Breaking News : महाराष्ट्र में चार बच्चे गणपति विसर्जन के दौरान बहे

Breaking News : पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज सुबह 11 बजे फिर से बुलाई गई है. यूपी में कांग्रेस नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया. देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2021 10:45 PM

मुख्य बातें

Breaking News : पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज सुबह 11 बजे फिर से बुलाई गई है. यूपी में कांग्रेस नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया. देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ

लाइव अपडेट

महाराष्ट्र में चार बच्चे गणपति विसर्जन के दौरान बहे

महाराष्ट्र में चार बच्चे गणपति विसर्जन के दौरान बह गये. उनमें से दो को बचा लिया गया है जबकि दो अभी तक लापता है.

पिछले 24 घंटे में मुंबई में सामने आये कोरोना के 420 नये मामले

पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना संक्रमण के 420 नये मामले सामने आये हैं , जबकि पांच लोगों की मौत हुई है और 523 लोग स्वस्थ हुए हैं.

मुंबई क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर तीन फर्जी डाॅक्टर को गिरफ्तार किया

मुंबई क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर तीन फर्जी डाॅक्टर को गिरफ्तार किया है. इनपर बिना किसी वैध डिग्री के मेडिकल क्लिनिक चलाने का आरोप है.

अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किये गये

अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किये गये है. भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गयी है. अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

सोनिया गांधी,राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुप क्यों : प्रकाश जावड़ेकर

भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाएं हैं. उन्होंने उन्हें देश विरोधी करार दिया है. भाजपा सोनिया गांधी,राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से एक सवाल पूछ रही है कि आप चुप क्यों हैं?

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है. गोलीबारी में सेना के एक जवान के घायल होने की खबर आ रही है.

अंबिका सोनी ने कहा-सीएम कोई सिख होना चाहिए

अंबिका सोनी ने कहा कि मुझे मुख्‍यमंत्री पद का ऑफ़र मिला था मैंने अदब के साथ मना कर दिया. सीएम कोई सिख होना चाहिए.

'इवेंट खत्म' - राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीनेशन का ग्राफ साझा कर तंज कसने का काम किया. उन्होंने ट्वीट किया- 'इवेंट खत्म'

मुख्‍यमंत्री गहलोत का ट्वीट

राजस्थान के मुख्‍यमंत्री गहलोत ने ट्वीट किया कि उम्मीद है कैप्टन अमरिंदर सिंह ऐसा कोई कदम नहीं उठायेंगे जिससे कांग्रेस को नुकसान हो.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रिपोर्ट कार्ड जारी किया

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. सरकार ने 4.5 साल की उपलब्धियां गिनाईं.

'ठगका साथ, ठगका विकास, ठगका विश्वास', अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज

यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि ठगका साथ, ठगका विकास, ठगका विश्वास...'

पंजाब में मुख्यमंत्री पद को लेकर अंबिका सोनी का नाम लगभग फाइनल

पंजाब में मुख्यमंत्री पद को लेकर अंबिका सोनी का नाम लगभग फाइनल बताया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो इसका ऐलान कभी भी हो सकता है.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,773 नये मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,773 नये मामले सामने आये हैं. वहीं 38,945 मरीजों की रिकवरी हुईं. इसी दौरान 309 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल

राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. यहां 25 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है.

आंध्र मंडल परिषद और जिला परिषद के वोटों की गिनती जारी

आंध्र मंडल परिषद और जिला परिषद के वोटों की गिनती जारी है. अप्रैल के महीने में यहां चुनाव हुए थे.

मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने इस्तीफ़ा दिया

पंजाब में सियासी घमासान की आंच राजस्थान तक पहुंच चुकी है. मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

कांग्रेस के नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि वे सपा में शामिल हो सकते हैं.

कांग्रेस विधायक दल की आज सुबह 11 बजे फिर से बैठक

चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस विधायक दल की आज सुबह 11 बजे फिर से बैठक होनी है जिसपर सबकी नजर बनी हुई है. पंजाब में राहुल गांधी के करीबी पूर्व सांसद सुनील जाखड़ को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.

1 नवंबर से स्कूल खोले जाएंगे

केरल में 1 नवंबर से स्कूल खोले जाएंगे. राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है.

कोर्ट ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी को समन भेजा

पटियाला हाउस कोर्ट ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी को समन भेजा है. ED की शिकायत पर एक्शन लिया गया है.

गोवा में पर्यटन गतिविधियां फिर से शुरू

गोवा में कल से सभी पर्यटन गतिविधियां फिर से शुरू हो जाएंगी.

विश्व भारती के कुलपति का शिक्षकों से सख्ती से बात करते कथित वीडियो सामने आया

विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलपति बिद्युत चक्रवर्ती शनिवार को उस समय विवादों में आ गए जब सोशल मीडिया पर नजर आ रहे एक वीडियो में कथित तौर पर उन्हें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त कदम न उठाने के लिए शिक्षकों के एक वर्ग को जिम्मेदार ठहराते हुए देखा गया.

Next Article

Exit mobile version