19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: सरकार ने COVID-19 रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट के निर्यात पर रोक लगायी

आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको श्रद्धांजलि दी है. अफगानिस्तान से ब्रिटिश नागरिकों को निकालने के लिए सरकार ने भेजी सेना. देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ...

लाइव अपडेट

COVID-19 रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट के निर्यात पर रोक

सरकार ने तत्काल प्रभाव से COVID-19 रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट के निर्यात पर रोक लगा दी है. सरकार ने यह कदम कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर उठाया है.

सभी सैन्य और नागरिक उड़ानें काबुल हवाई अड्डे पर रूकीं

सभी सैन्य और नागरिक उड़ानें काबुल हवाई अड्डे पर रुकी हुई हैं. इस संबंध में एएफपी न्यूज एजेंसी ने पेंटागन के हवाले से जानकारी दी है. लेकिन इसमें यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि ये उड़ानें क्यों रूकी हुई हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज रात राष्ट्र को संबोधित करेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज रात अफगानिस्तान मुद्दे पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे. यह खबर एएनआई न्यूज एजेंसी के हवाले से आयी है.

जदयू दफ्तर पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की तबीयत बिगड़ी

जदयू दफ्तर पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए डॉक्टर पहुंचे.

महाराष्ट्र में माॅल खुले इन्हें मिलेगी इजाजत

महाराष्ट्र में माॅल खुले लेकिन वैक्सीन का दोनों डोज लेने वालों को ही मिलेगी जाने की इजाजत

उजबेकिस्तान में अफगानिस्तान की सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त

संकट में घिरे अफगानिस्तान की सेना के एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. अफगानिस्तानी सेना का विमान उजबेकिस्तान में क्रैश कर गया है. विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है.

किन्नौर लैंड स्लाइड में मरने वालों की संख्या 25 हुई

किन्नौर लैंड स्लाइड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गयी है. यहां लैंडस्लाइड में एक यात्री बस और कार दब गयी थी. बचाव कार्य के दौरान शव निकाले जा रहे हैं.

बिहार में आज से खुल गये कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल

बिहार में आज से कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए फिर से स्कूल खुल गये हैं. स्कूल के एक शिक्षक का कहना है कि छात्रों के लिए मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है.

सुष्मिता देव ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया

कांग्रेस की महिला इकाई की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता ने 15 अगस्त को पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा. वह असम के सिलचर से लोकसभा सदस्य रही हैं. उनके अगले राजनीतिक कदम के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिली है.

भारत में एक दिन में आये कोरोनावायरस के 32,937 नये मामले, 417 और लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 32,937 नए मामले दर्ज किये गये हैं. 35,909 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं और 417 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. देश में अब तक कुल 3,22,25,513 मामले दर्ज किये गये हैं. कुल एक्टिव मामले 3,81,947 हैं. अब तक कुल 3,14,11,924 लोग ठीक हुए हैं. एक दिन में 417 लोगों की मौत के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 4,31,642 हो गया है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 17,43,114 वैक्सीन के डोज लगाये गये हैं. जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 54,58,57,108 हो गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.

ओलिंपिक के खिलाड़ियों को आज सम्मानित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में अपने आवास पर टोक्यो आलिंपिक 2020 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे.

ब्रिटिश नागरिकों को स्वदेश लाने के लिये काबुल पहुंची सेना

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ब्रिटिश सैनिक देश के लोगों को काबुल से निकालकर स्वदेश लाने के लिये वहां पहुंच गये हैं. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को मंत्रिमंडल की आपात समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि ब्रिटिश नागरिकों और बीते 20 साल में अफगानिस्तान में ब्रिटिश सैनिकों की मदद करने वाले अफगानियों को जल्द से जल्द बाहर निकालना प्राथमिकता है.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दिल्ली में 'अटल समाधि स्थल' पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें