Loading election data...

Liquor Shops Close : 4 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, देखें पूरी लिस्ट

Liquor Shops Close : अक्टूबर के महीने में अब चार दिन शराब की दुकानें बंद रहने वाली हैं. ऐसे इस महीने 6 दिन बंद रहने वाले थे लेकिन दो दिन बीत चुका है. यहां देखें पूरी लिस्ट

By Amitabh Kumar | October 6, 2024 9:56 AM
an image

Liquor Shops Close : यदि आप शराब पीने के शौकीन हैं तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें. ऐसा न हो कि त्योहार के दिनों में आप दुकान पर पहुंचें और वहां ताला लटका मिले. जी हां…दिल्ली के लिए आबकारी विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है जिसके अनुसार, अक्टूबर और नवंबर में कई राष्ट्रीय छुट्टियों पर दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहने वालीं हैं.

नेशनल हॉलीडे के अलावा, चुनाव संबंधी कारणों से भी कुछ खास तारीखों पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. 19 सितंबर की को जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसरण में, यह आदेश दिया जाता है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में निम्नलिखित तिथियों को ‘ड्राइ डे’ रहेगा.

Dry Day October: कब-कब बंद रहेंगी शराब की दुकानें?

Dry Day List October: अक्टूबर में इन दिनों नहीं मिलेगी शराब यानी रहेगा ‘ड्राइ डे’

-2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन, जो बीत गया है
-5 अक्टूबर को चुनाव संबंधी काम की वजह से,जो बीत गया है
-8 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर शराब दुकान रहेगी बंद
-12 अक्टूबर को दशहरा को लेकर शराब दुकान रहेगी बंद
-17 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती को लेकर शराब दुकान रहेगी बंद
-31 अक्टूबर को दीपावली को लेकर शराब दुकान रहेगी बंद

यानी अक्टूबर में अब कुल चार दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

Dry Day List November : नवंबर में ड्राई डे कब कब

-15 नवंबर को गुरु नानक गुरुपर्व पर ड्राई डे रहेगा.
-24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस है इसलिए ड्राई डे रहेगा.

अधिसूचना के अनुसार, ड्राई डे प्रतिबंध एल-15 और एल-15एफ लाइसेंस वाले होटलों पर लागू नहीं होते हैं, जिससे उन्हें इन अवधि के दौरान लोगों को शराब परोसने की अनुमति मिलती है.

Read Also : Gold Price Today : एक महीने में सोना 4,300 रुपये महंगा, अभी और भागेगी कीमत

Exit mobile version