Breaking LIVE: नारायण राणे को गिरफ्तार किया गया, हो रही है कोर्ट में पेशी
सोपोर में आतंकियों की तलाश जारी. आज बडगाम से बारामुला तक ट्रेन सेवा रोकी गई. भारत को इस साल के अंत तक मिलेगा रूसी एस 400 मिसाइल सिस्टम. जम्मू-कश्मीर में गुपकार गठबंधन की आज बैठक. राष्ट्रपति ने कहा, अमेरिकी सेना के मददगारों का करेंगे स्वागत. बड़ी खबरों के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ...
मुख्य बातें
सोपोर में आतंकियों की तलाश जारी. आज बडगाम से बारामुला तक ट्रेन सेवा रोकी गई. भारत को इस साल के अंत तक मिलेगा रूसी एस 400 मिसाइल सिस्टम. जम्मू-कश्मीर में गुपकार गठबंधन की आज बैठक. राष्ट्रपति ने कहा, अमेरिकी सेना के मददगारों का करेंगे स्वागत. बड़ी खबरों के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ…
लाइव अपडेट
नारायण राणे को गिरफ्तार किया गया, हो रही है कोर्ट में पेशी
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे क अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुबह उन्हें हिरासत में लिया गया था. उन्हें अभी महाड के मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जायेगा. उनकी गिरफ्तारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने की वजह से हुई है.
तालिबान ने महिला कर्मियों को घर में रहने को कहा
तालिबान ने अफगान सरकार की महिला कर्मियों को सुरक्षा अनुमति मिलने तक घर में रहने को कहा है. यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएफपी की ओर से दी गयी है.
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को हिरासत में लिया गया
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को हिरासत में लिया गया है. उन्हें चिपलून से हिरासत में लिया गया है पुलिस उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है.
'ऑपरेशन देवी शक्ति' शुरू
काबुल में फंसे भारतीय लोगों को निकालने के लिए भारत ने शुरू किया 'ऑपरेशन देवी शक्ति', आज 78 लोग पहुंचे अपने देश.
काबुल में यूर्केन का प्लेन हाईजैक
काबुल में यूर्केन का प्लेन हाईजैक, अज्ञात लोग ईरान की ओर ले गये जहाज. यूक्रेन के लोगों को काबुल से लेने पहुंचा था जहाज. विमान में 83 लोग सवार थे.
सोपोर एनकाउंटर में एक और आतंकी मारा गया
सोपोर एनकाउंटर में एक और आतंकी मारा गया, अब तक तीन आतंकी हुए ढेर.
Tweet
नासिक में बीजेपी दफ्तर पर शिवसेना का पथराव
केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे के विवादित बयान मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है. इसको लेकर नासिक में बीजेपी दफ्तर पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पथराव किया है. इसके अलावा गुस्साये शिवसैनिकों ने ओपेरा हाउस सिगनल पर जलाया गया नारायण राणे का पुतला.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25,467 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25,467 नए मामले आए, 39,486 रिकवरी हुईं और 354 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
Tweet
आज से यूपी में खुलेंगे 6 से 8 वीं तक के स्कूल
आज से यूपी में खुलेंगे 6 से 8 वीं तक के स्कूल, 4-4 घंटे के 2 शिफ्ट में होंगी क्लास
Tweet
सोपोर में एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मंगलवार सुबह से ही सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी है. पुलिस और सुरक्षाबल मिलकर आतंकियों को जवाब दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. वहीं, दो आतंकी के छुपे होने का अनुमान लगाया जा रहाह है. इसी कड़ी में सुरक्षा कारणों से आज बडगाम से बारामुला तक ट्रेन सेवा रोक दी गई है.
अमेरिकी सेना के मददगारों का करेंगे स्वागत
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अमेरिका उन अफगानी लोगों को अपने यहां शरण दे सकता है जिन्होंने लड़ाई के दिनों में अमेरिका का साथ दिया है. अपने ट्वीटर पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक ट्वीट कर बताया कि, वैसे उन अफगानियों को अमेरिका में शरण दी जा सकती है, जिन्होंने युद्ध के दौरान अमेरिका की मदद की है.
जल्द आएगी तीसरी लहर
झारखंड में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने 100 दिन को अहम मानकर चिकित्सा सेवा की तैयारी की है. अहम 100 दिन में 30 दिन गुजर गये हैं. ऐसे में 70 दिनों तक इसी सावधानी और सतर्कता से संभावित लहर से खुद को बचाया जा सकता है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की वर्तमान स्थिति से भी राहत का अंदाजा लगाया जा सकता है, क्यों कि एक्टिव केस की संख्या 177 है. वहीं नये संक्रमित भी कम हो गये हैं.
पुलिस फोर्स में दाढ़ी रखना संवैधानिक अधिकार नहीं - इलाहाबाद हाई कोर्ट
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक अहम फैसला सुनाते हुए एक सिपाही की याचिका को खारिज कर दिया है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने कहा है कि पुलिस बल में दाढ़ी रखना संवैधानिक अधिकार नहीं है. यह कहकर अदालत ने उत्तर प्रदेश पुलिस में दाढी रखने पर रोक के खिलाफ दाखिल याचिका को खारिज कर दिया.
Posted by: Pritish sahay