Loading election data...

Pranab Mukherjee Death LIVE : कोलकाता नहीं दिल्ली में होगा प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार, देश में 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक

Live Updates, pranab mukherjee passes away, pranab mukherjee passed away, pranab mukherjee death, pranab mukherjee dead पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. उनकी हालत लंबे समय से नाजुक बनी हुई थी. उनके निधन की जानकारी बेटे अभिजीत मुखर्जी ने दी. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 84 साल थे. पिछले कई दिनों से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. आर्मी अस्पताल के मुताबिक फेफड़ों में इंफेक्शन की वजह से सेप्टिक शॉक में थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2020 11:04 PM
an image

मुख्य बातें

Live Updates, pranab mukherjee passes away, pranab mukherjee passed away, pranab mukherjee death, pranab mukherjee dead पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. उनकी हालत लंबे समय से नाजुक बनी हुई थी. उनके निधन की जानकारी बेटे अभिजीत मुखर्जी ने दी. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 84 साल थे. पिछले कई दिनों से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. आर्मी अस्पताल के मुताबिक फेफड़ों में इंफेक्शन की वजह से सेप्टिक शॉक में थे.

लाइव अपडेट

प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद कांग्रेस ने बिहार में वर्चुअल रैली स्थगित की

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद कांग्रेस में अपने वर्चुवल रैली को स्थगित कर दिया है. मालूम हो बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तीन दिनों तक पूरे बिहार में वर्चुवल रैली करने वाली थी.

इजराइली राष्ट्रपति रिवलिन ने मुखर्जी के निधन पर दुख जताया

इजराइल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर संवेदना जताते हुए उन्हें इजराइल का सच्चा मित्र बताया और कहा कि मुखर्जी ने दोनों देशों के संबंधों को मजबूती प्रदान करने में मदद की. रिवलिन ने ट्वीट किया, इजराइल पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन से दुखी भारत के लोगों और मुखर्जी के परिवार के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा, मुखर्जी देश और विदेश में एक बहुत सम्मानित राजनेता थे और इजराइल के एक सच्चे दोस्त थे जिन्होंने हमारे देशों और लोगों के बीच गहरे संबंधों को और मजबूत किया.

सोनिया ने मुखर्जी के निधन पर दुख जताया, उनके योगदान को किया याद

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर सोमवार को दुख जताया और सार्वजनिक जीवन में रहते हुए किए गए उनके योगदान को याद किया. मुखर्जी की पुत्री शर्मिष्ठा को भेजे शोक संदेश में सोनिया ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना भी प्रकट की. उन्होंने कहा, प्रणब दा पांच दशकों से अधिक समय तक सार्वजनिक जीवन, कांग्रेस पार्टी और केंद्र सरकार का अभिन्न हिस्सा रहे. उन्होंने हर पद पर आसीन होने के साथ उसे सुशोभित करने का काम किया और अपने साथियों के साथ उनकी वास्तव में घनिष्टता थी. उनका पिछले 50 वर्षों से अधिक का जीवन भारत के 50 वर्षों के इतिहास को प्रतिबिंबित करता है.

प्रणब मुखर्जी ने भारत-अमेरिका के रिश्ते को मजबूत करने में योगदान दिया

अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जाताया. ट्वीट किया- समाज सेवा के अपने लंबे करियर में प्रणब मुखर्जी ने भारत-अमेरिका के रिश्ते को मजबूत करने में योगदान दिया.

लालकृष्ण आडवाणी ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर जताया शोक

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने प्रणव मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से, वह एक सहकर्मी से अधिक थे और हमने अपने सार्वजनिक जीवन के अंदर और बाहर दोनों में मूल्यवान क्षणों को साझा किया है, जो हमारे परिवारों तक बढ़ा. विभिन्न यादें मेरे दिल में हमेशा खास रहेंगी.

प्रणब दा के निधन से हुआ एक युग का अंत : ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्ति किया. ममता ने कहा, यह लिखते हुए बहुत दुख हो रहा कि भारत रत्न प्रणब मुखर्जी हमें छोड़ कर चले गए. एक युग का अंत. वह दशकों तक पितातुल्य थे. सांसद के रूप में मेरी पहली जीत, मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहकर्मी और मेरे मुख्यमंत्री रहने पर उनके राष्ट्रपति बनने तक. उन्होंने कहा, बहुत सी यादें हैं. प्रणब दा के बिना दिल्ली यात्रा कल्पना से परे है. राजनीति से लेकर अर्थशास्त्र तक सभी विषयों में उन्हें ख्याति प्राप्त थी. हम उनके सदा कृतज्ञ रहेंगे. सदा उनकी कमी महसूस करेंगे. मेरी संवेदनाएं अभिजीत और शर्मिष्ठा के साथ है.

कोलकाता नहीं दिल्ली में होगा प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब का अंतिम संस्कार मंगलवार को किये जाने की संभावना है. हालांकि अभी तक समय की घोषणा नहीं की गयी है. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक राज्य पश्चिम बंगाल के बजाए राजधानी दिल्ली में ही किए जाने की संभावना है.

प्रणब मुखर्जी भारत के पहले ऐसे राष्ट्रपति, जिन्होंने विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री और वित्त मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दीं

प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति रहे. वह भारत के पहले ऐसे राष्ट्रपति थे जिन्होंने विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री और वित्त व वाणिज्य मंत्री के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं. उन्होंने इंदिरा गांधी, पी वी नरसिंह राव और मनमोहन सिंह जैसे प्रधान मंत्रियों के साथ काम किया.

मुखर्जी ने कई भूमिकाओं में कर्मठता, प्रतिबद्धता से देश सेवा की: नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने कई भूमिकाओं में कर्मठता से देश की सेवा की और सभी दलों में उनके प्रशंसक थे. नड्डा ने ट्वीट कर कहा, पूर्व राष्ट्रपति और उच्च कोटि के राजनीतिज्ञ प्रणब मुखर्जी के निधन से बहुत दुख पहुंचा है. उन्होंने कई भूमिकाओं में कर्मठता और प्रतिबद्धता के साथ देश सेवा की। उनकी बुद्धिमत्ता और दृढ़ता के प्रशंसक सभी दलों में थे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.

लोकसभा अध्यक्ष ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर जताया शोक

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया. बोले- काफी बुद्धिमान राजनेता और जानकार शख्स थे. उन्होंने निजी और सार्वजनिक जीवन को हमेशा अलग रखा. वे अनुभवी प्रशासक थे.

प्रणब मुखर्जी के निधन पर पूरे भारत में 31 अगस्त से 6 सितंबर तक राजकीय शोक

भारत सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर पूरे भारत में 31 अगस्त से 6 सितंबर तक सात दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री ने जताया शोक

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शोक जताते हुए ट्वीट किया और लिखा, श्री प्रणब मुखर्जी का निधन राष्ट्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है. पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न से सम्मानित प्रणब दा एक अग्रणी राजनेता, नेता और दयालु इंसान थे. हम उनके मार्गदर्शन को हमेशा याद करेंगे.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर बेटी शर्मिष्ठा ने किया भावुक ट्वीट

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर बेटी शर्मिष्ठा ने भावुक ट्वीट किया. लिखा, मैं सबको नमन करती हूं. बाबा आपके पसंदीदा कवि की पंक्तियों के जरिए सबको आपका आखिरी गुड बाय कह रही हूं. आपने राष्ट्रसेवा में लोगों की सेवा में अपना जीवन बिताया. आपकी बेटी के तौर पर जन्म को मैं अपना सौभाग्य मानती हूं.

गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब दा के निधन पर जताया शोक

गृह मंत्री अमित शाह ने भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया और लिखा, देश के लिए किये गए कामों को लेकर प्रणब दा को हमेशा याद किया जाएगा. उनके निधन से भारतीय राजनीति में एक बड़ा खालीपन आ गया है. मैं दुख की घड़ी में शोक-संतप्त परिवार के साथ हूं. मैं भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करता हूं.

उपराष्ट्रपति नायडू ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक प्रकट किया

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर यह कहते हुए शोक प्रकट किया कि देश ने एक राजनेता खो दिया. उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू का हवाला देते हुए ने ट्वीट किया, उनके (मुखर्जी के) निधन से देश ने एक बुजुर्ग राजनेता को खो दिया है. वह सामान्य पृष्ठभूमि से ऊपर उठकर अपने कठिन परिश्रम, अनुशासन और समर्पण से देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहुंचे थे. उपराष्ट्रपति ने कहा कि मुखर्जी अपनी लंबे और उत्कृष्ट जनसेवा के दौरान जिस किसी पद पर रहे वहां उन्होंने मर्यादा और अनुशासन बनाया. उन्होंने कहा, शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. ओम शांति.

देश ने एक बहुत अच्छा देशभक्त सपूत खो दिया : गुलाम नबी आजाद

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताते हुए कहा, प्रणब मुखर्जी जी के निधन पर बहुत दुख हुआ है. उनके काम को लोग हमेशा याद रखेंगे. देश ने एक बहुत अच्छा देशभक्त सपूत खो दिया है. हम प्रार्थना करेंगे कि उनकी आत्मा को शांति मिले. उनके बेटे और बेटी को साहस मिले.

नेपाल ने एक महान दोस्त खो दिया है

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया और ट्वीट किया. प्रणब मुखर्जी के निधन से नेपाल ने एक महान दोस्त खो दिया है. हम उनके सार्वजनिक जीवन में नेपाल-भारत संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को याद करते हैं.

पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी को 10 अगस्त को अस्पताल में कराया गया था भर्ती

पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी को दिल्ली छावनी स्थित अस्पताल में गत 10 अगस्त को भर्ती कराया गया था और उसी दिन उनके मस्तिष्क में जमे खून के थक्के को हटाने के लिए उनकी सर्जरी की गई थी. मुखर्जी को बाद में फेफड़े में संक्रमण हो गया. आज सुबह जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि वह गहरे कोमा में हैं और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है. मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति थे.

बेटे अभिजीत मुखर्जी का ट्वीट

अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट किया, भारी मन से आपको सूचित करना है कि मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी का अभी कुछ समय पहले निधन हो गया. आरआर अस्पताल के डॉक्टरों के सर्वोत्तम प्रयासों और पूरे भारत के लोगों की प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए मैं आप सभी को हाथ जोड़कर धन्यवाद देता हूं.

राहुल गांधी ने मुखर्जी के निधन पर दुख जताया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर सोमवार को दुख जताया और उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति संवेदना प्रकट की. उन्होंने ट्वीट किया, हमारे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी के दुखद निधन की खबर मिली. देश बहुत दुखी है. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने में खुद को देश के साथ जोड़ता हूं. उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.

देश के विकास में प्रणब मुखर्जी का रहा अतुलनीय योगदान : शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर प्रणब दा को श्रद्धांजलि दी और लिखा, पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन के समाचार को सुनकर अत्यंत दु:ख हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति! उन्होंने आगे लिखा, देश के विकास में उनका (पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी) अतुलनीय योगदान रहा है. आजादी के बाद से ही लगातार केंद्र सरकार में विभिन्न पदों पर रहकर उन्होंने मां भारती और जनता की सेवा की है. मैं उनके चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रणब दा को बताया संत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, सार्वजनिक जीवन में विराट कद हासिल करने वाले प्रणब दा ने भारत माता की सेवा एक संत की तरह की. देश के एक विलक्षण सपूत के चले जाने से समूचा राष्ट्र शोकाकुल है. असाधारण विवेक के धनी, भारत रत्न श्री मुखर्जी के व्यक्तित्व में परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम था. 5 दशक के अपने शानदार सार्वजनिक जीवन में, अनेक उच्च पदों पर आसीन रहते हुए भी वे सदैव जमीन से जुड़े रहे. अपने सौम्य और मिलनसार स्वभाव के कारण राजनीतिक क्षेत्र में वे सर्वप्रिय थे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया और लिखा, पूर्व राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी के स्वर्गवास के बारे में सुनकर हृदय को आघात पहुंचा. उनका देहावसान एक युग की समाप्ति है. श्री प्रणब मुखर्जी के परिवार, मित्र-जनों और सभी देशवासियों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि वो भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोकाकुल हैं. उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, देशभर में शोक की लहर

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. उनकी हालत लंबे समय से नाजुक बनी हुई थी. उनके निधन की जानकारी बेटे अभिजीत मुखर्जी ने दी. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 84 साल थे. पिछले कई दिनों से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. आर्मी अस्पताल के मुताबिक फेफड़ों में इंफेक्शन की वजह से सेप्टिक शॉक में थे. इसके पहले प्रणब मुखर्जी लंबे समय से डीप कोमा में भी थे. मालूम हो पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क की सर्जरी हुई थी. सैन्य अस्पताल में भर्ती कराये जाने से उनमें कोविड-19 की भी पुष्टि हुई थी.

Exit mobile version