Leopard in Delhi : दिल्ली में तेंदुए की दहशत, तीन को किया घायल, छत पर चढ़े लोग

Leopard in Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में तेंदुए नजर आया है जिसके बाद लोग दहशत में हैं. घटनास्थल का वीडियो आया सामने. जानें दिल्ली पुलिस की ओर से क्या दी गई जानकारी.

By Amitabh Kumar | April 1, 2024 11:53 AM

Leopard in Delhi : गांवों में किसी जंगली जानकारी के घुसने की खबर तो आपने जरूर सुनी होगी, लेकिन शहर में वो भी देश की राजधानी दिल्ली में ऐसी घटना देखने को इस बार मिली है जिससे लोग दहशत में हैं. दरअसल, दिल्ली पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि आज सुबह वजीराबाद के जगतपुर गांव में एक तेंदुए ने कुछ लोगों पर हमला कर दिया जिसमें तीन लोग घायल हो गये.

तेंदुए एक कमरे में कर लिया गया है कैद

दिल्ली पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि सोमवार सुबह 6:14 बजे पीएस वजीराबाद में एक फोन आया और कहा गया कि आदर्श नगर गली नंबर 3, जगतपुर गांव के पास एक तेंदुआ घुस गया है. तेंदुआ ने जिन लोगों पर हमला किया, उनकी पहचान जगतपुर गांव के निवासी के रूप में हुई है. आगे बताया गया कि फिलहाल मौके पर वन विभाग टीम, अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस पहुंच चुकी है. तेंदुए को एक कमरे में कैद कर लिया गया है.

घटनास्थल का वीडियो आया सामने

इस घटनास्थल का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक गली में सैकड़ों लोग हैं जिनके चेहरे पर दहशत साफ नजर आ रही है. वन विभाग की टीम पहुंचने के बाद ये लोग अपने घरों से बाहर निकले और उन्हें पूरी जानकारी दी. वीडियो में कुछ लोग अपने घरों की छत से झांकते दिख रहे हैं.

Read Also : टाइगर रिजर्व से लौट रहे पर्यटकों को हुआ तेंदुए का दीदार

पहले भी नजर आ चुका है तेंदुआ

आपको बता दें कि दिल्ली के बुराड़ी इलाके में तेंदुआ पहले भी देखा जा चुका है. पिछले साल दिसंबर में राजधानी के बुराड़ी इलाके में तेंदुआ नजर आया था. तेंदुआ देखे जाने के बाद फौरन इसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी. वन विभाग की टीम ने तेंदुए के पैरों के निशान के आधार पर तेंदुए की पुष्टी की थी.

Next Article

Exit mobile version