Coronavirus Live Updates : रिम्स में प्लाज्मा थेरेपी सेंटर का उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया
Coronavirus live updates, jharkhand,bihar,west benga,,up,mp : कोरोना वायरस (covid 19) का संक्रमण लगातार बढता जा रहा है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए देश में कई जगह लॉकडाउन (lockdown) लगाया जा रहा है. दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में दुनिया में 2.12 लाख नए मामले सामने आए, जबकि 3989 लोगों की मौत हो गई. कोरोना वायरस का हर अपडेट यहां देखें….
मुख्य बातें
Coronavirus live updates, jharkhand,bihar,west benga,,up,mp : कोरोना वायरस (covid 19) का संक्रमण लगातार बढता जा रहा है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए देश में कई जगह लॉकडाउन (lockdown) लगाया जा रहा है. दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में दुनिया में 2.12 लाख नए मामले सामने आए, जबकि 3989 लोगों की मौत हो गई. कोरोना वायरस का हर अपडेट यहां देखें….
लाइव अपडेट
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया प्लाज्मा थेरेपी सेंटर का उद्घाटन
मंगलवार (28 जुलाई, 2020) को रांची के रिम्स में प्लाज्मा थेरेपी सेंटर का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में प्लाज्मा थेरेपी सेंटर की शुरुअात गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से अति संक्रमित लोगों को इलाज अब प्लाज्मा थेरेपी से हो सकेगा. कोरोना की इस जंग को सहभागिता से जीतने पर जोर देते हुए कहा कि राज्य के कुछ प्लाज्मा डोनर सद्भावना का परिचय देते हुए संक्रमित लोगों की मदद के लिए आगे आये हैं. यह सकारात्मक संकेत है. मुख्यमंत्री ने कोरोना पर विजय पाने वाले अन्य लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि संक्रमित लोगों की मदद के लिए लोग आगे आएं और झारखंड निर्माण में अपना सहयोग दें.
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नए मामले
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 64 मामले स्थानीय संक्रमण के हैं. वहीं नए मामलों में से ज्यादातर उइगर मुस्लिम बहुल शिनजियांग प्रांत से सामने आए हैं. यहां की राजधानी उरूमकी में हाल में संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
जांच रिपोर्ट का इंतजार किए बिना कोविड-19 संदिग्ध का अंतिम संस्कार करें : ओडिशा सरकार
ओडिशा सरकार ने सभी जिला कलक्टर, एसपी, नगर निगम आयुक्त और स्वास्थ्य अधिकारियों को कोविड-19 संदिग्धों की मौत होने पर उनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार किए बिना उनका अंतिम संस्कार करने का आदेश दिया है.
शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मंत्रिमंडल के साथ बैठक की
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मंत्रिमंडल के साथ बैठक की. आपको बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से मुख्यमंत्री चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं.
यूपी सरकार ने कोरोना मरीजों के लिए नई डिस्चार्ज नीति की घोषणा की
यूपी सरकार ने कोरोना मरीजों के लिए नई डिस्चार्ज नीति की घोषणा की. होम आइसोलेशन मे रह रहे बिना लक्षण वाले मरीजों को 10 दिन में कोई लक्षण महसूस नहीं होता है तो उन्हें रिकवर मांन लिया जाएगा. हालांकि इसके बाद 7 दिन और क्वारंटीन में रहना होगा.
डेढ़ महीने पहले दिल्ली एक्टिव केस में 2 नंबर पर थी अब 10 वें नंबर पर आ चुकी है
दिल्ली में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,31,219 हो गई है. 1497 रिकवर हुए और एक्टिव केस 10,994 है. अस्पताल में 2835 लोग एडमिट हैं जो कोरोना बेड का 18% है. डेढ़ महीने पहले दिल्ली एक्टिव केस में 2 नं. पर थी अब यह 10 वें नं. पर आ चुकी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ये बात कही है.
देश में मरीजों के ठीक होने की दर 64.24 प्रतिशत
देश में मरीजों के ठीक होने की दर 64.24 प्रतिशत और संक्रमण से मरने वालों की दर 2.25 प्रतिशत है. देश में लगातार छठे दिन कोविड-19 के 45,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं.
ओडिशा में 1,215 नए कोविड 19 मामले
ओडिशा में 1,215 नए कोविड 19 मामले सामने आए हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 28,107 हो गई है, जिसमें 17,373 रिकवरी और 10,545 सक्रिय मामले शामिल हैं.
27 जुलाई तक टेस्ट किए गए कोरोना सैंपलों की कुल संख्या 1,73,34,885
27 जुलाई तक टेस्ट किए गए कोरोना सैंपलों की कुल संख्या 1,73,34,885 है, जिसमें 5,28,082 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने यह जानकारी दी है.
कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 14,83,157 हो गई
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 47,704 मामले सामने आये हैं जबकि 654 मौतें रिपोर्ट की गई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 14,83,157 हो गई है जिसमें 4,96,988 सक्रिय मामले, 9,52,744 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 33,425 मौतें शामिल हैं.
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 47,704 मामले सामने आये
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 47,704 मामले सामने आये हैं जबकि 654 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना वायरस संकट ने दोनों देशों को संबंध बढ़ाने का अवसर दिया : इज़राइल
भारत के साथ रिश्तों को और मजबूत करने की वकालत करते हुए इज़राइल ने कहा कि कोरोना वायरस संकट ने दोनों देशों को एक-दूसरे की मदद करने और आपसी संबंध बढ़ाने का मौका दिया है.
तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,610 नए मामले
तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,610 नए मामले सामने आये हैं जबकि 9 मरीजों की मौत हुई है.
लगातार दो दिनों में एक ही दिन में 5 लाख से अधिक कोविड 19 टेस्ट
लगातार दो दिनों में एक ही दिन में 5 लाख से अधिक कोविड 19 टेस्ट किया गया. 26 जुलाई को, भारत ने कुल 5,15,000 सैंपलों का टेस्ट किया और 27 जुलाई को कुल 5,28,000 सैंपलों का टेस्ट किया गया. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
पंजाब में कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 557 नए मामले, 12 और लोगों की मौत
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा 557 मामले सामने आए और 12 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गई.
देश में कोविड-19 से मृत्यु दर घट रही है, वर्तमान में यह 2.28 प्रतिशत
सरकार ने कहा कि भारत में कोविड-19 से मृत्यु दर धीरे-धीरे घट रही है और वर्तमान में यह 2.28 प्रतिशत है. भारत उन देशों में शामिल है जहां मृत्यु दर कम हैं.
दुनियाभर में अबतक एक करोड़ 66 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले
कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर रख रही वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अबतक एक करोड़ 66 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या साढ़े 6 लाख के पार पहुंच गई है.
कोविड-19 की रैपिड जांच किट विकसित करने के लिये इजराइली टीम भारत पहुंची
भारत के साथ मिलकर कोरोना वायरस की जांच के लिए रैपिड जांच किट विकसित कर रही इजरायली अनुसंधानकर्ताओं की एक उच्च स्तरीय टीम सोमवार को यहां पहुंच गई.
त्रिपुरा में कोरोना के 147 नए मामले
त्रिपुरा में कोरोना के 147 नए मामले सामने आए हैं। 4027 सैंपल्स की जांच की गई है.
दिल्ली में कोविड-19 के दो महीने में सबसे कम 613 नये मामले सामने आए
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 613 नए मामले सामने आए, जो पिछले दो महीने में प्रतिदिन के मामलों में सबसे कम है.
कोविड-19 संकट से निपटने में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री बनर्जी ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के संकट से निपटने में सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमव़ार को धन्यवाद दिया, लेकिन साथ ही आरोप लगाया कि ‘‘संवैधानिक पदों पर आसीन कुछ लोग'' लगातार राज्य सरकार को परेशान कर रहे हैं.
झारखंड में कोविड-19 के 454 नये मरीज सामने आए, पांच की मौत
झारखंड में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से पांच और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या 90 हो गयी है. वहीं राज्य में कोविड-19 के 454 नये मरीज सामने आए जिन्हें मिलकार झारखंड में कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,803 हो गई.
राजस्थान : कार्य स्थलों पर सेनिटाइजेशन न कराने पर होगा 10 हजार रुपये का जुर्माना
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान सरकार ने इससे जुड़े नियमों का कड़ाई से पालन कराने की तैयारी की है और सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने वालों पर 200 रुपये का जुर्माना तय किया है.
बंगाल में पहली बार नए मामले की तुलना में अधिक लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई
पश्चिम बंगाल में पहली बार नए मामलों की तुलना में अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही. स्वास्थ्य मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 2,112 नए मामलों की पुष्टि हुई, जबकि 2,166 लोगों को पिछले 24 घंटे में अस्पताल से छुट्टी दी गई.
बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 255 लोगों की मौत
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान छह और मरीजों की मौत होने मृतकों की संख्या बढ़कर 255 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस महामारी से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 41,111 हैं.
गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा-144 और लॉकडाउन उल्लंघन करने पर 13 मामले दर्ज, 23 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू धारा -144 तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने सोमवार को 13 प्राथमिकी दर्ज कर 23 लोगों को गिरफ्तार किया.
लॉकडाउन का अंतिम दिन
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में आज लॉकडाउन का अंतिम दिन है.
राजधानी पटना में 15 अगस्त तक बढ़ सकता है लॉकडाउन
बिहार की राजधानी पटना में 15 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने से इसकी संभावना जतायी जा रही है. जिले में अभी प्रतिदिन 500 से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं. फिलहाल लॉकडाउन 31 जुलाई तक है.
Posted By : Amitabh Kumar