जम्मू-कश्मीर में दोपहर एक बजे तक 41.17 प्रतिशत मतदान, चुनाव आयोग ने दी जानकारी

Jammu and Kashmir assembly elections: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान जारी है.

By Aman Kumar Pandey | September 18, 2024 2:00 PM

Jammu and Kashmir assembly elections: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 24 विधानसभा सीटों पर मतदान के पहले चार घंटों में 41.17 प्रतिशत मतदान हुआ है, भारत के चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी दी. चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू की इंद्रवाल सीट पर अब तक सबसे अधिक 40.36 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसके बाद जम्मू की दादा पश्चिम सीट पर 35 प्रतिशत मतदान हुआ. जम्मू और कश्मीर में 10 वर्षों में पहला विधानसभा चुनाव हो रहा है.

जम्मू कश्मीर में 1 बजे तक मतदान अपडेट

भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहले चरण लिए दोपहर 1 बजे तक 41.17% मतदान हुआ, जिसमें अनंतनाग-37.90%, डोडा-50.81%, किश्तवाड़-56.86%, कुलगाम -39.91%, पुलवामा -29.84% ,रामबन-49.68%, शोपियां-38.72%

जम्मू कश्मीर में 11 बजे तक कहां पर कितनी वोटिंग

भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहले चरण लिए सुबह 11 बजे तक 26.72% मतदान हुआ, जिसमें अनंतनाग-25.55%, डोडा- 32.30%, किश्तवाड़-32.69%, कुलगाम-25.95%, पुलवामा-20.37%, रामबन-31.25% और शोपियां-25.96% वोटिंग हुई.


पुलवामा एसपी ने क्या कहा?

पुलवामा एसएसपी, पीडी नित्या ने कहा, “पुलवामा जिले में मतदान जारी है और जिले में दो विधानसभा क्षेत्र हैं. 245 मतदान केंद्र हैं. हमें अच्छे मतदान की उम्मीद है. उचित सुरक्षा व्यवस्था की गई है.”


Next Article

Exit mobile version