Weather Update 27 April : रांची सहित झारखंड के कई इलाकों में तेज हवा के साथ तेज बारिश
Weather News Bihar, Uttar Pradesh, Delhi-NCR, Jharkhand Live Update: मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बिहार से लेकर असम तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखा जा रहा है. इस कारण बिहार के अधिकांश जिलों में मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग ने झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों में दो मई तक बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 29 अप्रैल तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा. रुक-रुक कर पूरे राज्य में बारिश होती रहेगी. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Weather News Bihar, Uttar Pradesh, Delhi-NCR, Jharkhand Live Update: मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बिहार से लेकर असम तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखा जा रहा है. इस कारण बिहार के अधिकांश जिलों में मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग ने झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों में दो मई तक बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 29 अप्रैल तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा. रुक-रुक कर पूरे राज्य में बारिश होती रहेगी. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
आगामी दिनों में भी बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. देश के कई हिस्सों में पीछले कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में नमी बनी हुई है. इसलिये विक्षोम के कारण आगामी दिनों में भी बारिश होने की संभावना है.
आज देर रात तक तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश
झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में आज देर रात को तेज हवा चलने के संभावना है. वहीं इन राज्यों के कई हिस्सों में बारिश के साथ वज्रपात हो सकती है. मौसम विभाग ने बारिश के साथ वज्रपात होने की चेतावनी जारी की है. वहीं आज (सोमवार) दिन में झारखंड के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई है.
झारखंड के कई हिस्सों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना
झारखंड के पश्चिमी-सिंहभूम, सराइकेला, खरसावां, खूटी तथा पूर्वी सिंहभूम जिले के कुछ हिस्सों में अगले दो से तीन घंटों के अंदर तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों के कुछ स्थानों पर आंधी के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है. वहीं, बारिश के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है.
आंधी-बारिश को लेकर मौसम विभाग अलर्ट
देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. इस दौरान आंधी-बारिश होने से किसानों का बहुत ही नुकसान हुआ है. लॉकडाउन के कारण अभी गेहूं की फसल की कटायी नहीं हुई है. आंधी बारिश होने के कारण गेहूं की फसल खेतों में नष्ट हो गया. मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक बिहार के अलावा झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में तूफान का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से बिहार के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में स्थित पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, उत्तर-मध्य के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली सहित सात जिलों और उत्तर-पूर्वी बिहार के पूर्णिया, सुपौल, किशनगंज, सहरसा में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया था.
बिहार से असम तक पश्चिमी विक्षोभ का रहेगा प्रभाव
मौसम ने फिर एक बार करवट ली है. देश के कई हिस्सों में आज बारिश हुई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बिहार से लेकर असम तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखा जा रहा है. इस कारण पूरे बिहार, खासकर उत्तरी बिहार के अधिकांश जिलों में अगले 24 घंटे तक बादल छाए रहेंगे. वहीं, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश होने की संभावनाएं है.
झारखंड में तेज हवा के साथ हो रही बारिश, वज्रपात होने की
झारखंड के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश शुरू है. इस दौरान वज्रपात होने की संभावना है. इधर, कुछ देर बाद बिहार और यूपी में भी कुछ देर बाद बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते भी बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आने वाली हवाएं आएंगी. जिसके कारण राज्य में 29 अप्रैल तक कई जिलों में प्री-मानसून बारिश होगी. इसके अलावा राजस्थान में 28 और 29 अप्रैल को मौसम शुष्क रहेगा. यहां कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी के साथ बूंदाबांदी होने की आशंका है. वहीं 30 अप्रैल को कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है.
रांची सहित झारखंड के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के कारण रांची सहित झारखंड के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने इस संबंध में जानकारी दी थी कि झारखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश हो होगी.
यूपी में कुछ देर बाद तेज हवा के साथ शुरू हो सकती है बारिश
यूपी में कुछ देर बाद बारिश होने की संभावना है. यूपी के कुछ इलाकों में आसमान पूरी तरह से बादलों से घिरा हुआ है. वहीं, तेज हवा शुरू है. रविवार को राज्य के मुरादाबाद सहित कई इलाकों में ओले भी पड़े है. मौसम विभाग के अनुसार कल 26 अप्रैल की ही तरह आज 27 अप्रैल को भी पूरे प्रदेश में तेज हवा के साथ बारिश होती रहेगी.
उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल
पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार से देश के कई हिस्सों मौसम ने अपना रूख बदल लिया है. उत्तर प्रेदश के भी कई इलाकों में रविवार से ही बारिश हो रही है. राज्य के मुरादाबाद सहित कई इलाकों में ओले भी पड़ें. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक कल 26 अप्रैल की ही तरह आज 27 अप्रैल को भी पूरे प्रदेश में बारिश होती रहेगी. ये जरूर है कि रविवार के मुकाबले आज सोमवार को बारिश में कमी देखने को मिलेगी.
आंधी-बारिश को ले मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, बिहार के ऊपरी हिस्सों में तूफान का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से बिहार के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, उत्तर-मध्य के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली सहित सात जिलों और उत्तर-पूर्वी बिहार के पूर्णिया, सुपौल, किशनगंज, सहरसा में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया था.
उत्तरखंड में मौसम का हाल
पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश में पहाड़ से लेकर मैदानों तक मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है. देश के कई इलाकों में बारिश हो रही है. इस दौरान उत्तरखांड के दून और मसूरी में भी झमाझम बारिश हुई. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली में दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही. बदरीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में हल्की बर्फबारी हुई है.
उत्तर भारत में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तरी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में कहीं-कहीं आज हल्की बारिश का अनुमान है. यहां तेज हवाओं के साथ बादल छाए रह सकते हैं.
पश्चिम बंगाल में अगले सप्ताह तक हो सकती है बारिश
पश्चिम बंगाल में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही आंधी और बारिश अगले सप्ताह तक जारी रहेगी. पिछले तीन दिनों में कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना समेत राज्य के कई इलाकों में कहीं तेज तो कहीं छिटपुट बारिश हुई है. यह बारिश अगले सप्ताह मंगलवार तक जारी रहने का पूर्वानुमान है. इसकी वजह है बंगाल से सटे अंडमान निकोबार द्वीप समूह में निम्न दबाव का बनना. बुधवार से बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के बनने की भी आशंका है, जिसकी वजह से अगले सप्ताह मौसम मुश्किलें बढ़ा सकता है.
झारखंड में होगी 2 मई तक बारिश
मौसम विभाग ने झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों में दो मई तक बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान लगाया गया है. मध्य प्रदेश और ओड़िशा में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसका असर झारखंड पर भी दिख रहा है. इस कारण पिछले करीब एक सप्ताह से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है.
अगले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, उत्तराखंड, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी तटीय तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं.
तापमान में आयी गिरावट
बिहार में इन दिनों हो रही बारिश की वजह से प्रदेश का उच्चतम तापमान सामान्य से दस डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया. पटना में उच्चतम तापमान 28.2, गया में 29.8,भागलुपर में 28.8 और पूर्णिया में 29.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. पूर्णिया में उच्चतम तापमान सामान्य से केवल चार डिग्री नीचे रहा. रात का तापमान भी प्रदेश में सामान्य से कम चल रहा है़ इस तरह बिहार के मौसम में अप्रत्याशित ठंडक पसरी हुई है.
पूर्वोत्तर भारत में बारिश की आंशका
बीते 24 घंटों में कई राज्यों में तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी देश के कई राज्यों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके बाद 28 और 29 अप्रैल को भी पूर्वोत्तर में भारी बारिश की आशंका है.
बिहार में इन दिनों हो रही बारिश की वजह से प्रदेश का उच्चतम तापमान सामान्य से दस डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया. पटना में उच्चतम तापमान 28.2, गया में 29.8,भागलुपर में 28.8 और पूर्णिया में 29.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. पूर्णिया में उच्चतम तापमान सामान्य से केवल चार डिग्री नीचे रहा. रात का तापमान भी प्रदेश में सामान्य से कम चल रहा है़ इस तरह बिहार के मौसम में अप्रत्याशित ठंडक पसरी हुई है.
बिहार में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
प्रदेश में काल बैशाखी खासकर किसानों के लिए तबाही बनी हुई है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक प्रदेश में 30 अप्रैल तक मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान है़ उत्तरी मध्यप्रदेश और असम में बने कम दबाव के भंवर में फंसे बिहार में ट्रफ लाइन भी गुजर रही है़ यही वजह है कि लाइटनिंग और तबाही वाली बरसात अभी लगातार जारी रहेगी़ में रविवार की 36 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई़ पूरे प्रदेश में 7.30 बजे से 9 बजे तक जबरदस्त लाइटनिंग हुई़ खासतौर पर बादल की गर्जन से लोग खासे भयभीत रहे़
दो मई तक होगी बारिश और ओलावृष्टि
रांची : मौसम विभाग ने झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों में दो मई तक बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान लगाया है. मध्य प्रदेश और ओड़िशा में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसका असर झारखंड पर भी दिख रहा है. इस कारण पिछले करीब एक सप्ताह से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. शनिवार और रविवार को राज्य के कई जिलों में बारिश हुई. संताल परगना के जरमुंडी में सबसे अधिक करीब 29 मिमी बारिश हुई. राजधानी के आसपास के जिलों में भी हल्की बारिश हुई. रांची में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हुई. इससे मौसम सुहाना हो गया है. राजधानी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेसि के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दो मई तक कहीं-कहीं बारिश के साथ-साथ तेज हवा भी चल सकती है.
बिहार : मौसम ने ली करवट
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बिहार से लेकर असम तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखा जा रहा है. इस कारण पूरे बिहार, खासकर उत्तरी बिहार के अधिकांश जिलों में मौसम ने करवट ली है. पटना सहित राज्य के अधिकांश इलाकों में बादल छाए हैं. विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हो रही है. कई जगह आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की भी खबर है.
बिहार में देर रात से ही बिगड़ा मौसम का मिजाज
राजधानी पटना में शनिवार देर रात से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. तापमान गिर गया है. तेज हवाओं के बीच बारिश हो रही है. पटना के आसपास के इलाकों में ओले भी पड़े हैं. वैशाली, सारण, सिवान और गोपालगंज आदि जिलों में बारिश हो रही है. सिवान में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हुई है. मुजफ्फरपुर व भागलपुर में भी बारिश के असर बने हुए है.
बारिश के दौरान वज्रपात से 10 की मौत
बारिश के दौरान वज्रपात से राज्य में अभी तक 10 लोगों की मौत होने की खबर है. भोजपुर के बड़हरा बारिश के दौरान वज्रपात से एक युवती की मौत हो गई. उधर, छपरा के शेरपुर दियारा में वज्रपात से नौ लोगों की मौत होने खबर है.
आंधी-बारिश को ले मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, बिहार के ऊपरी हिस्सों में तूफान का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से बिहार के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, उत्तर-मध्य के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली सहित सात जिलों और उत्तर-पूर्वी बिहार के पूर्णिया, सुपौल, किशनगंज, सहरसा में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया था.
उत्तर प्रदेश : बदला मौसम का मिजाज
उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदल गया है, कई इलाकों में बारिश के असर हैं, पिछले दो तीन दिनों सेही प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो इस समय अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है. इससे इंदौर से लेकर भोपाल तक का हिस्सा इससे प्रभावित हो रहा है. भोपाल से लेकर तमिलनाडु तक द्रोणिका भी बनी हुई है. इन कारणों की वजह से ही बीच-बीच में बादल छा रहे हैं और बरसात हो रही है.
मई में लू के थपेड़े : वहीं, 28 अप्रैल के बाद मौसम में अचानक बदलाव आएगा. मौसम साफ होगा और तेज धूप निकलेगी. इसकी वजह से दिन और रात दोनों के ही तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. मई के पहले हफ्ते आते-आते प्रदेश के कई जिलों में लू के थपेड़े भी झेलने होंगे.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को भी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार यहां मौसम का मिजाज बदल सकता है. पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं की वजह से सोमवार तक यहां बदलाव देखने को मिल सकता है. दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है.
उत्तरखंड में हो रही है बारिश
उत्तराखंड में एक बार भी मौसम का मिजाज बदला है. राजधानी देहरादून समेत कई जगह रविवार सुबह से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई. साथ में ओले भी गिरे. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
देश के अन्य भागो का हाल
अगले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, उत्तराखंड, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी तटीय तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं.
पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, उत्तरी छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.
जम्मू कश्मीर, लद्दाख, दिल्ली, उत्तरी प्रदेश, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की से मध्यम बौछारें गिर सकती हैं.
राजस्थान के कुछ भागों में धूलभरी आँधी के साथ छिटपुट बारिश की भी संभावना है.