फिर सुर्खियों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग, व्यापारी को किया धमकी भरा कॉल! मांगे 20 लाख रुपये
मुंबई के एक कारोबारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा फोन आया और 20 लाख रुपये की मांग की गई है. मुंबई पुलिस ने बताया कि डिंडोशी पुलिस स्टेशन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 385 के तहत मामला दर्ज किया है. पैसा मांगने वाले शख्स ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था.
Maharashtra News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार मामला एक कारोबारी से 20 लाभ रुपये की मांग से जुड़ा है. दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से मुंबई के एक कारोबारी को धमकी भरा फोन आया है, जिसमें वो कारोबारी से 20 लाख रुपये की मांग कर रहा है. मुंबई पुलिस ने बताया कि डिंडोशी पुलिस स्टेशन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 385 के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है. व्यापारी ने कहा कि उसे बीते दिन एक धमकी भरा कॉल आया जिसमें 20 लाख रुपये मांगे गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायत करने वाले व्यापारी को 20 जुलाई के दिन एक प्राइवेट नंबर से कॉल आया था. पैसा मांगने वाले शख्स ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था.
फोन पर 20 लाख रुपये की मांग
व्यापारी ने बताया कि फोन पर कॉलर न कहा कि उसे 20 लाख रुपये चाहिए. फोन करने वाले शख्स ने बताया कि उसके गैंग के अन्य साथी जेल में हैं, जिसे छुड़ाने के लिए उसे रकम की जरूरत है. वहीं, व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फोन किसने किया यह अभी पता नहीं चल पाया है. बता दें, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. लॉरेंस के कहने पर ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने की प्लानिंग की गई. इस केस में विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ और जेल में ही बंद जग्गू भगवानपुरिया ने साथ दिया था.
Maharashtra | A Mumbai-based businessman received a threat call from Lawrence Bishnoi's gang, demanding Rs 20 lakhs. Dindoshi Police Station has registered a case against an unknown person under section 385 of IPC: Mumbai Police
— ANI (@ANI) July 22, 2023
अभिनेता सलमान खान को दी थी धमकी
बिश्नोई गैंग की ओर से बीते दिनों बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को भी धमकी भरा ईमेल मिला था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथी की ओर से बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की टीम को धमकी भरा ईमेल दिया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक ईमेल में जिक्र था कि गोल्डी बराड़ सलमान खान से बात करना चाहता है. इधर, धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद अभिनेता सलमान खान की और बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी.
आर्म्स एक्ट में दिल्ली पुलिस ने किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई को करीब दो महीने पहले यानी 24 मई को आर्म्स एक्ट में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बिश्नोई के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद की गई थीं. गिरफ्तारी के बाद विश्नोई को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल में भेज दिया था. इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली की मंडोली जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया था.
लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू का जिक्र
बता दें, सलमान खान को जो ईमेल भेजा गया था उसमें कहा गया था कि गोल्डी भाई अपने बॉस से मिलना चाहते हैं. वहीं, मेल भेजने वाले व्यक्ति ने लॉरेंस बिश्नोई के एक इंटरव्यू का भी जिक्र किया था. मेल में लिखा था कि उसका भरोसा है कि सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू देखा होगा. ईमेल में लिखा गया था कि इस मामले को बंद कराने के लिए सलमान खान गोल्डी बराड़ से बात कर सकते हैं. टाइम रहते बता दिया गया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा.
लॉरेंस बिश्नोई ने इंटरव्यू में क्या कहा था..
लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू जिसने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी, दावा किया जा रहा है कि उसे बठिंडा जेल में लिया गया था. उस इंटरव्यू में लॉरेंस ने कहा था कि सलमान खान अगर माफी मांग लें तो बात खत्म हो जाएगी. इंटरव्यू में कहा गया था कि सलमान का अहंकार रावण से भी बड़ा है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला भी इसी तरह अहंकारी था. लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था, सलमान खान को बीकानेर के मंदिर जाकर माफी मांगनी चाहिए. उनकी जिंदगी का लक्ष्य सलमान को मारना है. बिश्नोई का इंटरव्यू आने के बाद जेल प्रशासन पर सवाल भी उठने लगे थे. हालांकि, जेल प्रशासन ने उस दावे को खारिज करते हुए कहा था कि इंटरव्यू पुराना है और जेल का नहीं है.