जेपी आंदोलन से उठे नेता ने थाम लिया कांग्रेस का दामन, अमित शाह ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सारण जिले में जेपी के पैतृक गांव में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने एक रैली को भी संबोधित किया. अमित शाह ने कहा कि जेपी के आंदोलन से उठे नेता सत्ता के भूखे हैं. सत्ता के लिए उन्होंने जेपी की विचारधाराओं को भी छोड़ दिया और कांग्रेस की गोद में बैठ गये.
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. अमित शाह ने बिहार में महागठबंधन सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि खुद को जयप्रकाश नारायण का शिष्य बताने वालों ने उनकी समाजवादी विचारधारा को ही छोड़ दिया है. अमित शाह ने कहा कि जेपी आंदोलन से उठे नेता कांग्रेस की गोद में जा बैठे हैं. शाह ने कहा कि वे सत्ता के भूखे हैं. सत्ता के लिए उन्होंने जेपी की विचारधाराओं को त्याग कर कांग्रेस से हाथ मिला लिया.
जेपी की प्रतिमा अनावरण के दौरान किया कटाक्ष: गौरतलब है कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सारण जिले में जेपी के पैतृक गांव में उनकी 15 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने एक रैली को भी संबोधित किया. अमित शाह ने कहा कि जेपी के आंदोलन से उठे नेता सत्ता के भूखे हैं. सत्ता के लिए उन्होंने जेपी की विचारधाराओं को भी छोड़ दिया और कांग्रेस की गोद में बैठ गये. शाह ने कहा कि ऐसे नेता का जेपी की विचारधारा से कोई लेना देना नहीं है.
नीतीश कुमार पर किया कटाक्ष: अमित शाह ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए यह बात कही है. गौरतलब है कि नीतीश कुमार से बीजेपी के गठबंधन तोड़कर लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस समेत सात अन्य दलों के साथ महागठबंधन कर बिहार में नई सरकार का गठन किया है.
पीएम मोदी कर रहे हैं जेपी के सपनों को साकार: अमित शाह ने रैली में कहा कि जेपी के सपनों को पीएम मोदी साकार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के गरीब और कमजोर वर्गों के लिए काम कर रहे हैं, जिनकी चिंता जेपी किया करते थे. उन्होंने केंद्र सरकार की अंत्योदय अन्न योजना और उज्ज्वला का उदाहरण देते हुए कहा कि पीएम मोदी का जेपी की विचारधारा में पूरा विश्वास है. बता दें, देश के महान समाजवादी नेता की 120वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.
भाषा इनपुट के साथ