्होंने अदालत को बताया कि वे अनमोल बिश्नोई को भारत वापस लाना चाहते हैं.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से हिंदुस्तान टाइम्स ने खबर दी है कि अनमोल बिश्नोई को उसके बड़े भाई लॉरेंस बिश्नोई ने कई काम में लगाया था, जो अभी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. अक्टूबर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एएनआई ने अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी में सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. अप्रैल में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर गोलीबारी की घटना में कथित संलिप्तता के कारण एनआईए के रडार पर आए अनमोल बिश्नोई को भी आतंकवाद निरोधी एजेंसी की मोस्ट वांटेड सूची में डाल दिया गया है.
Read Also : क्या लॉरेंस गैंग के नाम पर शुरू हो गयी उगाही? बिहार में दो डॉक्टरों से मांगी गयी रंगदारी तो उठे सवाल
सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को मिली धमकी
30 अक्टूबर को मुंबई की यातायात पुलिस को एक मैसेज मिला था. इसमें सलमान खान और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता जीशान सिद्दीकी से कथित तौर पर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई. रंगदारी न देने पर उन्हें जान से मारे की धमकी भी दी गई. मामले में 56 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. आजम मोहम्मद मुस्तफा नामक व्यक्ति ने व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा था. इसमें कहा गया था कि दोनों का भी वही हश्र होगा जो राज्य के पूर्व मंत्री एवं जीशान के पिता बाबा सिद्दीकी का हुआ था.