24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Liquor Scam: ईडी के समक्ष पेश होने के लिए दिल्ली पहुंची केसीआर की बेटी के कविता, 9 मार्च को होगी पूछताछ

दिल्ली आबकारी मामले में ईडी 9 मार्च यानी गुरुवार को के कविता से पूछताछ करेगी. इससे पहले भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के कविता ने कहा था कि जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने को लेकर कानूनी राय लेंगी.

दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को समन जारी किया. इधर ईडी के सामने पेश होने के लिए कविता दिल्ली पहुंच चुकी हैं.

9 मार्च को ईडी करेगी कविता से पूछताछ

मालूम हो दिल्ली आबकारी मामले में ईडी 9 मार्च यानी गुरुवार को के कविता से पूछताछ करेगी. इससे पहले भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के कविता ने कहा था कि जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने को लेकर कानूनी राय लेंगी क्योंकि उनका 10 मार्च को महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में राष्ट्रीय राजधानी में धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम है.

कविता ने कहा, उन्हें धमकाने का हथकंडा रचा जा रहा

कविता ने कहा, वह ईडी के साथ पूरा सहयोग करेंगी. उन्होंने आरोप लगाया कि यह उन्हें ‘धमकाने का हथकंडा’ है और बीआरएस इसके आगे नहीं झुकेगी. कविता ने दावा किया कि 10 मार्च को महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रस्तावित अनशन के मद्देनजर ईडी ने उन्हें नौ मार्च को पेश होने का निर्देश दिया. बीआरएस नेता ने कहा, मैं केंद्र में सत्तारूढ़ दल को बताना चाहती हूं कि हमारे नेता मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की आवाज दबाने और पूरी बीआरएस पार्टी को भयभीत करने के ये हथकंडे हमें झुका नहीं सकेंगे.

Also Read: AAP का दावा, खूंखार अपराधियों के साथ तिहाड़ में रखे गये मनीष सिसोदिया, हत्या की आशंका

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बीआरएस ने लगाया जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप

गौरतलब है कि 44 वर्षीय कविता को नौ मार्च को दिल्ली में संघीय एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है. कविता ने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर के नेतृत्व में बीआरएस भाजपा की विफलताओं को उजागर करने और भारत के उज्ज्वल एवं बेहतर भविष्य के लिए आवाज उठाने के लिए संघर्ष करना जारी रखेगी. इस बीच, ईडी द्वारा कविता के खिलाफ जारी समन को लेकर तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस ने केंद्र की राजग सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि यह जांच एजेंसियों का दुरुपयोग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें