इंस्टाग्राम पर लाइव सुसाइड, 19 साल की लड़की ने लगा ली फांसी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने उठाया घातक कदम

Live suicide Instagram Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में इंस्टाग्राम पर लाइव-स्ट्रीमिंग करके सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने खुदकुशी कर ली.

By Amitabh Kumar | January 3, 2025 2:36 PM
an image

छत्तीसगढ़ में एक 19 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने खुदकुशी कर ली. इंस्टाग्राम पर लाइव-स्ट्रीमिंग करके उसने जान दे दी. घटना जांजगीर चांपा जिले की है. इस चौंकाने वाली घटना को उसके कम से कम 21 फॉलोअर्स ने देखा. उसे बचाने में वे असमर्थ नजर आए. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वह प्यार में दिल टूटने से परेशान थी. इस वजह से उसने यह कठोर कदम उठाया. हैदराबाद में काम करने वाले उसके माता-पिता घटना के बाद सदमे में हैं.

लाइव स्ट्रीम के दौरान, उनके कुछ फॉलोअर्स ने उसे बचाने का प्रयास किया. इसके बाद कुछ लोग रायपुर से 150 किलोमीटर दूर नवागढ़ शहर में उनके घर पहुंचे. हालांकि, उन्होंने पाया कि घर अंदर से बंद था. जब तक पड़ोसी अंदर घुसकर उनके कमरे तक पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उन्हें पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सोशल मीडिया पर व्यस्त रहती थी लड़की

परिवार ने पुलिस को बताया कि वह सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा व्यस्त रहती थी. अक्सर रील और वीडियो पोस्ट करती थी, जिन्हें काफी व्यू मिलते थे. पुलिस उसकी मानसिक स्थिति को समझने के लिए उसके मोबाइल की जाँच कर रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर उसने यह कदम क्यों उठाया?

प्रेम-प्रसंग का मामला

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टिया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. हालांकि सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है. अभी मोबाइल फोन का सीडीआर निकाला जा रहा है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version