लाइव अपडेट
भारत में 56.57 करोड़ लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका
भारत में 56.57 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है. बुधवार (18 अगस्त) को एक दिन में 48 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. भारत सरकार ने यह जानकारी दी.
अबुधाबी में हैं अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी अबुधाबी में हैं इस संबंध में यूएई की सरकार ने जानकारी दी है.
अबुधानी में हैं अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनीउद्योगपति राज कुंद्रा को बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी राहत
अश्लील फिल्मों के निर्माण को लेकर गिरफ्तार आरोपी उद्योगपति राज कुंद्रा को बॉम्बे हाईकोर्ट ने राहत दे दी है.कुंद्रा की अग्रिम जमानत याचिका पर अब 25 अगस्त को सुनवाई होगी.
मूर्ति तोड़ने के खिलाफ बीजेपी का फूटा गुस्सा
पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति तोड़ने के खिलाफ बीजेपी का फूटा गुस्सा. पाक उच्चयोग के बाहर नेता और कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन. इस दौरान गुस्साए कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और मूर्ति को फिर से तैयार करने की मांग की.
अब एनडीए की परीक्षा दे सकेंगी लड़कियां
अब एनडीए की परीक्षा लड़कियां भी दे सकेंगी, सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है. 8 सितंबर को होना है एनडीए की परीक्षा.
कांग्रेस नेता शशि थरूर को बरी
सुनंदा पुष्कर मौत मामले में दिल्ली कोर्ट ने किया कांग्रेस नेता शशि थरूर को बरी
कमेटी के खिलाफ याचिका दायर
पेगासस मामले में पश्चिम बंगाल सरकार की बनाई कमेटी के खिलाफ याचिका दायर, सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई(टीवी न्यूज)
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने जबरन वसूली के एक मामले में रोहिणी जेल के 2अधिकारियों सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया. (एएनआई)
रत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,178 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,178 नए मामले आए सामने आये हैं. 37,169 लोगों की रिकवरी हुई है. वहीं, 440लोगों की बीते एक दिन में कोरोना से मौत हुई है.
Tweet
झारखंड में दलीय आधार पर हो सकता है पंचायत चुनाव
झारखंड में अगला पंचायत चुनाव दलीय आधार पर कराया जा सकता है. राज्य सरकार दलीय आधार पर पंचायत चुनाव कराने पर मंथन कर रही है. इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग विभिन्न राज्यों की पंचायत नियमावली का अध्ययन कर रहा है. अध्ययन के बाद पंचायतों में दलीय आधार पर चुनाव कराने की संभावना पर विमर्श किया जायेगा. उसके बाद जरूरत महसूस होने पर राज्य के पंचायत चुनाव नियमावली में बदलाव किया जायेगा.
देश को मिल सकती है पहली महिला चीफ जस्टिस
भारत में पहली बार कोई महिला जज को देश का चीफ जस्टिस बनाया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने 9 नामों की सिफारिश की है, जिसमें तीन महिला जजों का भी नाम है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक जिन तीन नामों की सिफारिश चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने की है उसमें कर्नाटक हाईकोर्ट की जस्टिस बी वी नागरत्ना, तेलंगाना हाई कोर्ट की जस्टिस न्यायमूर्ति हिमा कोहली और गुजरात हाई कोर्ट की जस्टिस बेला त्रिवेदी के नाम शामिल हैं.
बिना जंग लड़े ही जीत गया तालिबान
20 साल के बाद एक बार फिर पूरे अफगानिस्तान पर तालिबानी आतंकियों का कब्जा हो गया है. अमेरिकी सेना के हटते ही महज कुछ दिन के अंदर एक बार फिर अफगानिस्तान पर तालिबान का परचम लहराने लगा है. लेकिन तालिबान की पुन:वापसी कोई एकाएक घटना नहीं है. 20 साल तक छिपे रहने के दौरान तालिबान ने एक योजना बनाई और उसी पर अमल कर उसने फिर से आतंक का राज स्थापित कर दिया.
Posted by: Pritish Sahay