Loading election data...

नये संसद भवन के उद्घाटन का इन पार्टियों ने किया विरोध, तो ये दल होंगे शामिल? देखिए पूरी सूची

नये संसद भवन के उद्घाटन से पहले शुरू हुए विवाद को लेकर एक ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई है जहां एक तरफ 20 विपक्षी दल पीएम मोदी के हाथों से नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध कर हैं, वहीं 23 एनडीए और गैर एनडीए ऐसी पार्टियां हैं जो जो उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे.

By Abhishek Anand | May 28, 2023 6:35 AM

नई संसद बिल्डिंग का 28 मई को उद्घाटन होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. पीएम ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. इस कार्य के लिए राज्यसभा और लोकसभा ने 5 अगस्त 2019 को आग्रह किया था. इसकी लागत 861 करोड़ रुपये आंकी गई थी लेकिन बाद में इसके निर्माण की कीमत 1,200 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. मगर उद्घाटन से पहले शुरू हुए विवाद को लेकर एक ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई है जहां एक तरफ 20 विपक्षी दल पीएम मोदी के हाथों से नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध कर हैं, वहीं 23 एनडीए और गैर एनडीए ऐसी पार्टियां हैं जो जो उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे.

उद्घाटन के समर्थन में जुटे दल 

हम सबसे पहले आपको उन दलों के बारे में जांकरी देंगे जो नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे.

1. भारतीय जनता पार्टी (394 सांसद)

2. शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) (15 सांसद)

3. नेशनल पीपुल्स पार्टी, मेघालय (दो सांसद)

4. राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी (एक सांसद)

5. सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एक सांसद)

6. जननायक जनता पार्टी

7. अन्नाद्रमुक (पांच सांसद)

8. आईएमकेएमके

9. आजसू (एक सांसद)

10. आरपीआई (आठवले) (एक सांसद)

11. मिजो नेशनल फ्रंट (दो सांसद)

12. तमिल मनीला कांग्रेस (एक सांसद)

13. आईटीएफटी (त्रिपुरा)

14. बोडो पीपुल्स पार्टी

15. पट्टाली मक्कल काची (एक सांसद)

16. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी

17. अपना दल (दो सांसद)

18. असम गण परिषद (एक सांसद) शामिल हैं.

समर्थन कर रहे गैर एनडीए गैर यूपीए दल 

वहीं अगर बात करें गई एनडीए गैर यूपीए दलों के तो ..

1. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (एक सांसद)

2. बीजू जनता दल (21 सांसद)

3. बहुजन समाज पार्टी (10 सांसद)

4. तेलुगु देशम पार्टी (4 सांसद)

5. वाईएसआरसीपी (31 सांसद)

उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने वाली पार्टियां 

अगर बात करें उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने वाली पार्टियों की तो सबसे पहले..

1. कांग्रेस (81 सांसद)

2. द्रमुक (34 सांसद)

3. शिवसेना-यूबीटी (सात सांसद)

4. आम आदमी पार्टी (11 सांसद)

5. समाजवादी पार्टी (छह सांसद)

6. भाकपा (चार सांसद)

7. झामुमो (दो सांसद)

8. केरल कांग्रेस-मणि (दो सांसद)

9. विदुथलाई चिरुथिगल काची (एक सांसद)

10. राष्ट्रीय लोकदल (एक सांसद)

11. तृणमूल कांग्रेस (35 सांसद)

12. जनता दल (यूनाइटेड) (21 सांसद) 1

3. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (नौ सांसद)

14. सीपीआई-एम (आठ सांसद)

15. राजद (छह सांसद)

16. आईयूएमएल (चार सांसद)

17. नेशनल कॉन्फ्रेंस (तीन सांसद)

18. आरएसपी (एक सांसद)

19. एमडीएमके (एक सांसद)

20. एआईएमआईएम (दो सांसद)

शामिल हैं .

Also Read: सुशील मोदी बोले- हिम्मत है तो विपक्ष नए संसद भवन में कभी नहीं जाने का ऐलान करे, सीएम को लेकर भी कही बड़ी बात

Next Article

Exit mobile version