Loading election data...

Liquor Policy Scam: बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को बताया आबकारी घोटाले का सरगना, कहा- जल्द होंगे गिरफ्तार

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि जब कोरोना प्रभावित लोगों को मदद की जरूरत थी तब केजरीवाल भ्रष्टाचार में लिप्त थे. उन्होंने कहा, आबकारी नीति घोटाले की जड़ें भ्रष्ट केजरीवाल के दरवाजे तक जाती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2022 6:50 PM

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले (Liquor Policy Scam) को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने है. दोनों पार्टी एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. इधर बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आबकारी नीति घोटाले का सरगना बता दिया.

जल्द गिरफ्तार होंगे अरविंद केजरीवाल : बीजेपी

बीजेपी ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की कलई खुलने के साथ-साथ हथकड़ी उनके करीब आ रही है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि जब कोरोना प्रभावित लोगों को मदद की जरूरत थी तब केजरीवाल भ्रष्टाचार में लिप्त थे. उन्होंने कहा, आबकारी नीति घोटाले की जड़ें भ्रष्ट केजरीवाल के दरवाजे तक जाती हैं. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

Also Read: आबकारी नीति : लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद बोल मनीष सिसोदिया- ये क्या नौटंकी है ? घूम रहा हूं खुलेआम

अगर भ्रष्टाचार नहीं हुआ तो नयी आबकारी नीति वापस क्यों ली गई?

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, दिल्ली की आबकारी नीति भ्रष्ट साबित हुई है. अरविंद केजरीवाल इस पूरे घोटाले के सरगना हैं. भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) को 24 घंटे के भीतर बताना चाहिए कि अगर भ्रष्टाचार नहीं हुआ तो नयी आबकारी नीति क्यों वापस ली गई. उन्होंने तंज कसते हुए कि कहा कि आप के भ्रष्टाचार की गारंटी (भारतीय मानक ब्यूरो के)आईएसआई मार्क की गारंटी से बड़ी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब की आप सरकारों के स्वास्थ्य मंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में हैं.

कोरोना के समय केजरीवाल की भ्रष्ट कलम आबकारी नीति पर हस्ताक्षर कर रही थी : बीजेपी

भाटिया ने कहा, कोरोना महामारी की जब दूसरी लहर आई थी, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा चिकित्सा आपूर्ति सुनिश्चित करने और स्वास्थ्य अवसरंचना में सुधार करने में जुटी हुई थी. उस समय केजरीवाल को दवाइओं, बिस्तर और ऑक्सीजन की जरूरत पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए था, लेकिन उनकी भ्रष्ट कलम आबकारी नीति पर हस्ताक्षर कर रही थी. भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल, (उपमुख्यमंत्री मनीष)सिसोदिया, और सत्येंद्र जैन पूरी तरह से भ्रष्ट लोग हैं.

आप नहीं, पाप है, भ्रष्टाचार का ‘बाप’ है : बीजेपी

भाटिया ने कहा, आज, भारत के लोग कह रहे हैं कि यह आप नहीं, पाप है, भ्रष्टाचार का ‘बाप’ है और जनता के लिए अभिशाप है. सिसोदिया ने दावा किया था कि उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. इसपर भाटिया ने कहा, घोटालेबाजों को केवल लुकआउट नोटिस मिलता है न कि बधाई पत्र. आप के इस दावे पर कि 2024 के लोकसभा चुनाव में केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सीधा मुकाबला होगा, भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हर कोई जानता है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा चुनावों में क्या हुआ. उन्होंने कहा कि जनता आप को जवाब देगी.

Next Article

Exit mobile version