Live News Updates: Lockdown – दिल्ली के आईटीओ और यमुना ब्रिज क्षेत्र में भारी ट्रैफिक देखी गई हालात चिंताजनक

India Live News: Coronavirus Live Updates - प्रभात खबर के जरिये पढ़ें भारत के सभी शहरों और राज्यों के नवीनतम हिंदी में लाइव न्यूज़, लाइव हिंदी न्यूज़ और देश और दुनिया से जुड़ी हर Live News Today, Live News Hindi, Cyclone Amphan Live News, Latest & breaking News of India से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2020 6:12 PM

मुख्य बातें

India Live News: Coronavirus Live Updates – प्रभात खबर के जरिये पढ़ें भारत के सभी शहरों और राज्यों के नवीनतम हिंदी में लाइव न्यूज़, लाइव हिंदी न्यूज़ और देश और दुनिया से जुड़ी हर Live News Today, Live News Hindi, Cyclone Amphan Live News, Latest & breaking News of India से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

लाइव अपडेट

Lockdown 4.0 Relief - दिल्ली के आईटीओ और यमुना ब्रिज क्षेत्र में भारी ट्रैफिक देखी गई हालात चिंताजनक

Delhi Lockdown 4.0 Status: के मिली ढील की बजह से आज दिल्ली के यमुना ब्रिज और आईटीओ क्षेत्र में भारी ट्रैफिक देखने को मिली। लेकिन इतना भारी ट्रैफिक के कारन कोरोना महामारी और ज्यादा बढ़ने की संभाना है. इसलिए पब्लिक और दिल्ली सरकार को बहुत सूझ भुझ से फैसला लेना होगा। कयोकि लगातार कोरोना के नए मामले बढ़ते जारहे है.

Super Cyclone Amphan के भयानक तबाही से बचाब के लिए ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 19 टीमें तैनात

Super Cyclone Amphan के भयानक तबाही से बचाब के लिए ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 19 टीमें तैनात, और गृह मंत्री अमित शाह ने लगातार हालत नियंतरण के लिए दोनों राज्य के मुख्य मंत्रीयो के साथ बात चित कर रहे हैं और हर तरह से मदद करने के लिए आश्वासन भी दिये हैं. अभी भारत को दोहरी चुनौती जैसे की कोरोना महामारी और चक्रवात का सामना करना पड़ रहा है

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर प्रवासी मजदूरों का भारी जमावड़ा के बाद अफरा-तफरी का माहौल

Maharashtra Latest News Updates: आज मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर "श्रमिक स्पेशल ट्रेन" से बिहार जाने के जाने के लिए प्रवासी श्रमिकों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके कारन अफरा तफरी माहौल बन गया, लेकिन 1000 लोगो को ही ट्रैन में बैठाया गया जिनका पहले से पंजीकृत हो रखा था वाकी लोगों को पुलिस ने वहां से हटा दिया गया.

IMD ने Super Cyclone Amphan को देखते हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 20 मई तक मछली पकड़ने के लिए बैन लगाया

Cyclone Live: भारत के मौसम विभाग (IMD) ने Super Cyclone Amphan को देखते हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 20 मई तक मछली पकड़ने के लिए पुरे तरह बैन लगाया है और साथ चेताबनी भी जारी की है. हालांकि Cyclone Amphan के हालात को देखते हुए, यह निर्णय बिलकुल सही माना जा रहा है.

अमित शाह ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा के सीएम को आश्वासन दिया है कि हर प्रकार की सहायता देने के लिए केंद्र तैयार है

Cyclone Amphan Live News: गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा के सीएम को आश्वासन दिया है कि हर प्रकार की सहायता देने के लिए केंद्र तैयार है. और साथ में ये भी बिसवास दिलाया है की केंद्र राज्यो की हर तरह से मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है और पहले से ही केंद्र सरकार ने एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है।

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार, पिछले 24 घंटों में 134 मौतें, सुधार में 38.29% वढोत्तरी

Coronavirus Live India News: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार, पिछले 24 घंटों में 134 मौतें लेकिन रिकवरी रेट में 38.29% वढोत्तरी हुई है और अब पुरे भारत में कुल 101139 कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जबकि इस coronavirus वायरस से मरने वालो की संख्या बढ़कर 3163 हो गया हैं.

Next Article

Exit mobile version