क्या आपको पता है भारत के किस राज्य से हुए हैं सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री? बिहार से…

Trending Quiz Prime Ministers: आइए जानते हैं भारत के किस राज्य से सबसे अधिक प्रधानमंत्री हुए हैं.

By Aman Kumar Pandey | September 8, 2024 10:22 AM
an image

Trending Quiz Prime Ministers maximum number of states wise in India: हम अक्सर एक दूसरे से सवाल करते रहते हैं कि किस राज्य की आबादी सबसे ज्यादा है तो किस राज्य की जनसंख्या सबसे कम? कौन सा राज्य क्षेत्रफल की नजरिए से सबसे बड़ा है और कौन सा छोटा? किस राज्य में लोकसभा सांसदों की संख्या ज्यादा है और किस राज्य की कम. लेकिन आज हम जानेंगे भारत के किस राज्य ने देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री दिया है. आजादी से लेकर अब तक भारत में कुल 15 प्रधानमंत्री बने हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं वह कौन सा प्रदेश है जहां से सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री हुए हैं? यदि नहीं पता तो आइए जानते हैं. 

इसे भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कितने देशों के साथ चीन का सीमा विवाद? PM Modi ने ड्रैगन को दिया कड़ा संदेश

भारत में कैसे होती है प्रधानमंत्री की नियुक्ति? (How is the Prime Minister appointed in India?)

भारत में प्रधानमंत्री की नियुक्ति भारतीय संविधान के अनुच्छेद 75 के तहत होती है, आइए जानते हैं प्रधानमंत्री बनने का प्रक्रिया क्या है ?

लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha elections): भारत में हर 5 साल में लोकसभा चुनाव जिसे आम चुनाव ( अंग्रेजी में General Election ) होते हैं. इसमें भारत के सभी नागरिक अपने वोट का प्रयोग करके लोकसभा के सदस्यों ( Member of lok sabha) का चुनाव करते हैं. लोकसभा के सदस्यों को आम तौर सांसद या एमपी ( Member of parliament) भी कहते हैं.  इस आम चुनाव में जिस राजनीतिक दल या गठबंधन को लोकसभा में बहुमत मिलता है, उसे सरकार बनाने का अधिकार प्राप्त होता है.

राष्ट्रपति द्वारा नियुक्ति (Appointment by the President): लोकसभा में बहुमत प्राप्त करने वाले दल या गठबंधन के नेता को प्रधानमंत्री पद के लिए चुना जाता है. जिसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति करते हैं. प्रधानमंत्री की नियुक्ति उस शर्त पर होती है कि उस दल या गठबंधन के पास लोकसभा में विश्वासमत प्राप्त होना चाहिए.

लोकसभा में बहुमत न होने पर: यदि लोकसभा में किसी दल या गठबंधन के पास स्पष्ट बहुमत नहीं है. तब ऐसी स्थिति में राष्ट्रपति सबसे बड़े दल या गठबंधन को सरकार बनाने का निमंत्रण देती है. इसके बाद राष्ट्रपति प्रधानमंत्री को शपथ दिलाते हैं, और उन्हें संसद में बहुमत साबित करने के लिए कहते हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री अपने मंत्री परिषद की नियुक्ति करते हैं जिन्हें शपथ दिलाने का काम भारत के राष्ट्रपति करते हैं.

इसे भी पढ़ें: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के बिना पृथ्वी पर लौटा बोइंग स्टारलाइनर यान

उत्तर प्रदेश से कितने प्रधानमंत्री? (How many Prime Ministers from Uttar Pradesh)

देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, और तीसरी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सभी उत्तर प्रदेश से लोकसभा के लिए चुने गए थे. वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो मूल रूप से गुजरात से हैं, लेकिन उन्होंने भी तीनों बार उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से जीतकर संसद में प्रवेश किया. उत्तर प्रदेश ने अब तक भारत को कुल 9 प्रधानमंत्री दिए हैं. इनमें जिनमें चौधरी चरण सिंह, राजीव गांधी, चंद्रशेखर, विश्वनाथ प्रताप सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी शामिल हैं. यदि पीएम मोदी को गुजरात के रूप में देखा जाए तो यूपी ने देश को 8 प्रधानमंत्री दिए हैं.

इसे भी पढ़ें: God of Chaos: क्या धरती से टकराएगा विनाश? NASA ने दी नई जानकारी

इसे भी पढ़ें: Breeding Visa: बच्चा पैदा करने और आबादी बढ़ाने के लिए जवान पुरुषों को बुला रहा ये देश! वीजा का नियम बदला

अन्य राज्य से कितने प्रधानमंत्री (How many Prime Ministers from other states)

पीवी नरसिम्हा राव जून 1991 में भारत के प्रधानमंत्री बने और पांच साल तक इस पद पर रहे. वे दक्षिण भारत के राज्य ( आंध्र प्रदेश) से जुड़े पहले प्रधानमंत्री थे. इसके बाद साल 1996 में दक्षिण भारत से संबंध रखने वाले  एचडी देवेगौड़ा भी प्रधानमंत्री बने. वहीं मनमोहन सिंह 2004 में प्रधानमंत्री बने वे पंजाब से रहने वाले हैं, लेकिन वे असम से राज्यसभा सांसद थे और उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने 2009 का लोकसभा चुनाव जीता. वे सिख समुदाय से संबंधित पहले प्रधानमंत्री थे. वहीं पंजाब से इंदर कुमार गुजराल और गुलजारीलाल नंदा भी देश के प्रधानमंत्री बने. गुजरात से संबंध रखने वाले मोरारजी देसाई भी देश के प्रधानमंत्री बने. 

इसे भी पढ़ें: क्या हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट के खिलाफ प्रचार करेंगे BJP नेता बृजभूषण सिंह?

भारत के किस राज्य से नहीं बने प्रधानमंत्री? (Which state of India did not become the Prime Minister)

भारत के राजस्थान, उत्तराखंड, सिक्किम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गोवा, बिहार, झारखंड, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, लक्षद्वीप तमिलनाडू, केरल से भी अभी तक प्रधानमंत्री नहीं बने हैं.

इसे भी पढ़ें: लालबाग राजा को अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलो सोने का मुकुट, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

भारतीय प्रधानमंत्रियों की सूचि (List of indian Prime Ministers)

1जवाहरलाल नेहरू1947-1964
2गुलजारीलाल नंदा13-13 दिन दो बार कार्यवाहक प्रधानमंत्री 1964 और 1966 में
3लाल बहादुर शास्त्री1964-1966
4इंदिरा गांधी1966-1977, 1980-1984
5मोरारजी देसाई1977-1979
6चौधरी चरण सिंह1979-1980
7राजीव गांधी1984-1989
8वीपी सिंह1989-1990
9चंद्रशेखर1990-1991
10पीवी नरसिम्हा राव1991-1996
11अटल बिहारी वाजपेयी1996, 1998-2004
12एचडी देवेगौड़ा1996-1997
13इंदर कुमार गुजराल1997-1998
14मनमोहन सिंह2004-2014)
15नरेंद्र मोदी2014-वर्तमान
Exit mobile version