लाइव अपडेट
भारत-पाक टी20 विश्व कप मैच के एक दिन बाद आईपीएल की दो नयी टीमों की होगी घोषणा
भारत-पाक टी20 विश्व कप मैच के एक दिन बाद 25 अक्टूबर को आईपीएल की दो नयी टीमों की घोषणा की जाएगी. यह जानकारी बीसीसीआई की ओर से दी गयी है.
31 अक्टूबर तक कोरोना गाइडलाइन लागू करने का निर्देश दिया
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने त्योहारों को देखते हुए 31 अक्टूबर तक राज्यों को 21 सितंबर को जारी कोरोना गाइडलाइन लागू करने का निर्देश दिया है. यह सतर्कता वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बरती जा रही है.
नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा शीर्ष नेतृत्व ने स्वीकार नहीं किया
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने स्वीकार नहीं किया है और प्रदेश के नेताओं से आपस में मामला सुलझाने को कहा है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी आ रही है.
पंजाब कांग्रेस के महासचिव योगिंदर धींगरा ने भी दिया इस्तीफा
पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफा देने के बाद प्रदेश सरकार और संगठन से लोगों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार में दो दिन पहले मंत्री बनीं रजिया सुल्तान के बाद अब प्रदेश कांग्रेस के महासचिव योगिंदर धींगरा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
नासिक के कई इलाकों में बाढ़
महाराष्ट्र में भारी बारिश की वजह से गोदावरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसकी वजह से नासिक में कई इलाकों में बाढ़ आ गयी है.
Tweet
यूट्यूबर मोनसोन मावुंकल को कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेजा
फर्जी कलाकृतियां बेचने और इसके एवज में फर्जी दस्तावेज देने के आरोप में गिरफ्तार किये गये यूट्यूबर और एक्सपाट्रिएट्स एसोसिएशन के पैट्रोन मोनसुन मावुंकल को एर्नाकुलम की अदालत ने तीन दिन की हिरासत में भेज दिया है. मोनसोन की जमानत याचिका भी रद्द कर दी गयी है. उस पर कई लोगों से करीब 4 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है.
सिद्धू के समर्थन में रजिया सुल्तान ने दिया इस्तीफा
पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफा देने के बाद दो दिन पहले चरणजीत सिंह चन्नी की कैबिनेट में मंत्री बनायी गयीं रजिया सुल्तान ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सिद्धू के प्रति समर्थन दिखाने के लिए मंत्री पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा कि सिद्धू साहब सिद्धांतों वाले व्यक्ति हैं. वह पंजाब और पंजाबियत के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी कांग्रेस में शामिल हुए
सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी आज राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो गये हैं.
Tweet
सिद्धू के इस्तीफे की जानकारी नहीं, CM चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मुझे इस्तीफे की जानकारी नहीं है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस इस्तीफा दिया
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.
Tweet
कन्नौज जाएंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
कल कन्नौज जाएंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कप्तान सिंह यादव की प्रतिमा का करेंगे अनावरण. (आजतक न्यूज)
घुसपैठ की कोशिश करता लश्कर का आतंकी पकड़ा गया
घुसपैठ की कोशिश करता लश्कर का आतंकी पकड़ा गया, आतंकी के पास के एके 47 और ग्रेनेड समेत कई और हथियार बरामद हुए हैं.
पंजाब के पूर्व सीएम केप्टन अमरिंदर सिंह आज गृहमंत्री अमित शाह से कर सकते हैं मुलाकात. जेपी नड्डा से हो सकती है मुलाकात. (आजतक न्यूज)
पीएम मोदी ने किा 35 फसल किस्मों को राष्ट्र को समर्पित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेष गुणों वाली 35 फसल किस्मों को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए. पीएम मोदी ने कहा- भारतीय किसान हमेशा से वैज्ञानिक रहे हैं, सरकार उनके राह आसान करने की कोशिश कर रही है.
Tweet
24 घंटों में कोरोना के 18,795 नए मामले
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है. बीते 24 घंटों में 18,795 नए मामले सामने आये हैं. जबकि, 179 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं, 26030 लोगों की रिकवरी हुई है. इसी के साथ अबतक देश में कोरोना के कुल मामले 3,36,97,581 हो गये हैं. वहीं, कुल रिकवरी 3,29,58,002 है. इधर, सक्रिय मामले 2,92,206 है. जबकि कोरोना के कुल 4,47,373 लोगों की मौत हुई है.
Tweet
बंगाल में बीजेपी कर सकती है बड़ा बदलाव
बंगाल में बीजेपी कर सकती है बड़ा बदलाव, बीजेपी ने पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष को दिल्ली बुलाया है. सियासी हलकों में चर्चा है कि बंगाल में भी बीजेपी बड़ा बदलाव कर सकती है. (आजतक न्यूज)
अफगानिस्तान में तालिबानी फरमान
अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने नया फरमान जारी किया है. अब अफगानिस्तान में दाढ़ी बनाने पर रोक लगा दी गई है. तालिबान ने कहा है कि शरियत के खिलाफ जो जाएगा उसे दंड दिया जाएगा. (आजतक न्यूज)
चुनावी रणनीति पर माथापच्ची
यूपी चुनाव की सरगर्मी तेज हैं. इसी कड़ी में आज प्रियंका गांधी लखनऊ में बैठक करेंगी. प्रियंका गांधी लखनऊ में चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगी. बैठक में कांग्रेस के कई नेता शामिल होंगे.
आम आदमी पर महंगाई की मार
आम आदमी पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ सकती है. पीटीआई न्यूज एजेंसी के अनुसार आने वाले दिनों में डीजल-पेट्रोल के दाम में इजाफा हो सकता है. बता दें, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत तीन साल के उच्चस्तर पर पहुंच गयी है.
आदिवासियों का जाति प्रमाण पत्र जीवन भर रहेगा वैध
आदिवासियों का जाति प्रमाण पत्र अब एक ही बार बनेगा और आजीवन वैध रहेगा. वहीं जनगणना में सरना धर्म कोड का कॉलम रखने का प्रस्ताव राज्य सरकार राज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजेगी. इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में टीएसी के सदस्य प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे. झारखंड जनजातीय परामर्शदातृ परिषद की बैठक में यह बात कही गई है.
Posted by: Pritish Sahay