Breaking News: तमिलनाडु में कोरोना प्रतिबंध 15 सितंबर तक बढ़ाया गया

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात बेहद खराब हो गये हैं. रविवार को अमेरिकी ड्रोन हमले के बाद सोमवार की सुबह काबुल एयरपोर्ट पर रॉकेट छोड़े जाने की खबरें आ रही हैं. देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 11:31 AM

मुख्य बातें

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात बेहद खराब हो गये हैं. रविवार को अमेरिकी ड्रोन हमले के बाद सोमवार की सुबह काबुल एयरपोर्ट पर रॉकेट छोड़े जाने की खबरें आ रही हैं. देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

तमिलनाडु में कोरोना प्रतिबंध 15 सितंबर तक बढ़ाया गया

तमिलनाडु में कोरोना प्रतिबंध को 15 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. मंदिरों को शुक्रवार से रविवार तक के लिए बंद कर दिया गया है.

जैकलीन फर्नांडीस से ईडी कर रही है पूछताछ

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस से मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी पूछताछ कर रही है. जैकलीन से पिछले पांच घंटे से पूछताछ हो रही है.

टोक्यो पैरालंपिक में सुमित अंतिल ने जैवलिन थ्रो में भारत को दिलाया सोना

टोक्यो पैरालंपिक में सुमित अंतिल ने जैवलिन थ्रो में 68.55 मीटर दूर तक भाला फेंक कर विश्व रिकॉर्ड बनाया और भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है.

पूर्व मंत्री अनिल देशमुख मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की 3 ठिकानों पर छापेमारी

महाराष्ट्र में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब के संबंध में तीन स्थानों पर छापेमारी कर रहा है. यह जानकारी ईडी ने दी.

शिवसेना नेता भावना गवली के 9 ठिकानों पर ईडी का छापा, 72 करोड़ के गबन का मामला

महाराष्ट्र में शिवसेना नेता भावना गवली से जुड़े 72 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने वाशिम जिले में 9 ठिकानों पर छापेमारी की है.

रुद्रप्रयाग में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले बढ़कर 15 हुए

रुद्रप्रयाग में आज एक ताजा मामला सामने आने के बाद डेल्टा प्लस कोरोना वेरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है. ऊधमसिंह नगर में डेल्टा प्लस वेरियंट के 3 और मामले सामने आये हैं, जिनकी संख्या 5 हो गयी है. जिनमें से एक संक्रमित व्यक्ति लापता है.

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूस्खलन की वजह से 2 लोगों की मौत मलबे में कई दबे

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के जुम्मा गांव के पास भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गयी है. वहीं पांच लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्विट किया कि पिथौरागढ़ जनपद के जुम्मा गांव के पास भूस्खलन की वजह से 2 लोगों की दुखद मौत एवं 5 अन्य की मलबे में दबे होने की खबर है. इस विषय में जिलाधिकारी से बात कर रेस्क्यू मिशन तेज करने का निर्देश दिया है. मैं वहां फंसे लोगों की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.

देश में एक दिन में कोरोना के आये 42,909 नये मामले,

भारत ने पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 42,909 नये मामले दर्ज किये गये. इसके साथ ही देश में एक्टिव मामले बढ़कर 3,76,324 हो गये हैं. एक दिन में 34,763 लोग ठीक हुए हैं. अब तक कुल 3,19,23,405 लोग ठीक हुए हैं. भारत में अब तक 63.43 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज लगाये गये हैं.

टोक्यो पारालंपिक में आज भारत का शानदार प्रदर्शन, जीते कई मेडल

भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा ने आज शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. लेखरा ने फाइनल में 249.6 अंक हासिल कर वर्ल्ड रेकॉर्ड की बराबरी की. डिस्कस थ्रो में भारत के योगेश कथूरिया ने सिल्वर मेडल जीता है. जबकि भाला फेंक में भारत के देवेंद्र झाझरिया ने सिल्वर मेडल और सुंदर सिंह गुर्जर ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

काबुल एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला 

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हालात बेहद खराब हो गये हैं. काबुल एयरपोर्ट पर लगातार हिंसा की खबरें आ रही हैं. रविवार को अमेरिका ने एक कार पर ड्रोन हमला किया. इसके बाद सोमवार को भी काबुल एयरपोर्ट के पास राकेट हमले की सूचना है. समाचार एजेंसी AFP ने दावा किया है कि काबुल के ऊपर से सोमवार सुबह कई रॉकेटों को उड़ते हुए सुना गया.

Next Article

Exit mobile version