लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलीता ईस्टर्न आर्मी कमांड के प्रमुख बने, इस दिन संभालेंगे पदभार

Lt Gen RP Kalita new Eastern Army Command Chief: लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडेय के उप-सेना प्रमुख बनने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता को ईस्टर्न आर्मी कमांड का चीफ नियुक्त किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2022 10:32 PM
an image

कोलकाता: लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलिता थल सेना के पूर्वी सेना कमान (Eastern Army Command) के नये प्रमुख यानी जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ होंगे. असम के रहने वाले लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलिता (Lieutenant General RP Kalita) लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे (Lt Gen Manoj Pande) की जगह लेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल पांडेय को थल सेना का उप प्रमुख नियुक्त किया गया है. लेफ्टिनेंट जनरल कलिता को ईस्टर्न आर्मी कमांड का प्रमुख बनाने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल चुकी है.

31 जनवरी को पदभार संभालेंगे आरपी कलिता

लेफ्टिनेंट जनरल कलिता (Lt Gen Rana Pratap Kalita) 31 जनवरी 2022 को सेना के पूर्वी कमान के नये प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे. सेना का महत्वपूर्ण पूर्वी कमान पूर्वोत्तर राज्यों सिक्किम (Sikkim) और अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) क्षेत्रों में चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) की रक्षा के लिए तैनात है. इसका मुख्यालय कोलकाता (Kolkata) में है.

पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट मनोज पांडे बने हैं सेना के उप-प्रमुख

केंद्र सरकार ने हाल में पूर्वी सेना कमान के मौजूदा कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को अगले उप सेनाध्यक्ष (Vice Chief of Indian Army) के रूप में नियुक्ति की घोषणा की है. लेफ्टिनेंट जनरल पांडेय लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती (Lt Gen CP Mohanty) की जगह लेंगे, जो 31 जनवरी को रिटायर होने जा रहे हैं.

Also Read: Indian Army Day 2022: भारतीय सेना ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया, पाक को सता रहा है सर्जिकल स्ट्राइक का डर

फोर्ट विलियम के COS रह चुके हैं लेफ्टिनेंट कलिता

लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने 1 जून, 2021 को सेना के पूर्वी कमान के प्रमुख का कार्यभार संभाला था. उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (Lt Gen Anil Chauhan) का स्थान लिया था. लेफ्टिनेंट जनरल कलिता इससे पहले कोलकाता में पूर्वी सेना कमान मुख्यालय फोर्ट विलियम (Fort William Kolkata) में चीफ ऑफ स्टाफ (सीओएस) के पद पर सेवा दे चुके हैं. अब पूरे पूर्वी कमान की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी.

Posted By: Mithilesh Jha

Exit mobile version