PHOTOS: बॉलीवुड हीरोइन से ज्यादा सुंदर है ये 9 महिला सांसद! खूबसूरती ऐसी कि नहीं हटेगी नजर
भारतीय राजनेताओं की सूची में कई ऐसी महिला सांसद हुई है जो बॉलीवुड अभिनेत्री रही. अभी भी कई ऐसी महिला सांसद है जो पूर्व में अभिनेत्री रह चुकी है. ऐसी ही कुछ महिला सांसदों से आपको रूबरू करा रहे है जिनका या तो पूर्व में फिल्मी जगत से कनेक्शन रहा है या फिर ना रहते हुए भी ये उनको सीधा टक्कर देती है...
दीया कुमारी वर्तमान में राजसमंद क्षेत्र की बीजेपी सांसद है. दीया कुमारी का संबंध जयपुर राजघराने से हैं. मान सिंह जो मुगल सम्राट अकबर के नवरत्नों में शामिल थे यह उनका राजघराना था. इसे पहले आमेर और बाद में जयपुर के नाम से जाना गया. इसी परिवार में जन्म हुआ पूर्व महाराज सवाई भवानी सिंह का, जिनकी पत्नी का नाम पद्मिनी देवी है. खूबसूरती के मामले में यह महिला सांसद किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है.
हरसिमरत कौर बादल भारतीय राजनीति का एक बड़ा नाम है. बात अगर इनके राजनीतिक करियर की करें तो फिलहाल ये भारत सरकार के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हैं और साल 2009 से भटिंडा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में लगातार सांसद है. वे शिरोमणि अकाली दल की सदस्य और पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हैं.
नवनीत राणा कौर भी एक फेमस चेहरा है. बताया जाता है कि यह राजनीति में आने से पहले फिल्मी जगत में थी. इनके लुक्स को लेकर कई बार चर्चा होती है. नवनीत राणा सुंदरता के मायनों में किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है.
महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से 17 वीं लोकसभा में सांसद हैं. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में 2019 के भारतीय आम चुनाव में चुनाव लड़ा और जीता. अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर कई बार महुआ अपने अलग अंदाज के फोटो के लिए सुर्खियों में बनी रहती है.
ये हैं पश्चिम बंगाल से TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती… राजनीति से पहले फिल्मी जगत में अपना लोहा मनवा चुकी मिमी अपने लुक्स की वजह से हमेशा चर्चा में रहती है. इनके लुक्स के फैन बॉलीवुड के कई ऐक्टर और डायरेक्टर भी है.
पश्चिम बंगाल से TMC सांसद नुसरत जहां किसी परिचय की मोहताज नहीं. 2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम आते ही इनकी चर्चा तेज हो गई थी वो भी इनके आकर्षक लुक्स की वजह से. राजनीति से पहले फिल्मी जगत में ये भी अपना लोहा मनवा चुकी है.
रक्षा खड़से रावेर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं. 2019 के चुनावों में वे महाराष्ट्र के रावेर से निर्वाचित हुईं. बीजेपी सांसद रक्षा खड़से ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 2014 में की, जब उन्हें रावेर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया. रक्षा खड़से ने लोकसभा में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर आवाज उठाई है. उन्होंने महिलाओं के अधिकारों, शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल के लिए काम किया है. उन्होंने किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए भी काम किया है. अगर इनके भी लुक्स की बात करें तो मराठा फिल्म जगत की अभिनेत्रियों को टक्कर देती है.
रीति पाठक भी मध्य प्रदेश के सीधी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद है. वह पहली बार 2014 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की सीधी सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में लोकसभा के लिए चुनी गईं और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को 1, 08, 046 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती. वह 2019 में 17वीं लोकसभा के लिए फिर से चुनी गईं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर सीधी सीट फिर से जीती. ये भी हमेशा अपने लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती है.
बीजेपी सांसद महाराष्ट्र के मुम्बई उत्तर-मध्य से निर्वाचित हुईं. पूनम महाजन दिवंगत प्रमोद महाजन की बेटी हैं. पूनम महाजन ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 2009 में की, जब उन्हें मुम्बई उत्तर-मध्य विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया. वो चुनाव हार गई, लेकिन 2014 के चुनावों में जीत हासिल की और लोकसभा में प्रवेश किया. उन्होंने 2019 के चुनावों में भी जीत हासिल की और अपनी दूसरी कार्यकाल के लिए निर्वाचित हुईं. अपनी बुलंद सोच और आवाज के अलावा अपने लुक्स के लिए भी कई बार पूनम महाजन चर्चा में रहती है.