Breaking News : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भाजपा नेता के आवास पर विस्फोट
Breaking News LIVE Updates: क्रायोजेनिक इंजन में आयी तकनीकी खामी के कारण ईओएस 03 की लॉन्चिंग फेल हो गई है. मुंबई में 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल रहे हैं जिम.देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ...
मुख्य बातें
Breaking News LIVE Updates: क्रायोजेनिक इंजन में आयी तकनीकी खामी के कारण ईओएस 03 की लॉन्चिंग फेल हो गई है. मुंबई में 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल रहे हैं जिम.देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ…
लाइव अपडेट
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भाजपा नेता के आवास पर विस्फोट
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भाजपा नेता के आवास पर विस्फोट हुआ है. यह जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से दी गयी है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि विस्फोट में नुकसान क्या और कितना हुआ है.
अफगानिस्तान के तीसरे सबसे बड़े शहर हेरात पर तालिबान का कब्जा
अफगानिस्तान के दो तिहाई इलाकों पर कब्जा करने के बाद भी तालिबान रूका नहीं है और आज उसने यहां के तीसरे सबसे बड़े शहर हेरात पर कब्जा कर लिया है. न्यूज एजेंसी एएफपी ने जानकारी दी है कि सरकारी फोर्स पीछे हट गये हैं.
गुजरात के पोरबंदर में एक सीमेंट फैक्ट्री में चार मजदूर चिमनी में गिरे
गुजरात के पोरबंदर में एक सीमेंट फैक्ट्री में आज शाम काम करते वक्त चार मजदूर चिमनी में गिर गये. अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंच गयी है.
पंजाब में 33 बच्चे कोरोना पाॅजिटिव
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने बलबीर सिंह सिद्धू ने जानकारी दी है कि वहां अबतक 33 स्कूली बच्चे कोरोना पाॅजिटिव पाये हैं. उन्होंने बताया कि हम स्कूलों में भी कोविड टेस्ट कर रहे हैं. अबतक 21 हजार 200 टेस्ट हुए हैं जिसमें से 33 बच्चे पाॅजिटिव पाये गये हैं.
IMD के अनुसार बिहार के कई जिलों में होगी भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी
भारत मौसम विभाग ने बिहार के सुपौल,अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर,बांका, जमुई, मुुंगेर और खगड़िया जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में भारी बारिश होगी.
मनसुख मंडाविया ने की डॉ सौम्या स्वामीनाथन से मुलाकात
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने WHO की चीफ साइंटिस्ट डॉ सौम्या स्वामीनाथन से मुलाकात की है. इस मुलाकात में कोवैक्सीन को अप्रूवल दिये जाने पर बातचीत हुई.
Tweet
राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कांच तोड़कर महिला मार्शल को चोट पहुंचाई गई. मोबाइल से वीडियो बनाकर नियम तोड़ा गया. राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए. राहुल ने क्या किया ये उन्हें पता है.
सोमवार तक सदन चलाने को तैयार थे : प्रह्लाद जोशी
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राज्यसभा में जो हुआ वह शर्मनाक, विपक्ष ने संसद नहीं चलने दी. राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा पहले से तय था. घटना से विपक्ष की मानसिकता का पता चलता है. विपक्ष ने सदन में शीशा तोड़ने की कोशिश की. टेबल पर चढ़कर हंगामा किया गया. कई सांसदों ने सदन का गेट तोड़ा. हम सोमवार तक सदन चलाने को तैयार थे.
सड़क से सदन तक विपक्ष ने अराजकता फैलाई
राज्यसभा में हुए हंगामे को लेकर मोदी सरकार के मंत्रियों ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राज्यसभा में जो हुआ वो शर्मसार करने वाला है. सड़क से सदन तक विपक्ष ने अराजकता फैलाई. विपक्ष ने सदन नहीं चलने दिया. हमने विपक्ष से कई बार अनुरोध किया कि सदन चलने दें लेकिन वे नहीं माने. सरकार ने विपक्ष की कई मांगे मानी. विपक्ष ने नये मंत्रियों का परिचय तक नहीं होने दिया.
केंद्रीय मंत्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
राज्यसभा हंगामे को लेकर केंद्रीय मंत्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गयी है. प्रह्लाद जोशी ने कहा- विपक्ष ने सदन नहीं चलने दिया. सड़क से सदन तक अराजकता फैलाई. विपक्ष ने सिर्फ काम में रुकावट डाली.
सरकार के मंत्रियों के साथ राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू की बैठक खत्म हो चुकी है. अब थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस वे करेंगे.
राज्यसभा हंगामे पर सरकार के मंत्री की प्रेस कांफ्रेंस
राज्यसभा हंगामे पर सरकार के 7 मंत्री प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं. कुछ देर में पीसी शुरू हो रही है.
सोनिया गांधी ने 20 अगस्त को बुलाई विपक्ष की बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 20 अगस्त को विपक्ष की बैठक बुलाई है.
राज्यसभा में पहली बार सांसदों की पिटाई
केन्द्र सरकार के खिलाफ 15 विपक्षी दलों के पैदल मार्च कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि, राज्यसभा में पहली बार सांसदों की पिटाई हुई. राहुल गांधी ने ये भी कहा कि विपक्ष को सदन में बोलने से रोका गया.
केन्द्र सरकार के खिलाफ 15 विपक्षी दलों का मार्च
केन्द्र सरकार के खिलाफ 15 विपक्षी दल आज से पैदल मार्च कर रहे हैं. विपक्षी दलों से संसद से विजय चौक तक मार्च निकाला है. कांग्रैेस के नेता राहुल गांधी भी मार्च में शामिल है.
दिल्ली के खजूरी खास इलाके में दो बदमाश ढेर
दिल्ली के खजूरी खास इलाके में दो बदमाशों को पुलिस ने ढेर कर दिया है. इनपर चोरी, डकैती, लूट और हत्या दर्ज थे.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 41,195 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 41,195 नए मामले सामने आये हैं. 39,069 रिकवरी हुईं और 490 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
Tweet
किन्नौर हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 13
किन्नौर हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 13, राहत और बचाव कार्य जारी.
मिलनी थी कई जानकारी
बता दें, इस अभियान का मकसद भारत की शटीक तस्वीरें उपलब्ध कराना, प्राकृतिक आपदाओं जैसे चक्रवाती तूफान, बाढ़, सूनामी, कृषि समेत अन्य आपदा चेतावनी प्रदान करना था. लेकिन तकनीकि खराबी के कारण पूरी मिशन फेल हो गया.
क्रायोजेनिक इंजन में आयी तकनीकी खामी से मिशन फेल
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो ने आज यानी गुरुवार को अहले सुबह सैटेलाइट EOS-3 लॉन्च कर दी. और इसकी लांचिंग भी सही रही, लेकिन इसके बाद क्रायोजेनिक इंजन में तकनीकी खामी आ गई. आंकड़े मिलने बंद हो गए. वहीं मिशन फेल हो जाने के बाद इसरो अध्यक्ष के सिवन ने बताया कि प्रक्षेपण के क्रायोजेनिक चरण में तकनीकी खामी के कारण इसरो का GSLV का EOS-03 पूरा नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि, अगर मिशन सफल हो जाता तो देश को काफी फायदा मिलता.
EOS-03 की लॉन्चिंग फेल
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने सैटेलाइट EOS-03 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण तो कर लिया. लेकिन क्रोयोजेनिक इंजन में खराबी आने के बाद मिशन फेल हो गया. बता दें, श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से इस अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट को गुरूवार सुबह 5 बजकर 43 मिनट बजे प्रक्षेपित किया गया.
कोरोना थर्ड वेव की आहट, 5 दिन में 242 बच्चे पॉजिटिव
देश में कोरोना की तीसरी लहर की आहट सुनाई पड़ने लगी है, बेंगलुरू में पिछले पांच दिनों में 242 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. अधिकारियों को डर है कि संक्रमित बच्चों की संख्या में वृद्धि भी हो सकती है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से चेतावनी दी गयी है कि बच्चों में संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है. मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमित बच्चों की संख्या बेंगलुरू में कुछ दिनों में तिगुनी हो सकती है और यह बड़ा खतरा है.
धनबाद के बिलबेरा में धंसी जमीन, 3 जगहों पर बना गोफ
धनबाद-बोकारो फोरलेन मार्ग से महज 300 मीटर की दूरी पर धर्माबांध ओपी क्षेत्र के बिलबेरा के पास तीन जगहों पर अचानक गोफ बन गये हैं. इससे काफी आग व गैस से निकलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. वहीं, अनहोनी की आशंका से इलाके के महिला-पुरुष सड़क पर उतर कर भू-धंसान स्थल की जल्द भराई की मांग करने लगे.
Posted by: Pritish Sahay