Weather Update : झारखंड- बिहार समेत देश के कई हिस्सों में तेज बारिश के आसार

Weather News Bihar, Uttar Pradesh, Delhi-NCR, Jharkhand Live Update: झारखंड और बिहार समेत उत्तर प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में तूफान का क्षेत्र बन रहा है इस कारण झारखंड समेत बिहार के अधिकांश जिलों में मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग ने झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों में दो मई तक बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 29 अप्रैल तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा. रुक-रुक कर पूरे राज्य में बारिश होती रहेगी. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Pritish Sahay | April 28, 2020 10:22 PM

मुख्य बातें

Weather News Bihar, Uttar Pradesh, Delhi-NCR, Jharkhand Live Update: झारखंड और बिहार समेत उत्तर प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में तूफान का क्षेत्र बन रहा है इस कारण झारखंड समेत बिहार के अधिकांश जिलों में मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग ने झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों में दो मई तक बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 29 अप्रैल तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा. रुक-रुक कर पूरे राज्य में बारिश होती रहेगी. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर दिखा रांची और आस-पास के क्षेत्रों में

रांची सहित आसपास के इलाकों में मंगलवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहे. मौसम विभाग के निदेशक डॉ. एसडी कोटाल ने बताया कि फिलहाल बांग्लादेश व आसपास के क्षेत्रों में समुद्रतल से ऊपर 3.1 व 5.8 किमी. को बीच साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर है.

बलिया में हो रही है बारिश

पूर्वांचल में मौसम का रुख इन दिनों बदला हुआ है, बादलों की पर्याप्‍त आवाजाही भी है और सर्द गर्म का दौर भी जारी है. मौसम का यह रुख सेहत और किसानी के लिहाज से उचित नहीं है. खबर आ रही है कि बलिया में जोरदार बारिश हो रही है. बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.

दिल्ली के आस-पास के इलाके में गर्मी से मिल सकती है राहत

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते शाम राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. शनिवार और रविवार की तरह सोमवार को भी मौसम राहत भरा ही रहा. इससे अधिकतम ही नहीं, न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. ऐसे में मंगलवार को भी गर्मी के तेवर ढीले ही रहने के आसार हैं.

एक मई तक रांची के आस पास के इलाके में हो सकती है बारिश

मौसम पूर्वानुमान के तहत 28 अप्रैल से एक मई तक रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है. दो व तीन मई को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज वाले बादल बनने की संभावना है.

मौसम विभाग ने जारी अलर्ट

झारखंड के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश शुरू है. इस दौरान वज्रपात होने की संभावना है. मौसम विभाग ने पलामू, चतरा, हजीरूबाग, कोडरमा, देवघर, दुमका तथा रांची के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में गरज के साथ बारिश की संभावना जतायी है. इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ ओले भी पड़ सकते हैं.

दिल्ली के तापमान में आयी गिरावट 

आठ साल में पहली बार हुआ है कि अप्रैल महीने के 27 दिन बीत जाने के बाद भी 40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान एक दिन ही दर्ज हुआ है. पिछले वर्ष अप्रैल के महीने में तापमान आठ दिन 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा था.

तमिलनाडु और तेलंगाना में बारिश

अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कहीं कहीं तेज बारिश के भी आसार हैं.

अगले 24 घंटे में इन राज्यों में हो सकती है बारिश

अगले 24 घंटों के दौरान केरल तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तरी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर तेज़ बौछारें गिर सकती हैं.

अगले तीन दिन और बारिश होने की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के क्षेत्रीय निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि अगले चार दिन और बारिश के आसार हैं. यह प्री मानसून की बारिश है. लाइटनिंग से लोगों को सावधान रहना चाहिए. कहीं भारी तो कहीं मध्यम बारिश के साथ लाइटनिंग के आसार अभी बने हुए हैं.

पूर्वोत्‍तर में बारिश की आंशका 

बीते 24 घंटों में कई राज्‍यों में तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी देश के कई राज्‍यों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके बाद 28 और 29 अप्रैल को भी पूर्वोत्‍तर में भारी बारिश की आशंका है.

तापमान में आयी गिरावट 

बिहार और यूपी में बादल छाया हुआ है, जिस कारण आज तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. यूपी के भी कुछ इलाकों में बादल लगी है. वहीं, तेज हवा चल रही है. यूपी की राजधानी लखनऊ में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

बिहार में आज भी बारिश की संभावना

पटना सहित समूचे प्रदेश में मंगलवार को भी बारिश होने की संभावना है. सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई. हालांकि, राजधानी में आज बारिश नहीं हुई. हालांकि, अपराह्न तीन बजे से बादल फिर छा गये. इससे पटना में दिन का तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 31.6 पर आ गया. रात के तापमान में गिरावट अभी दर्ज नहीं हुई है.

झारखंड : बारिश से राहत नहीं

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में झारखंड में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. झारखंड के पश्चिमी-सिंहभूम, सराइकेला, खरसावां, खूटी तथा पूर्वी सिंहभूम जिले के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है. वहीं, बारिश के साथ वज्रपात भी होने की संभावना जताई है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में नमी बनी हुई है. इसलिये विक्षोम के कारण आगामी दिनों में भी बारिश होने की संभावना है.

बिहार : मध्यम बारिश की संभावना

बिहार में मंगलवार व बुधवार को अच्छी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार एवं बुधवार को बारिश के बाद तापमान में गिरावट होने की संभावना है. सोमवार को धूप और बादल का खेल दिनभर चलता रहा. इसके कारण किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फसल की तैयारी में मौसम बाधा बना है. देर शाम भी आकाश में घने बादल छाये रहे एवं मंद मंद ठंडी हवा चलने से मौसम सुहाना रहा. सोमवार को आसपास का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी की मात्रा 93 प्रतिशत रही. 6.8 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्वा हवा चली.

आंधी-बारिश को लेकर मौसम विभाग अलर्ट

झारखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार के ऊपरी हिस्सों में तूफान का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से बिहार के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में स्थित पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, उत्तर-मध्य के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली सहित सात जिलों और उत्तर-पूर्वी बिहार के पूर्णिया, सुपौल, किशनगंज, सहरसा में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया था.

यूपी में 30 अप्रैल से बारिश का अनुमान

28 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में मौसम कुछ साफ रहेगा. एक-दो जिलों में हल्की बारिश की गुंजाइश हो सकती है. इसी तरह 29 अप्रैल को भी मौसम ज्यादातर जिलों में खुला ही रहेगा. 30 अप्रैल को फिर से पूरे प्रदेश में बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश होगी.

मई के पहले सप्ताह फिर से बिगड़ेगा मौसम

1 मई को पूर्वी यूपी के जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा. इसी तरह 2 मई को इस बात की काफी संभावना है कि पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. लेकिन, 3, 4 और 5 मई को फिर से मौसम बिगड़ जायेगा. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना जताई गयी है.

पंजाब में मौसम का मिजाज

पंजाब में मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी जारी की है. विभाग ने राज्य के अमृतसर, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब समेत कई जिलों में गरज के साथ बारिश होने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version