दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज मुलाकात करेंगे किसान संगठनों के नेता

Arvind kejriwal, New agricultural law, Farmer organization : नयी दिल्ली : नये कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों के साथ आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री केजरीवाल सिविल लाइन्स स्थित दिल्ली विधानसभा में किसान संगठन के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2021 10:37 AM

नयी दिल्ली : नये कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों के साथ आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री केजरीवाल सिविल लाइन्स स्थित दिल्ली विधानसभा में किसान संगठन के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे.

बताया जा रहा है कि तीनों कृषि कानून के विरोध में पिछले करीब तीन माह से आंदोलन कर रहे किसान अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे. मालूम हो कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) किसान आंदोलन को पहले से ही समर्थन दे रही है.

हाल ही में उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा करनेवाली आम आदमी पार्टी अब वहां किसान महापंचायत की तैयारी कर रही है. मालूम हो कि ‘आप’ पहले भी नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर चुकी है.

आप नेता संजय सिंह किसानों के मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश के मेरठ में 28 फरवरी को किसान महापंचायत की घोषणा कर चुके हैं. उम्मीद है कि इस महापंचायत को पार्टी के मुखिया व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी संबोधित करेंगे.

दिल्ली की सीमा पर आंदोलनकारियों के बीच गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे राकेश टिकैत के आंसू छलकने के बाद टिकैत के समर्थन में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाने लगा. मुजफ्फरनगर में 29 जनवरी को आयोजित किसान महापंचायत में संजय सिंह भी शामिल हुए थे.

आप नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी गाजीपुर बॉर्डर जाकर किसानों से मुलाकात कर चुके हैं. यूपी विधानसभा के अलावा पंचायत और निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी आप किसान महापंचायत के बहाने उत्तर प्रदेश में जमीन तलाशने की जुगत में है.

Next Article

Exit mobile version