Punjabi singer Sidhu Moose Wala News Updates : अज्ञात हमलावरों के हमले में मारे गये पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जांचकर्ताओं को बताया है कि कनाडा में रहने वाले गोल्डी बराड़ समेत उसके गिरोह के सदस्यों ने साजिश रचकर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जांचकर्ताओं को बताया है कि कनाडा में रहने वाले गोल्डी बराड़ सहित उसके गिरोह के सदस्यों ने साजिश रचकर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की. मामले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ में बिश्नोई ने आरोप लगाया है कि मूसेवाला अकाली दल के युवा नेता विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिड्डूखेड़ा की पिछले साल सात अगस्त को हुई हत्या में शामिल था, जिसके कारण बिश्नोई और पंजाबी गायक के बीच “दुश्मनी” पनपी. बिश्नोई मौजूदा समय में दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की हिरासत में है. अधिकारियों के मुताबिक, बिश्नोई जांच में बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहा और उसने अभी तक अपने गिरोह के उन सदस्यों का नाम नहीं बताया है, जिन्होंने मूसेवाला की हत्या के पीछे की साजिश रची.
हालांकि एएनआई ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि लॉरेंस बिश्नोई ने गायक मूसेवाला की हत्या की बात कबूल नहीं की है. मामले को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई ने ने कुछ भी कबूल नहीं किया है. पूछताछ के दौरान बिश्नोई ने कहा कि हत्या बदला लेने के लिए की गयी थी. हत्या से उसका कोई लेना देना नहीं.
Delhi Police says Lawrence Bishnoi has not confessed to the murder of singer Sidhu Moose Wala. Bishnoi said during interrogation that Moose Wala was murdered for revenge & he had no hand in his murder: Sources
— ANI (@ANI) June 3, 2022
आपको बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पुलिस लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर रही है. इधर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम मुजफ्फरनगर और नेपाल में हत्यारे को तलाशने पहुंची है. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद कई शार्प-शूटर नेपाल भाग चुके हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या करने के कुछ दिनों बाद शुक्रवार को उनके घर पहुंचे. मान शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए मूसा गांव पहुंचे. इसके मद्देनज़र मूसेवाला के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
बता दें कि मानसा जिले में बीती 29 मई को अज्ञात हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला (28) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. राज्य सरकार द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा कम किये जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई थी. मूसेवाला के साथ जीप में यात्रा कर रहे उनके चचेरे भाई और एक दोस्त हमले में घायल हो गये थे.