Breaking LIVE: देश में दिया गया 83 करोड़ कोविड वैक्सीन

Breaking News : पोस्टमॉर्टम के बाद महंत नरेंद्र गिरि को आज दी जाएगी समाधि, बंद रहेंगे स्कूल- कॉलेज. आज से 3 दिन के अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं पीएम मोदी. केविड 19 ग्लोबल समिट में लेंगे हिस्सा. देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 11:24 AM

मुख्य बातें

Breaking News : पोस्टमॉर्टम के बाद महंत नरेंद्र गिरि को आज दी जाएगी समाधि, बंद रहेंगे स्कूल- कॉलेज. आज से 3 दिन के अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं पीएम मोदी. केविड 19 ग्लोबल समिट में लेंगे हिस्सा. देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ

लाइव अपडेट

देश में दिया गया 83 करोड़ कोविड वैक्सीन

देश में आज तक 83 करोड़ कोविड वैक्सीन दिया गया है. आज शाम सात बजे तक 64 लाख कोविड वैक्सीन डोज दिया गया.

जेएनयू परिसर क्रमश: 23 सितंबर और 27 सितंबर को खुलेगा

जेएनयू ने परिसर को तीसरे और चौथे चरण में क्रमश: 23 सितंबर और 27 सितंबर को खोलने का फैसला किया

आनंद गिरि और आद्या तिवारी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

महंत नरेंद्र गिरि के मौत मामले में उनके शिष्य आनंद गिरि और आद्या तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

जम्मू-कश्मीर सरकार ने अपने छह कर्मचारियों को बर्खास्त किया

जम्मू-कश्मीर सरकार ने अपने छह कर्मचारियों को आतंकवादियों से संबंध रखने के कारण बर्खास्त कर दिया है.

ब्रिटेन ने कोविशील्ड को माना स्वीकृत वैक्सीन

ब्रिटेन ने ट्रैवल अडवाइजरी में किया बदलाव, कोविशील्ड को माना स्वीकृत वैक्सीन

धर्मांतरण मामले में मौलाना कलीम गिरफ्तार

धर्मांतरण मामले में मौलाना कलीम गिरफ्तार, ग्लोबल पीस सेंटर के अध्यक्ष हैं सिद्दीकी. वहीं यूपी एटीएस ने हवाला से फंडिंग का भी आरोप लगाया है.(आजतक न्यूज)

पीएम मोदी अमेरिका रवाना

पीएम मोदी अमेरिका रवाना, कोविड-19 को लेकर ग्लोबल समिट में लेंगे हिस्सा.इसके अलावा पीएम मोदी व्यक्तिगत रूप से क्वाड नेताओं की समिट में भाग लेंगे, द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे.

बाघंबरी मठ में दी जाएगी भू-समाधि

महंत नरेंद्र गिरि को कुछ देर में बाघंबरी मठ में दी जाएगी भू-समाधि. उनकी इच्छा थी कि नींबू पेड़ के नीचे उनकी समाधी बने. बता दें, पोस्टमॉर्टम के बाद महंत नरेंद्र गिरि का पार्थिव शरीर बाघंबरी मठ ले आया गया है.

महंत नरेंद्र गिरी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

महंत नरेंद्र गिरी का पोस्टमॉर्टम खत्म, रिपोर्ट का इंतजार, आज कोर्ट में पेश होंगे आरोपी आनंद गिरि. नरेंद्र गिरी सुसाइड केस में उनसे 12 घंटे पूछताछ की है.

कोरोना वायरस के 26,964 नए मामले

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,964 नए मामले सामने आए, वहीं कोरोना से 383 लोगों की हुई मौत.

महंत नरेंद्र गिरि को आज समाधि दी जाएगी

महंत नरेंद्र गिरि को आज समाधि दी जाएगी. उनका पार्थिव शरीर हॉस्पिटल पहुंच गया है. कैमरों की निगरानी में उनका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. वहीं, इस मौके पर स्कूल और कॉलेज को बंद रखा गया है.

3 दिन के दौरे पर अमेरिका जा रहे पीएम मोदी

आज पीएम मोदी 3 दिन के दौरे पर अमेरिका जा रहे है. अमेरिका में पीएम मोदी कोविड 19 को लेकर हो रहे ग्लोबल समिट में हिस्सा लेंगे. 26 सितंबर को पीएम मोदी देश वापस आएंगे.

नीट में भी कई छात्रों की उम्मीदवारी होगी रद्द

प्रभात खबर में जेइइ मेन प्रश्नपत्र लीक होने की खबर छपने के बाद सीबीआइ ने जांच के बाद कार्रवाई की है. अब नेशनल एलिजब्लिटी इंट्रेंस टेस्ट (नीट) में भी सीबीआइ की जांच शुरू हो गयी है. सीबीआइ की पकड़ में आये सभी गैंग जेइइ मेन के साथ-साथ नीट के लिए भी सेटिंग करते थे. सीबीआइ ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, जिसमें कई राज्यों में सक्रिय गिरोह का पता चला है.

पाकिस्तान को लगा करारा झटका

पाकिस्तान तालिबान को खुलकर समर्थन करता आया है. लेकिन अब वो तालिबान को सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक की मीटिंग में शामिल कराना चाहता था. जिसके कारण सार्क की बैठक को ही रद्द कर दिया गया.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version