नयी दिल्ली : देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में एक ओर जहां छुट्टियां होंगी वहीं कई जरूरी काम भी लोगों को निपटाने होंगे. फेस्टिव सीजन होने के कारण बैंक से संबंधित कई काम भी आम लोगों को होंगे, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अक्तूबर महीने में कई छुट्टियां भी होने वाली हैं. ऐसे में आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि अक्तूबर में कब-कब बैंक रहेंगे, ताकि आप अपना काम भी निपटा लें और त्योहार के मौसम में आपको कोई दिक्कत भी ना हो. तो आइए हम आपको बताते हैं कि अक्तूबर में कब-कब बैंक बंद रहने वाले हैं.
देश के सभी सरकारी और निजी बैंकों में रविवार को छुट्टी होती है, इसके अलावा हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक रहता है. इसके अलावा त्योहारों की छुट्टियां भी होती हैं. अक्तूबर एक से 11 के बीच में पांच दिन छुट्टी रहेगी, जबकि अंतिम सप्ताह में 23 से 26 तक लगातार छुट्टी कई राज्यों में हो सकती है.
-2 अक्तूबर को गांधी जयंती के मौके पर पूरे देश में छुट्टी रहेगी, इसलिए बैंक भी बंद रहेंगे.
– 4 अक्तूबर को रविवार होने के कारण छुट्टी है
-आठ अक्तूबर को चेहल्लुम की छुट्टी है
– 10 और 11 अक्तूबर को सेकेंड सटरडे और संडे होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
-17 अक्तूबर को काती बिहू है, जिसकी छुट्टी असम और उसके आसपास के राज्यों में होगी
-18 अक्तूबर को रविवार है
Also Read: सरकार के निर्देश के बावजूद निजी स्कूल ने बढ़ाया फीस, अभिभावकों ने लगाये ये आरोप
-23 अक्तूबर को नवरात्र की सप्तमी तिथि है जिसकी छुट्टी बंगाल सहित कई राज्यों में होगी.
-24 अक्तूबर को महाअष्टमी की छुट्टी कई राज्यों में होगी
-25 अक्तूबर रविवार है
-26 अक्तूबर को दशहरा की छुट्टी है
-30 अक्तूबर ईद ए मिलाद की छुट्टी है.
Posted By : Rajneesh Anand