13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

9 PM 9 Minute : ठीक 9 बजे और जल उठे करोड़ों दीये, दीपावली सा दिखा नजारा, कोरोना के खिलाफ एकजुट हुआ देश

PM Modi 9 pm 9 minute appeal, Dispel Darkness : देश-दुनिया इस समय एक ही समस्‍या कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुझ रहा है. इस महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. भारत में भी कोरोना तेजी से अपना पांव पसार रहा है. लगभग देश के सभी राज्‍यों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. वैसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया है. इस दौरान पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए सभी देशवासियों को एकजुटता दिखने के लिए अपने-अपने घरों के बाहर दीये जलाने की अपील की. पीएम मोदी की अपील का पूरे देश ने सम्‍मान किया और अपने-अपने घरों से बाहर दीये जलाये. इस दौरान नजारा दीपावली सा हो गया था. यहां देखें Live Updates....

लाइव अपडेट

झारखंड की राजधानी स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्‍थान में जलाया गया दीया

झारखंड की राजधानी स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्‍थान जो इस समय कोरोना से पीडित मरीजों की सेवा में 24 घंटे तैयार है. वहां भी सेवा में तैनात स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों ने भी हाथ में दीया लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का समर्थन किया.

9 Pm 9 Minute : ठीक 9 बजे और जल उठे करोड़ों दीये, दीपावली सा दिखा नजारा, कोरोना के खिलाफ एकजुट हुआ देश
9 pm 9 minute : ठीक 9 बजे और जल उठे करोड़ों दीये, दीपावली सा दिखा नजारा, कोरोना के खिलाफ एकजुट हुआ देश 1

पीएम मोदी ने भी जलाया दीया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश की जनता के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाते हुए अपने आवास पर दीये जलाये. उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा,

शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा ।

शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥

74 वर्ष की बुजुर्ग महिला कमला दास ने भी हाथों में दीया लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का समर्थन किया.

9 Pm 9 Minute : ठीक 9 बजे और जल उठे करोड़ों दीये, दीपावली सा दिखा नजारा, कोरोना के खिलाफ एकजुट हुआ देश
9 pm 9 minute : ठीक 9 बजे और जल उठे करोड़ों दीये, दीपावली सा दिखा नजारा, कोरोना के खिलाफ एकजुट हुआ देश 2

दीया जलाकर लोगों ने दिखाया एकजुटता

पीएम मोदी के आह्वान पर लोगों ने रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट पर घरों की सभी लाइटें बंद कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए मोमबत्ती, दीया, मोबाइल की टॉर्च की रोशनी जलाया.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने भी जलाया दीया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जलाए दीये

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने आवास पर परिवार के साथ जलाया दीया

गृह मंत्री अमित शाह ने भी पीएम मोदी की अपील का समर्थन करते हुए अपने आवास पर दीये जालाये.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपने निवास की सभी लाइटें बंद कर मिट्टी के दीपक जलाये.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी पीएम मोदी की अपील का समर्थन किया और अपने निवास की सभी लाइटें बंद कर मिट्टी के दीपक जलाये.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी जलाया दीया, कहा - जल्द ही कोरोना की महामारी से निजात पाएंगे

खरसावां में रविवार की रात 9 बजे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी दीया जलाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज लोगों ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन के दौरान अपने अपने घरों में दीया,टॉर्च,मोमबत्ती और मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाकर अपनी प्रतिबद्धता दिखा दी है. 130 करोड़ देशवासी, एक ही संकल्प के साथ कृतसंकल्प हैं. हम जल्द ही कोरोना की महामारी से निजात पाएंगे.

9 Pm 9 Minute : ठीक 9 बजे और जल उठे करोड़ों दीये, दीपावली सा दिखा नजारा, कोरोना के खिलाफ एकजुट हुआ देश
9 pm 9 minute : ठीक 9 बजे और जल उठे करोड़ों दीये, दीपावली सा दिखा नजारा, कोरोना के खिलाफ एकजुट हुआ देश 3

लोहरदगा में दीपावली सा दृश्य

9 Pm 9 Minute : ठीक 9 बजे और जल उठे करोड़ों दीये, दीपावली सा दिखा नजारा, कोरोना के खिलाफ एकजुट हुआ देश
9 pm 9 minute : ठीक 9 बजे और जल उठे करोड़ों दीये, दीपावली सा दिखा नजारा, कोरोना के खिलाफ एकजुट हुआ देश 4

झारखंड के खूंटी जिले में लोगों ने इस तरह जलाया दीया

9 Pm 9 Minute : ठीक 9 बजे और जल उठे करोड़ों दीये, दीपावली सा दिखा नजारा, कोरोना के खिलाफ एकजुट हुआ देश
9 pm 9 minute : ठीक 9 बजे और जल उठे करोड़ों दीये, दीपावली सा दिखा नजारा, कोरोना के खिलाफ एकजुट हुआ देश 5

यहां देखें प्रभात खबर का फेसबुक लाइव

9 Pm 9 Minute : ठीक 9 बजे और जल उठे करोड़ों दीये, दीपावली सा दिखा नजारा, कोरोना के खिलाफ एकजुट हुआ देश
9 pm 9 minute : ठीक 9 बजे और जल उठे करोड़ों दीये, दीपावली सा दिखा नजारा, कोरोना के खिलाफ एकजुट हुआ देश 6

सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब देशभर के लोगों को 9 बजे 9 मिनट के लिए दीये जलाने की अपील कर रहे थे उस समय उन्‍होंने सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की थी.

ताली बजवाने और दीये जलवाने से समस्या हल नहीं होगी : राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत में कोरोना की पर्याप्त जांच नहीं हो रही है और ऐसे में लोगों से तालियां बजवाने एवं दीये जलवाने से समस्या का समाधान नहीं होगा. गांधी ने दुनिया के कई प्रमुख देशों और भारत में कोरोना की जांच के आंकड़े से जुड़ा एक ग्राफ साझा करते हुए ट्वीट किया, भारत कोविड-19 से लड़ने के लिए पर्याप्त जांच नहीं कर रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर तंज कसते हुए कहा, लोगों से ताली बजवाने और दीये जलवाने से समस्या हल नहीं होगी.

अफवाहों पर ध्‍यान न दें : ऊर्जा मंत्रालय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद तरह-तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं कि एक साथ लाइट बंद होने से पावर ग्रिड पर असर पड़ेगा. इन अफवाहों पर ऊर्जा मंत्रालय ने ध्‍यान नहीं देने की अपील की है. मंत्रालय की ओर से कहा गया कि सोशल मीडिया में जो ग्रिड फेल होने को लेकर बात कही जा रही है वह बिल्‍कुल अफवाह है. लोगों को इनपर ध्‍यान नहीं देना चाहिए.

9 बजे, 9 मिनट से पहले ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #9baje9mintues

पीएम मोदी की अपील का असर दिखने लगा है. 9 बजे से पहले ही ट्विटर पर #9baje9mintues ट्रेंड करने लगा. इस हैशटैग के साथ लोग अमेंट्स कर रहे हैं. इस यूजर ने कुछ सुंदर दीये की तसवीर के साथ लिखा, All set for tonight! For our fighters!

उपराष्ट्रपति ने दीप जलाकर कोरोना से उपजे अंधकार को दूर करने की अपील की

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कोरोना के खिलाफ एकजुटता व्यक्त करने के लिये रविवार को रात में दीप जलाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का ध्यान दिलाते हुये रविवार को देशवासियों से कोरोना संकट से उपजी निराशा के अंधकार को मिटाने के लिये आशा के दीप जलाने का आह्वान किया. नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘प्यारे देशवासियों, हम सब एकजुट होकर बहादुरी से कोरोना का मुकाबला कर रहे हैं, इस चुनौती से निपटने में हमें अपने प्रयास को कम नहीं होने देना है. आईये ! हम सब उम्मीद के दीप जलाकर निराशा और शंकाओं को दूर करते रहें और मिलकर काम करने के लिये एकजुट होकर उम्मीद के ज्ञान का प्रकाश करें.

बाबा रामदेव ने भी दीप जलाने की अपील की

योग गुरु बाबा रामदेव ने भी देशवासियों को दीप जलाने की अपील की है. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, आइए, रविवार रात 9 बजे #कोरोना योद्धाओं के सम्मान में दीप जलाकर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता जताएं और 135 करोड़ भारतीयों के अभिभावक श्री @narendramodi जी के #कोरोनामुक्त भारत के अभियान को हमसब मिलकर के सफल बनाए.

कोरोना के खिलाफ 5 अप्रैल रात 9 बजे इंडिया में लाइटें बंद, जानिए- पीएम मोदी के इस आह्वान का मूल मंत्र

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दिलाया याद - 'रात नौ बजे नौ मिनट'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोगों को ट्वीट कर याद भी कराया. उन्‍होंने लिखा, प्रधानमंत्री ने इस संबंध में लोगों को याद दिलाते हुए ट्वीट किया, रात नौ बजे नौ मिनट. मोदी ने शुक्रवार को लोगों से अनुरोध किया था कि वे कोरोना वायरस को हराने में देश के सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन करने के लिए पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों की बत्ती बुझाएं और मोमबत्ती, दीये या मोबाइल फोन की लाइट या टॉर्च जलाएं.

नौ मिनट के लिये लाइट बंद करने से नहीं खराब होंगे घरों के बिजली उपकरण: बिजली मंत्रालय

पीएम मोदी ने रात 9 बजे 9 मिनट तक दीये जलाने की अपील की

लॉकडाउन में रह रहे देशवासियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकजुटता दिखाने के लिए अपने-अपने घरों के बाहर आज रात 9 बजे 9 मिनट तक दीये जलाने की अपील की है.

भारतीय सेना की अपील, दीये जलाने से पहले न करें अल्कोहल युक्त सेनेटाइजर का उपयोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें