Liquor Shops Close : शराब पीने के शौकीन लोगों को त्योहार के इस सीजन में यह जानकारी रखनी चाहिए कि कब-कब दुकान बंद रहेगी. जी हां…ऐसा न हो कि त्योहार के दिनों में आप शराब की दुकान पर पहुंचें और वहां ताला लटका मिले. दरअसल, …दिल्ली के लिए आबकारी विभाग द्वारा अधिसूचना पिछले दिनों जारी की गई. इसके अनुसार, अक्टूबर और नवंबर में कई राष्ट्रीय छुट्टियों पर दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहने वालीं हैं.
नेशनल हॉलीडे के अलावा, चुनाव संबंधी कारणों से भी कुछ खास तारीखों पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया था. 19 सितंबर की को जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए यह आदेश दिया जाता है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में निम्नलिखित तिथियों को ‘ड्राइ डे’ रहेगा.
Dry Day October: जानें कब-कब बंद रहेंगी शराब की दुकानें?
Dry Day List October: अक्टूबर में इन दिनों नहीं मिलेगी शराब यानी रहेगा ‘ड्राइ डे’
-2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन शराब की दुकानें बंद थीं.
-5 अक्टूबर को चुनाव संबंधी काम की वजह से शराब की दुकानें बंद थीं.
-8 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर शराब की दुकानें बंद थीं.
-12 अक्टूबर को दशहरा को लेकर शराब दुकान बंद रहेगी.
-17 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती को लेकर शराब दुकान बंद रहेगी.
-31 अक्टूबर को दीपावली को लेकर शराब दुकान बंद रहेगी.
यानी अक्टूबर में अब कुल 3 दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
Read Also : Gold Price Today : सोने की कीमत में गिरावट, जानें आज क्या चल रहा है भाव
Dry Day List November : जानें नवंबर में ड्राई डे कब कब
-15 नवंबर को गुरु नानक गुरुपर्व पर ड्राई डे रहेगा. यानी दुकान बंद रहेगी.
-24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस है इसलिए ड्राई डे रहेगा.
यहां परोसे जा सकेंगे शराब
अधिसूचना के अनुसार, ड्राई डे प्रतिबंध एल-15 और एल-15एफ लाइसेंस वाले होटलों पर लागू नहीं होते हैं, जिससे उन्हें इन अवधि के दौरान लोगों को शराब परोसने की अनुमति मिलती है.