Liquor Shops Close : यदि आप शराब पीने के शौकीन हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें. जी हां…दशहरा के अवसर पर आज शराब की दुकानें बंद हैं. आबकारी विभाग की ओर से इसकी जानकारी पहले ही दे दी गई थी जिसके अनुसार, आगामी त्यौहारी महीनों अक्टूबर और नवंबर के दौरान दिल्ली भर में शराब की दुकानें 6 दिनों के लिए बंद रहेंगी. विभाग आयुक्त रवि झा द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, ये ड्राई डे प्रमुख राष्ट्रीय छुट्टियों और धार्मिक त्योहारों के मद्देनजर जारी किया गया है.
Dry Days Full List : दिल्ली में अक्टूबर 2024 में ड्राई डे की लिस्ट
अक्टूबर में शराब की दुकानें 4 दिन बंद रहेंगी.
- 2 अक्टूबर: गांधी जयंती (बुधवार)
- 12 अक्टूबर: विजयादशमी (शनिवार)
- 17 अक्टूबर: महर्षि वाल्मिकी जयंती (गुरुवार)
- 31 अक्टूबर: दिवाली (गुरुवार)
यानी आज के अलावा इस महीने दो दिन और बंद रहेंगी शराब की दुकान
November 2024 Delhi Dry Days : नवंबर में कब कब बंद रहेंगी शराब की दुकानें
- 15 नवंबर: गुरु नानक जयंती (शुक्रवार)
- 24 नवंबर: गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस (रविवार)
आबकारी विभाग के अनुसार, दिवाली, गुरु नानक जयंती और गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस जैसे धार्मिक त्योहारों पर शराब की दुकानों पर शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहती है. इन दिनों को ड्राइ डे के रूप में जाना जाता है.
Read Also : Liquor Shops Close : दशहरा में कितने दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें? यहां देखें पूरी लिस्ट
होटलों में मिलेगी शराब
इन ड्राइ डे के दौरान खुदरा शराब की बिक्री प्रतिबंधित है, वैध एल-15 और एल-15एफ लाइसेंस वाले होटलों को अपने मेहमानों को शराब परोसने की अनुमति होगी. हालांकि, ड्राई डे के दौरान बिक्री के निलंबन के लिए लाइसेंस प्राप्त दुकान मालिकों को कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा. आबकारी विभाग ने निर्देश का सख्ती से अनुपालन करने का आदेश दिया है, चेतावनी दी है कि उल्लंघन के परिणामस्वरूप दंड लगाया जाएगा. यह आदेश केवल शराब की खुदरा बिक्री पर लागू होता है जबकि लाइसेंस प्राप्त होटलों में शराब के सेवन पर लागू नहीं होता है.