Breaking Live: मुंबई में कोरोना संक्रमण के 364 नये मामले सामने आये
काबुल धमाके से सहमी दुनिया. ब्रिटिश पीएम ने कहा- लोगों को निकालना जारी रखेंगे. काबुल हमले में मारे गए लोगों की याद में आधा झुकेगा अमेरिकी झंडा. बिहार में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर आज से केरल से आने वालों के लिए आरटीपीसीआर दिखाना अनिवार्य. बड़ी खबरों के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ...
मुख्य बातें
काबुल धमाके से सहमी दुनिया. ब्रिटिश पीएम ने कहा- लोगों को निकालना जारी रखेंगे. काबुल हमले में मारे गए लोगों की याद में आधा झुकेगा अमेरिकी झंडा. बिहार में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर आज से केरल से आने वालों के लिए आरटीपीसीआर दिखाना अनिवार्य. बड़ी खबरों के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ…
लाइव अपडेट
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 364 नये मामले सामने आये हैं जबकि पांच की मौत हुई है.
ISIS हमें नहीं रोक सकता
अफगानिस्तान से लोगों को निकालने का मिशन पूरा होगा आईएआईएस हमें नहीं रोक सकता है. एयरपोर्ट पर 5,400 लोग इंतजार कर रहे हैं.
भाविना पटेल ने टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में प्रवेश किया
टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ी भाविना पटेल ने शानदार खेल दिखाया है और क्वार्टर फाइनल में सर्बिया की खिलाड़ी को 11-5,11-6 और 11-7 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनायी है.
दिल्ली में एक सितंबर से खुलेंगे कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल
दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने की सिफारिश को मंजूरी दे दी गयी है और कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल को एक सितंबर से खोला जा रहा है. उसके बाद मीडिल स्कूल और फिर उसके बाद प्राइमरी स्कूल को खोला जा सकता है.
मायावती का कांग्रेस पर कटाक्ष
मायावती ने कांग्रेस पर करारा कटाक्ष किया है. मायावती ने कहा कि देश में कांग्रेस की हालत बहुत बुरी है. काग्रेस पहले अपने घर को ठीक करें.
मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर का बदलेगा नाम
अब मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर का बदलेगा नाम, कुशभवनपुर होगा नया नाम.(टीवी न्यूज)
मलविंदर सिंह माली ने दिया इस्तीफा
नवजोत सिंह सिद्धू के एडवाइज़र मलविंदर सिंह माली ने दिया इस्तीफा, सिद्धू ने कहा-दर्शनी घोड़ा बनकर कोई फायदा नहीं. (टीवी न्यूज)
पंजाब में सब कुछ ठीक
पंजाब में सब कुछ ठीक है, हरीश रावच ने कहा- चुनाव जब नज़दीक होते हैं तो होती है थोड़ी हलचल.
पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे की 5.73 करोड़ की संपत्ति कुर्क
भोसारी एमआईडीसी भूमि सौदा मामले में ईडी ने पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे की 5.73 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है. एनसीपी के नेता एकनाथ खडसे की लोनावाला और जलगांव स्थित संपत्तियों को जब्त कर लिया.
सीएम केजरीवाल और फिल्म अभिनेता सोनू सूद की प्रेस कॉन्फ्रेंस
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और फिल्म अभिनेता सोनू सूद की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी. मैंटोर प्रोग्राम में ब्रांड एंबेसेडर बनेंगे सोनू सूद. सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात के दौरान ये बात कही. केजरीवाल ने ये भी कहा कि, सोनू सूद कुछ बच्चों के मैंटोर भी बनेंगे
बीते 24 घंटे में कोरोना के 44,658 नए मामले
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 44,658 नए मामले सामने आए है. वहीं बीते एक दिन में 496 लोगों की कोविड से मौत हुी है. वहीं, 32,988 लोग कोरोना से रिकवरी किए हैं. कोरोना के कुल मामले 3,26,03,188. सक्रिय मामलों की संख्या 3,44,899. कुल रिकवरी 3,18,21,428 हुई. कुल मौतें 4,36,861 हुई. वहीं कुल वैक्सीनेशन 61,22,08,542 हुई है.
Tweet
हमले के लिए नहीं करेंगे माफ
काबुल हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि, मौतों की चुकानी होगी कीमत. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस से आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि, हम न भूलेंगे और न तुम्हें माफ नहीं किया जाएगा.
काबुल हमले में मारे गए लोगों की याद में झुकेगा अमेरिकी झंडा
काबुल हमले में मारे गए लोगों की याद में झुकेगा अमेरिकी झंडा. व्हाइट्स हाउस की ओर से यह बयान आया है. इससे पहले, काबुल हवाई अड्डे के बाहर आत्मघाती हमलों की तालिबान ने निंदा की है. तालिबान ने शक जताया है कि हमले के पीछे आईएसआईएस का हाथ हो सकता है. साथ ही तालिबान ने अमेरिका पर भी कटाक्ष करते हुए कहा है कि, जिस जगह पर हमला हुआ वो इलाका अमेरिका की सुरक्षा के अधीन था.
बिहार के रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर आज से सख्ती
बिहार में अब फ्लाइट, ट्रेन, बस, टैक्सी के जरिए केरल से पटना आने वाले यात्रियों को निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ वैक्सीन सर्टिफिकेट भी दिखाना जरूरी होगा. आरटीपीसीआर रिपोर्ट 72 घंटों से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. ये केरल से पटना आने वाली फ्लाइट्स व ट्रेनों पर भी ये नियम लागू किया गया है. स्वास्थ्य विभाग केरल से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रख रही है.
कोयला घोटाले मामले में झारखंड के चतरा सीबीआई का छापा
आम्रपाली प्रोजेक्ट से गायब हुए 83.63 करोड़ रुपये के कोयले से जुड़े मामले में सीबीआइ ने चतरा, कोलकाता और गुजरात में छापेमारी की. इस दौरान अभियुक्तों के ठिकानों से कोयले में की गयी गड़बड़ी से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं. सीबीआइ ने शंभु कुमार के बोकारो स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी की.
Posted by: Pritish Sahay