लाइव अपडेट
सोमेन मित्रा की पत्नी शिखा मित्रा टीएमसी में शामिल हुईं
पश्चिम बंगाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोमेन मित्रा की पत्नी शिखा मित्रा टीएमसी में शामिल हो गयी हैं. टीएमसी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा मेरे पति भी कांग्रेस में जाने से पहले टीएमसी सांसद थे.
हाई जंप में निषाद कुमार ने सिल्वर मेडल जीता
टोक्यो पैरालंपिक में भारत के निषाद कुमार ने देश को दूसरा रजत पदक दिलाया है. उन्होंने हाई जंप में पदक जीता.
एक्टर अरमान कोहली को एक दिन के रिमांड पर भेजा गया
एक्टर अरमान कोहली को एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है. ड्रग्स जब्त किये जाने के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी.
सिलेंडर फटने से पांच लोग घायल
मुंबई के धारावी में सिलेंडर फटने सपांच लोग के घायल होने की खबर, सभी घायलों सायन अस्पताल में भर्ती.
आप पार्टी 4 सितंबर को अयोध्या में निकालेगी तिरंगा यात्रा
आप पार्टी 4 सितंबर को अयोध्या में निकालेगी तिरंगा यात्रा, मनीष सिसोदिया भी रहेंगे मौजूद
फिट इंडिया मोबाइल ऐप लॉन्च
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणित ने मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में फिट इंडिया कार्यक्रम के दो साल पूरा होने पर 'फिट इंडिया मोबाइल ऐप' को लॉन्च किया.(एएनआई)
करनाल एसडीएम की बर्खास्तगी पर किसान अड़े
हरियाणा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की घटना से पूरे देश में किसानों में गुस्सा है. किसान पुलिस की कार्रवाई को बर्बर बता रहे हैं. दरअसल, बीते दिन करनाल के घरौंडा में टोल पर सीएम मनोहर लाल खट्टर के एक कार्यक्रम के विरोध में किसानों नेप्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया, जिसमें करीब दस लोग घायल हो गये. वहीं घटना के बाद किसानों ने करनाल एसडीएम की बर्खास्तगी पर किसान अड़े, मामले की जांच की मांग है.
सितंबर में कहर ढा सकता है कोरोना
पिछले दिनों 46000 से ज्यादा कोरोना के नये मामले दर्ज किये गये हैं. इसको लेकर विशेषज्ञों ने चिंता जतायी है. जानकारों का कहना है कि सितंबर में कोरोना की रफ्तार और बढ़ेगी. इससे पहले भी चेतावनी दी गयी थी कि कोरोना की तीसरी लहर सितंबर तक आ सकती है. अस्पतालों को तैयार रहने का निर्देश दे दिया गया है. वहीं, सरकार टीकाकरण में तेजी लाने का काम कर रही है. इस महीने 24 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
झारखंड की औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति 2021 हुई लांच
झारखंड में टाटा स्टील, डालमिया भारत, आधुनिक पावर, सेल व व प्रेम रबर द्वारा लगभग 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. नयी दिल्ली में आयोजित निवेशक सम्मेलन में इन कंपनियों ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये. इन कंपनियों की परियोजना से राज्य में लगभग दो लाख लोगों को रोजगार दिये जायेंगे, जिसमें प्रत्यक्ष रूप से 20 हजार को रोजगार मिलेगा.
जदयू ने जारी किया नीतीश कुमार के नाम का नया पोस्टर
जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज हो रही है. नेशनल काउंसिल की बैठक के पहले प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की अध्यक्षता में सभी 16 पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए. पार्टी ने जातीय जनगणना को लेकर स्पस्ट संदेश दे दिया है. जदयू ने इसे राष्ट्रीय मुद्दा बताया है.राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने का प्रस्ताव पारित हो सकता है
Posted by: Pritish Sahay