नयी दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आम आदमी पार्टी सरकार के उस फैसले को पलट दिया है जिसमें दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों और निजी अस्पतालों को नगरवासियों के लिए आरक्षित कर दिया गया था. LG के आदेश पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया और उसपर निराशा जाहिर की.
LG साहिब के आदेश ने दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या और चुनौती पैदा कर दी है
देशभर से आने वाले लोगों के लिए करोना महामारी के दौरान इलाज का इंतज़ाम करना बड़ी चुनौती है।शायद भगवान की मर्ज़ी है कि हम पूरे देश के लोगों की सेवा करें।हम सबके इलाज का इंतज़ाम करने की कोशिश करेंगे
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 8, 2020
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया और लिखा, LG साहिब के आदेश ने दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या और चुनौती पैदा कर दी है. देशभर से आने वाले लोगों के लिए करोना महामारी के दौरान इलाज का इंतजाम करना बड़ी चुनौती है. शायद भगवान की मर्जी है कि हम पूरे देश के लोगों की सेवा करें. हम सबके इलाज का इंतजाम करने की कोशिश करेंगे.
Also Read: Coronavirus Outbreak : दिल्ली में शुरू हो गया कम्युनिटी ट्रांसमिशन ?
गौरतलब है कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल के फैसले का पलटते हुए आदेश दिया है कि अब दिल्ली में सभी का इलाज होगा और बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों का भी टेस्ट कराया जाएगा.
उपराज्यपाल दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं. इस कदम से आप सरकार और उपराज्यपाल कार्यालय के बीच टकराव बढ़ सकता है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की थी कि दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे अस्पतालों और निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस संकट के दौरान केवल दिल्लीवासियों का ही इलाज होगा.
Also Read: दिल्ली के अस्पतालों में अब सबका होगा इलाज, LG ने केजरीवाल के फैसले को बदला
उन्होंने एक समिति की रिपोर्ट का हवाला दिया था जिसमें कहा गया था कि जून के अंत तक दिल्ली में 15,000 बिस्तरों की आवश्यकता होगी और यदि अन्य राज्यों के लोगों को यहां इलाज कराने की अनुमति दे दी गयी तो यहां सभी बिस्तर तीन दिनों के अंदर ही भर जाएंगे.
Posted By : arbind kumar mishra