लारेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने पर 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का इनाम, जानें किसका है ये ऐलान
Lawrence Bishnoi: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कहा जा रहा है कि जो भी पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसे 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का पुरस्कार मिलेगा.
Lawrence Bishnoi: क्षत्रिय करणी सेना ने हाल ही में घोषणा की है कि जो भी पुलिसकर्मी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसे 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का इनाम दिया जाएगा. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई पर गोगामेड़ी की हत्या का आरोप लगाते हुए यह ऐलान किया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, गुजरात निवासी शेखावत यह घोषणा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा, “अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई द्वारा कराई गई थी. जो भी पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसे करणी सेना की ओर से 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का पुरस्कार मिलेगा. हमें भयमुक्त भारत की आवश्यकता है, न कि भयभीत समाज की.”
क्षत्रिय करणी सेना के नेता डॉ. राज शेखावत ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर किया जाए. पिछले साल करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. 5 दिसंबर 2023 को जयपुर में कुछ हमलावर गोगामेड़ी से मिलने के बहाने उनके घर पहुंचे और बातचीत के दौरान उन पर गोलीबारी कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी.
गैंग के प्रमुख सदस्य गोल्डी बराड़ ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि गोगामेड़ी उनके काम में हस्तक्षेप कर रहे थे. उन्हें 2-3 बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन बात न मानने पर उन्हें मरवाना पड़ा. इस हत्या को अंजाम देने वाले शूटर्स रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब क्षत्रिय करणी सेना ने लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग तेज कर दी है, जो फिलहाल गुजरात की जेल में बंद है.