LK Advani : लाल कृष्ण आडवाणी अस्पताल में भर्ती, जानें कैसी है सेहत

LK Advani : वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी अस्पताल में भर्ती हैं. जानें उनकी सेहत का अपडेट.

By Amitabh Kumar | December 14, 2024 10:57 AM

LK Advani : वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी में लगी हुई है. 96 वर्षीय आडवाणी डॉ. सिंह न्यूरोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में हैं. देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री को दो दिन पहले अस्पताल लाया गया था. उन्हें इस साल की शुरुआत में भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके अस्पताल में भर्ती होने का कारण अभी तक नहीं बताया गया है.

लाल कृष्ण आडवाणी का राजनीतिक सफर

8 नवंबर 1927 को लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म कराची में हुआ. वे 14 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्य बन गए थे. 1947 में विभाजन के बाद, वे और उनका परिवार भारत आ गया. 1951 में, आडवाणी श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा स्थापित भारतीय जनसंघ में शामिल हो गए. उन्होंने 1970 में राज्यसभा में इंट्री ली. दो साल बाद पार्टी के अध्यक्ष चुने गए. 1975 के आपातकाल के दौरान, आडवाणी और उनके सहयोगी अटल बिहारी वाजपेयी को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Read Also : LK Advani : हिंदुत्व का झंडा बुलंद करने वाले नेता, जिन्होंने सोमनाथ से अयोध्या तक निकाली थी राम रथयात्रा

1977 में जब मोरारजी देसाई के नेतृत्व में जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई, तो उस वक्त आडवाणी को सूचना एवं प्रसारण मंत्री नियुक्त किया गया था. 1980 में, उन्होंने बीजेपी की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 1984 के आम चुनाव में मात्र दो सीटों से बीजेपी को 1990 के दशक में राष्ट्रीय ताकत बनाने के लिए आडवाणी को खास योगदान रहा. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की वकालत करते हुए राम जन्मभूमि आंदोलन में उनके नेतृत्व ने बीजेपी की राजनीतिक किस्मत को काफी हद तक बढ़ाया.

Next Article

Exit mobile version