Budget session of Kerala Legislative Assembly : केरल विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल के भाषण का किया बहिष्कार, CM पर लगाये बड़े आरोप
Budget session of Kerala Legislative Assembly : तिरुवनंतपुरम : केरल विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नीतला ने केरल के पिनाराई विजयन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राज्यपाल के संबोधन का बहिष्कार करते हुए केरल विधानसभा के सामने विरोध जताया. साथ ही पिनाराई विजयन के नेतृत्ववाली वाम सरकार से पद छोड़ने की मांग की.
Budget session of Kerala Legislative Assembly : तिरुवनंतपुरम : केरल विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नीतला ने केरल के पिनाराई विजयन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राज्यपाल के संबोधन का बहिष्कार करते हुए केरल विधानसभा के सामने विरोध जताया. साथ ही पिनाराई विजयन के नेतृत्ववाली वाम सरकार से पद छोड़ने की मांग की.
We boycotted the house in protest of the attitude of speaker & the government. Pinarayi Vijayan govt is the most corrupt govt Kerala has ever seen. Gold smuggling case, dollar case, etc are serious allegations against govt: Leader of Opposition Ramesh Chennithala #Kerala https://t.co/FcaXmHEzFQ pic.twitter.com/xUm8u1ddWW
— ANI (@ANI) January 8, 2021
जानकारी के मुताबिक, केरल विधानसभा में बजट सत्र का पहला ही दिन नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नीतला ने राज्यपाल के संबोधन का बहिष्कार कर दिया. साथ ही कांग्रेस के नेतृत्ववाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने केरल विधानसभा के सामने विरोध जताया.
साथ ही रमेश चेन्नीतला ने केरले में पिनाराई विजयन के नेतृत्ववाली वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की सरकार को पद छोड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि हमने स्पीकर और सरकार के रवैये का विरोध जताया है.
विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला ने कहा कि ”हमने स्पीकर और सरकार के रवैये के विरोध में सदन का बहिष्कार किया. पिनाराई विजयन सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है जिसे केरल ने कभी देखा है. सोने की तस्करी का मामला, डॉलर का मामला आदि पर गंभीर आरोप हैं.”
मालूम हो कि कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आज से केरल विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू हुआ. 15 जनवरी को बजट पेश किया जाना है. वहीं, सत्र का समापन 28 जनवरी को होगा.