Coronavirus Outbreak, PM Modi Live: रात 12 बजे से 21 दिन का लॉकडाउन, मोदी ने ट्वीट कर कहा, घबराने की जरूरत नहीं
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दूसरी बार राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी ने आज बड़ी घोषणा की. उन्होंने ऐलान किया कि आज रात 12 बजे के बाद 21 दिनों तक पूरे देश में लॉकडाउन किया जा रहा है. 21 दिनों तक लोगों को घर से बाहर नहीं निकलना है. इससे पहले मोदी ने 19 मार्च को राष्ट्र को संबोधित किया था. मोदी ने अपने पहले संबोधन में रविवार 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' का ऐलान किया था, जिसका पूरे देशवासियों ने पूरा समर्थन किया था.
मुख्य बातें
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दूसरी बार राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी ने आज बड़ी घोषणा की. उन्होंने ऐलान किया कि आज रात 12 बजे के बाद 21 दिनों तक पूरे देश में लॉकडाउन किया जा रहा है. 21 दिनों तक लोगों को घर से बाहर नहीं निकलना है. इससे पहले मोदी ने 19 मार्च को राष्ट्र को संबोधित किया था. मोदी ने अपने पहले संबोधन में रविवार 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ का ऐलान किया था, जिसका पूरे देशवासियों ने पूरा समर्थन किया था.
लाइव अपडेट
लॉकडाउन के दौरान ये सारी सुविधाएं रहेंगी जारी, ये रहेंगे बंद
लॉकडाउन के दौरान अस्पताल, पेट्रोल पंप, मेडिकल की दुकानें, राशन की दुकानें खुली रहेंगी. बिजली, गैस सेवा जारी रहेंगे. दूध की दुकानें खुली रहेंगी. बैंक, बीमा केंद्र, एटीएम खुले रहेंगे. इसके अलावा ई-कॉमर्स, एटीएम खुले रहेंगे. फल, सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी. प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को लॉकडाउन से छूट. इसके बाद सरकारी और प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे. सभी तरह के ट्रांसपोर्ट बंद रहेंगे. आम लोगों के लिए सभी धार्मिक जगह बंद रहेंगे.
लॉकडाउन को सब मानेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री ने महामारी रोकने के लिए क्या किया : कांग्रेस
कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि देश में 21 दिनों के बंद (लॉकडाउन) के फैसले को देश मानेगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि उन्होंने कोरोना वायरस की महामारी को रोकने और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए क्या किया? पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, आदरणीय मोदी जी,देश तो लॉकडाउन का हर आग्रह मानेगा. पर आपने करोना की महामारी को रोकने के लिए क्या किया? उन्होंने यह सवाल भी किया, स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा कैसे होगी? करोना से पैदा हुए रोजी-रोटी के महासंकट का क्या हल किया? गरीब, मजदूर, किसान, दुकानदार, दिहाड़ीदार के 21 दिन कैसे कटेंगे?
गृह मंत्रालय ने 21 दिन के देशव्यापी बंद के लिए दिशा-निर्देश जारी किया.
Ministry of Home Affairs guidelines for offences and penalties during the 21-day countrywide lockdown. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/wo7TKR80eA
— ANI (@ANI) March 24, 2020
अस्पताल, पेट्रोल पंप, मेडिकल, राशन की दुकानें खुली रहेंगी. बिजली, गैस सेवा जारी रहेंगे
अस्पताल, पेट्रोल पंप, मेडिकल, राशन की दुकानें खुली रहेंगी. बिजली, गैस सेवा जारी रहेंगे. सरकारी और प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे. संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और लोगों को परेशान नहीं होने की अपील की. उन्होंने ट्वीट में लिखा, देशवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है. सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.
My fellow citizens,
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2020
THERE IS ABSOLUTELY NO NEED TO PANIC.
Essential commodities, medicines etc. would be available. Centre and various state governments will work in close coordination to ensure this.
Together, we will fight COVID-19 and create a healthier India.
Jai Hind!
राज्य सरकारों से अनुरोध उनकी पहली प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैंने राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि इस समय उनकी पहली प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं ही होनी चाहिए, हेल्थ केयर ही प्राथमिकता होनी चाहिए.
यहां देखें पीएम मोदी का पूरा संबोधन
कोरोना के खिलाफ जंग में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को 15 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए देश के अस्पतालों को 15 हजार करोड़ रुपये का राहत पैकेज दिया. पीएम मोदी ने कहा, अब कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने आज 15 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
घर में ही रहना है चाहे जो भी हो जाए : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कोरोना से तभी बचा जा सकता है जब लक्ष्मण रेखा न लांघा जाए. इसके फैलने की चैन को रोकना है. भारत आज उस स्टेज पर है, जहां हमारे आज के एक्शन तय करेगा कि हम इसे कैसे रोक सकते हैं. जब तक देश में लॉकडाउन की स्थिति है, हमें अपना वचन निभाना है. घरों में रहते हुए उन लोगों के बारे में सोचिए, जो अपनी जान जोखिम में डालकर इस महामारी से एक-एक जीवन को बचाने के लिए अस्पताल में काम कर रहे हैं.
तेजी से पांव पसार रहा है कोरोना : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या पहले एक लाख पहुंचने में 67 दिन लगे, लेकिन दूसरे लाख पहुंचने में सिर्फ 11 दिन और 3 लाख पहुंचने में केवल 4 दिन लगे. आप इसी बात से इसके संक्रमण का अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितनी तेजी से अपना पांव पसार रहा है.
कोरोना - 'को - कोई, रो - रोड़ पर , ना - ना निकलें'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बैनर को लेकर दिखाते हुए कहा, मुझे एक बैनर पहुत पसंद आया. बैनर में कोरोना को अलग-अलग समझाया गया था. जिसके अनुसार को - कोई, रो - रोड़ पर , ना - ना निकलें.
21 दिन का होगा लॉकडाउन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पूरे देश में लॉकडान 21 दिनों के लिए होगा. पीएम मोदी ने कहा, बाहर निकला क्या होता है इस 21 दिनों तक भूल जाइये. बाहर न निकलें और घरों के अंदर ही रहें. घर के बाहर एक लक्ष्मण रेखा खिंच दिया गया है. आपका एक कदम कोरोना को आपके घर के अंदर ले आयेगा.
आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन
पीएम मोदी का बड़ा ऐलान किया और कहा, आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया जाता है. उन्होंने कहा, महामारी के खिलाफ जंग में ऐसा निर्णय बहुत जरूरी है. इसकी कीमत देश को चुकाना पड़ेगा, लेकिन एक-एक देशवासियों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता है.
कोरोना से बचने का एक मात्र तरीका संक्रमण के साइकिल को तोड़ना है
पीएम मोदी ने कहा, कोरोना के खिलाफ जंग में सभी की भूमिका अनिवार्य है. इसके लिए सभी को कोरोना के संक्रमण के साईकिल को तोड़ना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग से हम कोरोना को हरा सकते हैं.
जनता कफर्यू के लिए देशवासियों को धन्यवाद
हर कोई परीक्षा की इस घड़ी में एक साथ आये. जनता कर्फ्यू को लोगों ने सफल बनाया. जब देश पर कोई संकट आता है तो हम सब एक साथ मिलकर उसका सामना करते हैं. यह आपने दिखा दिया. समाचार के माध्यम से सुन भी रहे हैं और देख भी रहे हैं. दुनिया के समर्थ देशों को भी इस महामारी ने बेबस कर दिया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं राष्ट्र को संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, मेरे प्यारे देशवासियों.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब से कुछ देर बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में जानकारी दी. मोदी ने ट्वीट में कहा, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा.
पहली बार कोरोना को लेकर किये गये राष्ट्र के संबोधन में जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को राष्ट्र के नाम संदेश में रविवार को ‘जनता कर्फ्यू' लागू करने और लोगों से घर-घर दूध, अखबार, राशन पहुंचाने वालों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों और मीडियाकर्मियों के प्रति आभार जताने की अपील की थी. उन्होंने ऐसे लोगों का आभार जताने के लिए 22 मार्च की शाम 5 बजे घर की खिड़की, बालकनी या गेट पर आकर ताली, घंटा-थाली बजाने की अपील की थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोगों से लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करने की अपील करते हुए राज्य सरकारों से नियमों और कानूनों का पालन कराना सुनिश्चित करने को भी कहा था.