9 PM 9 Minute : ठीक 9 बजे और जल उठे करोड़ों दीये, दीपावली सा दिखा नजारा, कोरोना के खिलाफ एकजुट हुआ देश
PM Modi 9 pm 9 minute appeal, Dispel Darkness : देश-दुनिया इस समय एक ही समस्या कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुझ रहा है. इस महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. भारत में भी कोरोना तेजी से अपना पांव पसार रहा है. लगभग देश के सभी राज्यों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. वैसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया है. इस दौरान पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए सभी देशवासियों को एकजुटता दिखने के लिए अपने-अपने घरों के बाहर दीये जलाने की अपील की. पीएम मोदी की अपील का पूरे देश ने सम्मान किया और अपने-अपने घरों से बाहर दीये जलाये. इस दौरान नजारा दीपावली सा हो गया था. यहां देखें Live Updates....
मुख्य बातें
PM Modi 9 pm 9 minute appeal, Dispel Darkness : देश-दुनिया इस समय एक ही समस्या कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुझ रहा है. इस महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. भारत में भी कोरोना तेजी से अपना पांव पसार रहा है. लगभग देश के सभी राज्यों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. वैसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया है. इस दौरान पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए सभी देशवासियों को एकजुटता दिखने के लिए अपने-अपने घरों के बाहर दीये जलाने की अपील की. पीएम मोदी की अपील का पूरे देश ने सम्मान किया और अपने-अपने घरों से बाहर दीये जलाये. इस दौरान नजारा दीपावली सा हो गया था. यहां देखें Live Updates….
लाइव अपडेट
झारखंड की राजधानी स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में जलाया गया दीया
झारखंड की राजधानी स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान जो इस समय कोरोना से पीडित मरीजों की सेवा में 24 घंटे तैयार है. वहां भी सेवा में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों ने भी हाथ में दीया लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का समर्थन किया.
पीएम मोदी ने भी जलाया दीया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश की जनता के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाते हुए अपने आवास पर दीये जलाये. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,
शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा ।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥
शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा ।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2020
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥ pic.twitter.com/4DeiMsCN11
74 वर्ष की बुजुर्ग महिला कमला दास ने भी हाथों में दीया लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का समर्थन किया.
दीया जलाकर लोगों ने दिखाया एकजुटता
पीएम मोदी के आह्वान पर लोगों ने रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट पर घरों की सभी लाइटें बंद कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए मोमबत्ती, दीया, मोबाइल की टॉर्च की रोशनी जलाया.
Ghaziabad: People light up candles following the call of PM Modi to switch off all the lights of houses today at 9 PM for 9 minutes, and just light a candle, 'diya', or mobile's flashlight, to mark India's fight against #Coronavirus. pic.twitter.com/oN9qMk9CaF
— ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने भी जलाया दीया
Delhi: Health Minister Dr Harsh Vardhan lights an earthen lamp, to show support for the call by PM Modi to switch off all lights of houses today at 9 PM for 9 minutes&just light candles, 'diyas' or mobile's flashlight, to mark the fight against #Coronavirus. pic.twitter.com/4QhZVogrq5
— ANI (@ANI) April 5, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जलाए दीये
Lucknow: UP CM Yogi Adityanath lights earthen lamps to form an 'Om', at his residence. PM Modi had appealed to the nation to switch off all lights of houses today at 9 PM for 9 minutes, and just light a candle, 'diya', or flashlight, to mark India's fight against #Coronavirus. pic.twitter.com/QXrj2oTsVu
— ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने आवास पर परिवार के साथ जलाया दीया
Defence Minister Rajnath Singh lights up earthen lamps along with his family. PM had appealed to the nation to switch off all lights of houses today at 9 PM for 9 minutes,& just light a candle, 'diya', or flashlight, to mark India's fight against #Coronavirus pic.twitter.com/EB5nFzu9xO
— ANI (@ANI) April 5, 2020
गृह मंत्री अमित शाह ने भी पीएम मोदी की अपील का समर्थन करते हुए अपने आवास पर दीये जालाये.
Delhi: Home Minister Amit Shah lights earthen lamps after turning off all lights at his residence. PM had appealed to the nation to switch off all lights of houses today at 9 PM for 9 minutes,& just light a candle, 'diya', or flashlight, to mark India's fight against #Coronavirus pic.twitter.com/J8HvaGCfCL
— ANI (@ANI) April 5, 2020
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपने निवास की सभी लाइटें बंद कर मिट्टी के दीपक जलाये.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी पीएम मोदी की अपील का समर्थन किया और अपने निवास की सभी लाइटें बंद कर मिट्टी के दीपक जलाये.
Vice President Venkaiah Naidu turns off all the lights of his residence & lights earthen lamps. PM had appealed to the nation to switch off all lights of houses today at 9 PM for 9 minutes, & just light a candle, 'diya', or flashlight, to mark India's fight against #COVID19 pic.twitter.com/6NEO4H683i
— ANI (@ANI) April 5, 2020
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी जलाया दीया, कहा - जल्द ही कोरोना की महामारी से निजात पाएंगे
खरसावां में रविवार की रात 9 बजे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी दीया जलाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज लोगों ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन के दौरान अपने अपने घरों में दीया,टॉर्च,मोमबत्ती और मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाकर अपनी प्रतिबद्धता दिखा दी है. 130 करोड़ देशवासी, एक ही संकल्प के साथ कृतसंकल्प हैं. हम जल्द ही कोरोना की महामारी से निजात पाएंगे.
लोहरदगा में दीपावली सा दृश्य
झारखंड के खूंटी जिले में लोगों ने इस तरह जलाया दीया
यहां देखें प्रभात खबर का फेसबुक लाइव
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब देशभर के लोगों को 9 बजे 9 मिनट के लिए दीये जलाने की अपील कर रहे थे उस समय उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की थी.
ताली बजवाने और दीये जलवाने से समस्या हल नहीं होगी : राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत में कोरोना की पर्याप्त जांच नहीं हो रही है और ऐसे में लोगों से तालियां बजवाने एवं दीये जलवाने से समस्या का समाधान नहीं होगा. गांधी ने दुनिया के कई प्रमुख देशों और भारत में कोरोना की जांच के आंकड़े से जुड़ा एक ग्राफ साझा करते हुए ट्वीट किया, भारत कोविड-19 से लड़ने के लिए पर्याप्त जांच नहीं कर रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर तंज कसते हुए कहा, लोगों से ताली बजवाने और दीये जलवाने से समस्या हल नहीं होगी.
अफवाहों पर ध्यान न दें : ऊर्जा मंत्रालय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद तरह-तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं कि एक साथ लाइट बंद होने से पावर ग्रिड पर असर पड़ेगा. इन अफवाहों पर ऊर्जा मंत्रालय ने ध्यान नहीं देने की अपील की है. मंत्रालय की ओर से कहा गया कि सोशल मीडिया में जो ग्रिड फेल होने को लेकर बात कही जा रही है वह बिल्कुल अफवाह है. लोगों को इनपर ध्यान नहीं देना चाहिए.
9 बजे, 9 मिनट से पहले ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #9baje9mintues
पीएम मोदी की अपील का असर दिखने लगा है. 9 बजे से पहले ही ट्विटर पर #9baje9mintues ट्रेंड करने लगा. इस हैशटैग के साथ लोग अमेंट्स कर रहे हैं. इस यूजर ने कुछ सुंदर दीये की तसवीर के साथ लिखा, All set for tonight! For our fighters!
उपराष्ट्रपति ने दीप जलाकर कोरोना से उपजे अंधकार को दूर करने की अपील की
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कोरोना के खिलाफ एकजुटता व्यक्त करने के लिये रविवार को रात में दीप जलाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का ध्यान दिलाते हुये रविवार को देशवासियों से कोरोना संकट से उपजी निराशा के अंधकार को मिटाने के लिये आशा के दीप जलाने का आह्वान किया. नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘प्यारे देशवासियों, हम सब एकजुट होकर बहादुरी से कोरोना का मुकाबला कर रहे हैं, इस चुनौती से निपटने में हमें अपने प्रयास को कम नहीं होने देना है. आईये ! हम सब उम्मीद के दीप जलाकर निराशा और शंकाओं को दूर करते रहें और मिलकर काम करने के लिये एकजुट होकर उम्मीद के ज्ञान का प्रकाश करें.
बाबा रामदेव ने भी दीप जलाने की अपील की
योग गुरु बाबा रामदेव ने भी देशवासियों को दीप जलाने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, आइए, रविवार रात 9 बजे #कोरोना योद्धाओं के सम्मान में दीप जलाकर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता जताएं और 135 करोड़ भारतीयों के अभिभावक श्री @narendramodi जी के #कोरोनामुक्त भारत के अभियान को हमसब मिलकर के सफल बनाए.
कोरोना के खिलाफ 5 अप्रैल रात 9 बजे इंडिया में लाइटें बंद, जानिए- पीएम मोदी के इस आह्वान का मूल मंत्र
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दिलाया याद - 'रात नौ बजे नौ मिनट'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोगों को ट्वीट कर याद भी कराया. उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री ने इस संबंध में लोगों को याद दिलाते हुए ट्वीट किया, रात नौ बजे नौ मिनट. मोदी ने शुक्रवार को लोगों से अनुरोध किया था कि वे कोरोना वायरस को हराने में देश के सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन करने के लिए पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों की बत्ती बुझाएं और मोमबत्ती, दीये या मोबाइल फोन की लाइट या टॉर्च जलाएं.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2020
नौ मिनट के लिये लाइट बंद करने से नहीं खराब होंगे घरों के बिजली उपकरण: बिजली मंत्रालय
पीएम मोदी ने रात 9 बजे 9 मिनट तक दीये जलाने की अपील की
लॉकडाउन में रह रहे देशवासियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकजुटता दिखाने के लिए अपने-अपने घरों के बाहर आज रात 9 बजे 9 मिनट तक दीये जलाने की अपील की है.
भारतीय सेना की अपील, दीये जलाने से पहले न करें अल्कोहल युक्त सेनेटाइजर का उपयोग